इंस्टाग्राम का प्रयोग आजकल दिन प्रतिदिन तेजी से बड़ रहा है। साथ ही इंस्टाग्राम पर अपने फोटो, रील, वीडियो इत्यादि शेयर करना भी काफी स्वाभाविक हो चुका है। लेकिन इसकी वजह से कई लोगों की तस्वीरों का कई लोग गलत फायदा उठा लेते हैं। कई बार तो उन्हीं तस्वीरों के माध्यम से हमारा नकली अकाउंट भी बन जाता है।
लेकिन इसके लिए ही इंस्टाग्राम अपने अकाउंट को प्राइवेट करने का एक फीचर देता है। जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सिर्फ उन्हीं फॉलोअर को दिखा सकते हैं जिनकी फॉलोअर रिक्वेस्ट आपने एक्सेप्ट की है। आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट प्राइवेट कैसे करें?
इस लेख में:
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें? (इंस्टाग्राम ऐप से)
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को ओपन करें।
2. अब इसके बाद पहले राइट साइड में नीचे दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ थ्री होरिजोंटल लाइन्स पर टैप करें।
4. अब फिर नीचे स्क्रॉल करें तथा उसके बाद Account Privacy पर क्लिक करें।
5. अब इसके बाद Private Account वाले टुगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें।
6. फिर अब इसके बाद एक पॉप शो होगा, जिसमें आप Switch to Private पर क्लिक करें।
अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हो चुका है।
आप लैपटॉप पर या इंस्टाग्राम वेबसाइट के माध्यम से भी अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हो।
यह भी पढ़ें: Instagram Hide कैसे करें?
लैपटॉप पर इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें?
1. सबसे पहले अपने PC में किसी भी ब्राउजर से Instagram.com की वेबसाइट पर जाएं।
2. अब इसके बाद अपना Username डालें। फिर अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड डालें ओर Login पर क्लिक करके अकाउंट को लॉगिन करें।
3. फिर इसके बाद अब प्रोफाइल आइकन पर टैप करें जिससे आप अपनी प्रोफाइल में चले जायेंगे। फिर इसके बाद अब Setting आइकन पर क्लिक करें।
4. अब सामने ही आपको Private Account का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर अब इसको क्लिक करके इनेबल करें। इसके बाद Switch to Private वाले बटन को दबाएं।
अब आपका अकाउंट प्राइवेट हो चुका है।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?
इंस्टाग्राम पर बिज़नेस अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें?
नोट: इंस्टाग्राम पर आप किसी भी तरह से बिजनेस अकाउंट को प्राइवेट नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बिजनेस/प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट को Personal Account में कन्वर्ट करना होगा।
1. सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
2. इसके बाद अब राइट साइड में दिए Profile Icon पर टैप करें। फिर अब Three Lines पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अब स्क्रॉल करें तथा Creator tools and controls पर क्लिक करें। फिर इसके बाद अब आप Switch account type पर टैप करें।
4. अब आपको switch to personal account पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एक पॉप अप शो होगा इसमें switch to personal account पर क्लिक करें।
5. अब फिर वापिस इंस्टाग्राम के सेटिंग पेज पर आएं। उसके बाद फिर Account Privacy पर टैप करें। फिर यहां Private Account को इनेबल करें।
6. अब Switch to private पर क्लिक करके आपका बिजनेस इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हो चुका है।
इस तरह आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हो। अपने अकाउंट को वापस पब्लिक करने के लिए आपको इन्ही स्टेप्स को फॉलो करना है और प्राइवेट अकाउंट के सामने बने टॉगल को ऑफ कर देना है।
यह भी पढ़ें: App Hide कैसे करें?
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के फायदे
- इससे आपकी प्रोफाइल की सिक्योरिटी भी बड़ जाती है क्योंकि कोई भी व्यक्ति जो आपको फॉलो नहीं करता है वह आपकी पोस्ट नहीं देख पायेगा।
- साथ ही आप किन लोगों को फॉलो करते हैं तथा आपके फॉलोअर्स लिस्ट भी पब्लिकली नहीं देख सकते हैं।
- प्राइवेट अकाउंट के माध्यम से आप अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन को सिर्फ अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर पाओगे। जिसकी वजह से आपकी निजी जानकारी का ग़लत इस्तेमाल नहीं होगा।
संबंधित प्रश्न
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट किए बिना आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को नहीं छुपा सकते हैं। क्योंकि एक पब्लिक/बिजनेस इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स हर कोई देख सकता है। हालांकि आप किसी पर्टिकुलर फॉलोअर्स को ब्लॉक अवश्य कर सकते हैं।
आप बिजनेस या पब्लिक अकाउंट से प्राइवेट पोस्ट नहीं कर सकते हैं। हालांकि आप अपनी किसी चुनिंदा पोस्ट को Archive कर सकते हैं। जिसके बाद वह आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिखाई नहीं देगी। साथ ही आप अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ भी पोस्ट को शेयर का कर सकते हैं। फिर वह पोस्ट आपके Close Friends लिस्ट के यूजर्स के अलावा किसी को नहीं दिखेगी।