Call Recording कैसे करें किसी भी मोबाइल में (2 तरीक़े)

आज के समय में कॉल रिकॉर्डिंग करना इतना ज्यादा आसान और स्वभाविक हो चुका है कि हर कोई कॉल को रिकॉर्ड कर लेता है। और लगभग सभी स्मार्टफ़ोन में आपको पहले से ही Call Recording करने का ऑप्शन मिलता है। अगर आपको कॉल रिकॉर्ड करना नहीं आता है तो इस पोस्ट में मैंने 2 आसान तरीक़े बताये हैं जिससे आप अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड कर पाओगे।

कुछ एंड्राइड फ़ोन में कंपनी की तरफ़ से कॉल रिकॉर्ड करने का फीचर नहीं दिया होता है तो एसे में आप थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डर ऐप की मदद से अपने फ़ोन में भी सभी इनकमिंग और आउटगोइंग और Unknown या फिर Saved किसी भी नंबर पर ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड कर सकते हो। 

Call Recording कैसे करें? (फ़ोन डिफ़ॉल्ट फीचर से)

अगर आप सैमसंग का फ़ोन इस्तेमाल करते हो तो उसमे ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड होती है जिसको आप Dialer > Settings > Record Calls में जाकर ऑन कर सकते हो। किसी दूसरे कंपनी के फ़ोन जिसमे गूगल का डायलर दिया हो उसमे आप नीचे बताये हुए तरीक़े से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हो।

1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में Phone (डायलर) ऐप को ओपन करें।

2. अब यहां पर किसी का भी नंबर डायल करके उसको कॉल करें। अब जैसे ही सामने वाला व्यक्ति कॉल को उठा लेगा उसके बाद फिर “More” पर टैप करें।

3. फिर इसके बाद अब Record बटन पर क्लिक करें। इसके बाद सामने वाले व्यक्ति की कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जायेगी।

4. अब जब भी आपको कॉल रिकॉर्डिंग को रोकना हो तो Stop Recording पर क्लिक करें। या फिर कॉल कट होने पर भी ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी और आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी।

5. अब इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग को आप अगर सुनना चाहते हैं तो पहले Phone (डायलर) ऐप ओपन करें।

6. उसके बाद Recents पर क्लिक करें। अब यहां जिस भी नंबर की कॉल को आपने रिकॉर्ड किया है उसके उपर टैप करें।

7. अब यहां Play पर क्लिक करके उस कॉल रिकॉर्डिंग को आप सुन सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे यहां से Delete या Share भी कर सकते हैं।

नोट: कुछ स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग File Manager > Phone Storage > Music > Recording नामक फोल्डर में सेव होती है। तो आप वहां जाकर भी कॉल रिकॉर्डिंग को सुन, डिलीट, शेयर इत्यादि कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

यह भी पढ़ें: कॉल डिटेल कैसे निकालें?

थर्ड पार्टी ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

अगर आपके फ़ोन में कंपनी की तरफ़ से कॉल रिकॉर्डिंग करने का फीचर नहीं दिया गया है तो आप थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डर ऐप का इस्तेमाल करके भी अपने फ़ोन में किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हो।

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में All Call Recorder नामक ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड एवं इंस्टॉल करें।

Download All Call Recorder

2. अब इसके बाद ऐप को ओपन करें और Grant Permission पर क्लिक करें। फिर Allow पर टैप करें और सभी तरह की परमिशन जैसे Contacts, Record इत्यादि को एलाऊ करें।

3. अब एक पॉप अप आयेगा जिसमें OK पर टैप करें। फिर उसके बाद ऐप बैकग्राउंड में चलने के लिए परमिशन मांगेगी तो Allow पर क्लिक करें।

4. इसके बाद यह ऐप ऑटोमेटिक आपकी सभी कॉल (आउटगोइंग तथा इनकमिंग) को रिकॉर्ड कर पायेगी।

5. इसके बाद फिर से एक बार OK पर क्लिक करें। अब आप फोन सेटिंग में रेडायरेक्ट हो जाओगे।

6. यहां पर नीचे स्क्रॉल करें और Downloaded Apps में “Auto Call Recorder App Connector” पर क्लिक करें।

7. अब फिर Auto Call Recorder App Connector के टूगल को इनेबल करें।

8. उसके बाद फिर Allow पर टैप करें। जिसके बाद इस ऐप को कॉल रिकॉर्डिंग का पूरा कंट्रोल मिल जाएगा।

9. अब आप PIN प्रोटेक्शन भी लगा सकते हो जिसके बाद कोई अन्य आपकी कॉल रिकॉर्डिंग को नहीं देख या सुन पायेगा, वरना Cancel पर क्लिक करें।

10. अब जब भी आप कोई कॉल करोगे या आपको कोई भी कॉल आयेगी तो वह ऑटोमेटिक रिकॉर्ड हो जायेगी और इसी ऐप के अंदर सेव हो जायेगी।

11. आप इस रिकॉर्डिंग ऐप के अंदर ही रिकॉर्ड हुई कॉल्स को Play, Share इत्यादि भी कर सकते हैं।

वहीं अगर आपको कोई कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट करनी है तो इस रिकॉर्डिंग पर लॉन्ग प्रेस करके डिलीट करें।

यह भी पढ़ें: डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?

कॉल रिकॉर्ड करने के लिए बेस्ट ऐप्स

बैसे तो All Call Recorder ऐप काफ़ी अच्छे से काम करता है मैंने ख़ुद इस्तेमाल किया है, लेकिन फिर भी अगर आपको इस एप्लीकेशन से कॉल रिकॉर्डिंग करने में कोई परेशानी आती है तो और भी बहुत से अच्छे कॉल रिकॉर्डिंग ऐप मौजूद हैं जिनको आप ट्राय कर सकते हो।

Call Recording बंद कैसे करें?

अगर आप थर्ड पार्टी ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग करते हो तो उसको बंद करने के लिए आप उस ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हो। लेकिन अगर आप फ़ोन डिफ़ॉल्ट फीचर से कॉल रिकॉर्डिंग करते हो तो नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके उसको बंद कर सकते हो।

1. अगर आप किसी भी अंजान फोन नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग को हमेशा के लिए बंद करना चाहते हैं तो पहले Phone (डायलर) ऐप में जाएं।

2. उसके बाद Three Dots पर टैप करके Settings में जाएं।

3. अब इसके बाद Call Recording पर टैप करें। फिर Automatically record unknown numbers को डिसेबल करें।

अब आपके फ़ोन में Unknown या फिर Saved किसी भी नंबर पर ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड नहीं होगी। कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको मैनुअली Record बटन पर क्लिक करना पड़ेगा कॉलिंग के दौरान।

नोट: अगर आप सैमसंग का फ़ोन इस्तेमाल करते हो या आपके फ़ोन में गूगल का डायलर नहीं है तो डिफ़ॉल्ट कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करने के लिए आपको डायलर की सेटिंग में आने के बाद Record Calls का ऑप्शन मिलेगा उसमे Auto Record Calls के फीचर को ऑफ कर देना है।

अगर अभी आपको अपनी कॉल रिकॉर्ड करने में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here