फोन में आने वाला गंदा वीडियो कैसे बंद करें? (5 तरीक़े)

स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम अपने मनोरंजन तथा अन्य कई कामों के लिए करते हैं। परंतु कई बार फोन चलाते वक्त फोन में गंदा (Adult) एवं अनचाहे वीडियो (Inappropriate Videos) आ जाते हैं। जिसकी वजह से काफी अजीब लगता है। साथ ही अगर आपका कोई बच्चा फोन चला रहा हो तो यह तो काफी खराब चीज है।

छोटे बच्चों की सेफ्टी के लिए तुरंत आपको इस तरह के वीडियोस को बंद कर देना चाहिए। आज इस पोस्ट में मैं आपको गंदे वीडियो को बंद करने के 5 तरीक़े बताऊँगा जिससे आप अपने फोन में इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक तथा क्रोम ब्राउजर के गंदे वीडियो को भी बंद कर पाओगे।

फोन में गंदे वीडियो क्यूं आते हैं?

फोन में गंदा वीडियो आने के कई कारण होते हैं। जिनमें सबसे बड़ा कारण है की अगर आप उदाहरण के लिए YouTube पर वीडियो देखते हैं लेकिन अगर गलती से आपने कोई गंदा या 18+ कंटेंट देख लिया। तो फिर उसके बाद YouTube आपको उसी से संबंधित वीडियो रिकमेंड करने लगता है। साथ ही अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर भी ऐसा ही होता है।

यूट्यूब पर गंदे वीडियो कैसे बंद करें? 

1. सबसे पहले अपने फोन में YouTube एप्लीकेशन को ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में नीचे की तरफ दिए You चैनल आइकॉन पर क्लिक करें। उसके बाद उपर की तरफ दिए Setting आइकॉन पर टैप करें।

3. अब यहां सामने ही General पर क्लिक करें। फिर उसके बाद स्क्रॉल करें तथा यहां Restricted Mode के टॉगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें।

नोट: अब Restricted Mode इनेबल होने के बाद कोई भी गंदा वीडियो यूट्यूब पर आपको नहीं दिखेगा और न ही यूट्यूब ऐप उसे रिकमेंड करेगा। साथ ही अब आप किसी भी वीडियो या यूट्यूब शॉर्ट्स के कमेंट न ही देख पाओगे और न ही कमेंट कर सकते हैं।

4. अब अगर कोई ऐसा चैनल है जोकि गंदे वीडियो पोस्ट करता है तो उसके वीडियो के आगे दिए गए Three Dots पर टैप करें।

5. उसके बाद Don’t Recommend This Channel पर क्लिक करें।

6. वहीं अगर आप किसी एक चैनल को ब्लॉक करना चाहते हैं तो Three Dots पर क्लिक करने के बाद Report पर टैप करें।

7. अब कोई कारण सेलेक्ट करें की आप क्यों चैनल को रिपोर्ट कर रहे हैं और फिर Report पर टैप करें।

8. अब आपके द्वारा वह चैनल रिपोर्ट भी हो चुका है और आपको उस चैनल की तरफ से कोई भी वीडियो यूट्यूब द्वारा सजेस्ट नहीं की जाएगी।

नोट: अगर आप किसी गंदे चैनल की नोटिफिकेशन भी बंद करना चाहते हैं तो उसे Unsubscribe करें। इससे फिर अगर वह चैनल कोई भी वीडियो पोस्ट करता है तो उसकी कोई भी नोटिफिकेशन आपके फोन में नहीं आयेगी।

यह भी पढ़ें: मोबाइल में आने वाले फालतू के नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?

फ़ेसबुक पर गंदे वीडियो कैसे बंद करें? 

1. सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ आइए गए Three Lines पर टैप करें।

3. फिर इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा Setting & Privacy > Settings पर क्लिक करें।

4. अब नीचे स्क्रॉल करें तथा Preference वाले सेक्शन में Browser पर क्लिक करें। अब इसके बाद Clear पर टैप करें।

5. फिर अब Clear पर क्लिक करके अपनी सभी ब्राउजर एक्टिविटी को क्लियर करें ताकि फिर से आपकी ब्राउजर हिस्ट्री के आधार पर फेसबुक आपको गंदे वीडियो रिकमेंड न करें।

6. अब वापिस से प्रेफरेंस में आए तथा यहां Feed पर क्लिक करें। इसके बाद नीचे की तरफ दिए गए Reduce बटन पर क्लिक करें।

7. अब इसके बाद Sensitive Content पर क्लिक करें। फिर इसे Reduce more सेलेक्ट करें तथा OK बटन पर टैप करें।

8. अब जो भी पेज गंदा वीडियो अपलोड करता है सबसे पहले उस पेज पर जाएं। उसके बाद Three Dots पर टैप करें। फिर अब इसके बाद Block पर क्लिक करें।

9. अब एक बार फिर से Block बटन दबाएं तथा वह पेज ब्लॉक हो जाएगा।

अब आपको फेसबुक पर किसी भी तरह का सेंसटिव कंटेंट अर्थात गंदी वीडियो नहीं दिखेगी।

नोट: ध्यान रखें कि यह सेटिंग करने के बाद किसी भी तरह का गंदा कॉन्टेंट अगर आता है तो उसे न देखें। साथ ही उस पेज को ब्लॉक व रिपोर्ट करें। वरना फेसबुक आपको फिर से उसी तरह की वीडियो रिकमेंड करने लगेगा।

यह भी पढ़ें: मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें?

इंस्टाग्राम पर गंदा वीडियो कैसे बंद करें? 

1. सबसे पहले स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और प्रोफाइल में जाएं। उसके बाद अब उपर की तरफ दिए गए थ्री लाइन्स पर क्लिक करें।

3. अब थोड़ा नीचे की ओर स्क्रॉल करें तथा फिर Suggested Content पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Sensitive Content पर क्लिक करें।

4. अब यहां आपको यह सेलेक्ट करना है कि आप कितना सेंसटिव कंटेंट देखना चाहते हैं! तो Less पर टैप करें ताकि आपको कम से कम गंदे वीडियो दिखाई दें।

5. फिर इसके बाद एक पॉप अप आयेगा जिसमें Confirm पर क्लिक करें।

6. साथ ही अगर कोई ऐसा पर्टिकुलर इंस्टाग्राम यूजर है जोकि गंदे वीडियो पोस्ट करता है तो सबसे पहले उसकी प्रोफाइल में जाएं।

7. उसके बाद Three Dots पर टैप करें। फिर उसके बाद लाल रंग के Block बटन पर क्लिक करें।

8. अब फिर से एक बार Block पर क्लिक करके उस यूजर को ब्लॉक करें।

इस तरह से आपको इंस्टाग्राम पर आने वाले गंदे वीडियो अब बिल्कुल भी दिखाई नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें: Instagram Hide कैसे करें?

क्रोम ब्राउजर पर गंदा वीडियो कैसे बंद करें? 

नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने क्रोम ब्राउज़र में सेफ ब्राउज़िंग को इनेबल कर सकते हो। इसका फ़ायदा यह है कि जब भी आप किसी स्कैम वेबसाइट, मैलवेयर या ग़लत वेबसाइट पर आप जाओगे तो क्रोम ब्राउज़र पहले ही आपको चेताबनी दे देगा।

1. सबसे पहले Chrome ब्राउजर को ओपन करें।

2. उसके बाद राइट साइड में दिए गए Three Dots पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Settings पर क्लिक करके ब्राउजर की सेटिंग्स में जाएं।

3. अब फिर इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा Privacy & Settings में जाएं। इसके बाद फिर से स्क्रॉल करें और Safe Browsing पर क्लिक करें।

4. इसके बाद यहां Enhanced Protection को सेलेक्ट करें।

क्रोम ब्राउज़र पर हम गलती से वेबसाइट के नोटिफिकेशन को अलाउ कर देते हैं। जिससे काफ़ी बार बहुत से गंदे नोटिफिकेशन क्रोम ब्राउज़र हमे भेजता रहता है। अनचाहे नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गंदा वीडियो बंद कैसे करें?

अगर आप चाहते हो कि आपके बच्चो के फ़ोन में किसी भी तरह का कोई गंदा कंटेंट ना आये तो आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके उनके फ़ोन में पैरेंट कंट्रोल सेटअप कर सकते हो। जिससे उनके फ़ोन में 18+ कंटेंट नहीं दिखेगा और साथ ही आप अपने फ़ोन से उनके एक्टिविटी पर नज़र भी रख पाओगे।

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Settings में जाएं।

2. अब इसके बाद स्क्रॉल करें तथा Google पर टैप करें। इसके बाद राइट साइड में दिए गए All Services पर क्लिक करें।

नोट: अगर आपके फोन में सामने ही Google ऑप्शन नहीं आता है! तो आप सर्च बॉक्स में Google सर्च करके भी इस ऑप्शन पर जा सकते हैं।

3. इसके बाद अब Kids & Family पर टैप करें। फिर इसके बाद Parental Controls पर क्लिक करें।

4. फिर इसके बाद अब आप Get Started पर क्लिक करें। फिर अब आपके डिवाइस को कौन यूज करेगा तो यहां Child or Teen सेलेक्ट करें।

5. अब इसके बाद आप Next पर टैप करें। फिर उसके बाद यहां से आप अपने बच्चे का गूगल अकाउंट सेलेक्ट करें या फिर आप अपना ही गूगल आईडी भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

नोट: ध्यान रखें की जो भी गूगल आईडी आप यहां से सेलेक्ट करोगे वही फोन में रहेगी तथा कोई भी गंदा वीडियो फोन पर नहीं आयेगा। लेकिन साथ ही आपके फोन में मोजूद बाकी गूगल अकाउंट ऑटोमेटिक साइन आउट हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें: कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालें?

iPhone में गंदे वीडियो बंद कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं।

2. अब इसके बाद यहां स्क्रॉल करें तथा Screen Time को सेलेक्ट करें। अब रिस्ट्रिक्शन वाले सेक्शन में Content & Privacy Restriction पर क्लिक करें।

3. अब यहां Store, Web, Siri & Games Center Content पर क्लिक करें। उसके बाद यहां Web Content में जाएं।

4. अब यहां Limit Adult Websites को सेलेक्ट करें। साथ ही Never Allow में उस वेबसाइट का URL डालें। जिनका कंटेंट आपको पसंद नहीं है या उन पर आपको गंदा वीडियो दिखाई देता है।

इस तरह से अब आपके आईफोन में गंदे वीडियो दिखाई नहीं देंगे।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here