गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं? (आसान तरीक़ा)

प्ले स्टोर की आईडी बनाना बहुत ही आसान कार्य है। अगर अपने एक नया फ़ोन लिए है या फिर पुराने फ़ोन में ही एक नया प्ले स्टोर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैंने स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस आसान शब्दों में बतायी है। प्ले स्टोर की आईडी बनाने के बहुत से फायदे हैं, जैसे की गेम या एप्लीकेशन डाउनलोड करना, यूट्यूब और अन्य गूगल सेवाओं का इस्तेमाल करना। आईए जानते हैं कि आसानी से अपनी गूगल प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं?

नोट: यदि आपके मोबाइल में पहले से एक प्ले स्टोर आईडी है और आप एक नई आईडी बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए मोबाइल में प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करके अपने प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर क्लिक करें। और फिर अपने अकाउंट के सामने डाउन एरो बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Add Another Account विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ऐप ओपन करें और फिर Sign In बटन पर क्लिक करें।

2: अब नीचे क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें और फिर पॉप अप में For My Personal Use पर क्लिक करें। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

3: अब पहले बॉक्स में अपना प्रथम नाम तथा दूसरे बॉक्स में अंतिम नाम दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

4: इसके बाद डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म की तारीख़) एंटर करें और फिर जेंडर बटन पर क्लिक करके अगर आप लड़के हैं तो Male, लड़की हैं तो Female सेलेक्ट करे और फिर से नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

5: इसके बाद अपनी प्ले स्टोर आईडी के लिए यूजरनेम या जीमेल ऐड्रेस दर्ज करें। यही जीमेल एड्रेस आपकी प्ले स्टोर की आईडी को दर्शाता है।

एक जीमेल एड्रेस से दो प्ले स्टोर अकाउंट नहीं बन सकते, इसलिए आपको यहाँ अपना कोई यूनिक नाम ही डालना होगा जिस नाम से किसी का भी प्ले स्टोर अकाउंट ना बना हुआ हो। आप अपने नाम के आगे नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हो जैसे sanjeev354 इस तरह से।

6: इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें फिर अपनी प्ले स्टोर आईडी के लिए एक पासवर्ड सेट करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

7: अब कुछ समय इंतजार करें। आपकी प्ले स्टोर आईडी क्रिएट हो रही है। अब अपना अकाउंट रिव्यू करें और फिर नीचे दिख रहे नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

8: अब प्राइवेसी एंड टर्म्स पेज को नीचे स्क्रॉल डाउन करें और I Agree बटन पर क्लिक करें।

9: आपकी प्ले स्टोर आईडी क्रिएट हो गई है। आप अपनी आईडी को देखने के लिए ऊपर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

यहां पर आप अपनी प्ले स्टोर आईडी को देख सकते हैं।

इस तरह बहुत ही आसानी से आप अपनी एक या एक से अधिक प्ले स्टोर आईडी बना सकते हो। और प्ले स्टोर से कोई भी ऐप या गेम डाउनलोड कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?

प्ले स्टोर की आईडी को लॉगआउट कैसे करें?

प्ले स्टोर की आईडी प्ले स्टोर एप्लीकेशन के द्वारा लॉगआउट नहीं की जा सकती है। इसे लॉगआउट करने के लिए आपको अपनी सेटिंग्स में जाकर गूगल अकाउंट को रिमूव करना पड़ेगा।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं। अब आप पासवर्ड्स एंड अकाउंट्स ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। यहां पर आप अपने डिवाइस में अवेलेबल सभी अकाउंट्स को देख सकते हैं।

हो सकता है आपके फ़ोन में यह ऑप्शन थोड़ा अलग नाम से हो तो आप सेटिंग में “Accounts” या “Google” में भी जा सकते हो और वहाँ से अपना जीमेल आईडी सेलेक्ट कर सकते हो।

2: अब जिस भी प्ले स्टोर आईडी को लॉगआउट करना है उस जीमेल एड्रेस या गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।

3: अब नीचे दिख रहे रिमूव अकाउंट ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद पॉप अप स्क्रीन में रिमूव अकाउंट पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल डिवाइस से यह गूगल अकाउंट रिमूव हो गया है। इसका मतलब यह है कि आपकी प्ले स्टोर आईडी लॉगआउट हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: ऐप्स अपडेट कैसे करें?

प्ले स्टोर आईडी बनाने से क्या फायदे हैं?

प्ले स्टोर आईडी बनाने का मतलब है कि आप अपने लिए एक गूगल अकाउंट क्रिएट कर रहे हैं। इसका यह अर्थ है कि एक प्ले स्टोर आईडी बनाकर आप गूगल की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्ले स्टोर आईडी बनाने से आपको बहुत से फायदे मिलते हैं जैसे;

1. ऐप्स और गेम्स डाउनलोड करना: प्ले स्टोर आईडी के इस्तेमाल से आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस में विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन और गेम्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन तथा गेम्स आमतौर पर फ्री ऑफ कास्ट होते हैं।

2. अपडेट्स: प्ले स्टोर आईडी का इस्तेमाल करके आप इंस्टॉल किए गए एप्लीकेशंस के नए-नए अपडेट बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और अपडेटेड एप्लीकेशंस तथा मोबाइल गेम्स का मजा उठा सकते हैं।

3. डिजिटल शॉपिंग: प्ले स्टोर आईडी का इस्तेमाल करके आप पेड एप्लीकेशंस, गेम्स, मूवी या कोई अन्य डिजिटल सामान अपनी आईडी के जरिए खरीद सकते हैं। इसी के साथ साथ आप प्ले स्टोर आईडी के माध्यम से in app purchases भी कर सकते हैं, जिससे आप गेम्स में पेड (Paid) सामग्री जैसे कि बंदूक, कपड़े इत्यादि खरीद सकते हैं।

4. YouTube और अन्य Google Services: अपनी प्ले स्टोर आईडी का इस्तेमाल करके आप यूट्यूब एप्लीकेशन का फ्री ऑफ़ कॉस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। प्ले स्टोर आईडी का इस्तेमाल करके बहुत से अन्य गूगल सेवाएं जैसे की गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज, गूगल मैप्स इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना प्ले स्टोर आईडी के यह कोई भी कार्य संभव नहीं है।

5. खुद की एप्लीकेशन: प्ले स्टोर आईडी की मदद से अपना एप्लीकेशन बना सकते हैं और उसे प्ले स्टोर पर डाल सकते हैं। जिससे आपको एक रोजगार मिल सकता है और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इन सभी फायदों के साथ-साथ प्ले स्टोर आईडी बनाना और इसका इस्तेमाल करना आपकी डिजिटल लाइफ को और भी ज्यादा आसान बनाता है। आशा करता हूँ कि प्ले स्टोर आईडी बनाने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिली होगी।

संबंधित प्रश्न

प्ले स्टोर चालू करने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आपके फ़ोन में प्ले स्टोर नहीं चल रहा है तो इंटरनेट कनेक्शन चेक करे, रोज़ाना मिलने वाला डाटा चेक करे, अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करे और फिर से प्ले स्टोर चलाने का प्रयास करे। अगर फिर भी नहीं चलता है तो आप प्ले स्टोर नहीं चल रहा है तो कैसे ठीक करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

मेरी प्ले स्टोर आईडी क्या है?

अपनी प्ले स्टोर आईडी पता करने के लिए अपने फ़ोन में प्ले स्टोर एप्लीकेशन को खोले और ऊपर राइट साइड में अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे, अब आपको आपकी प्ले स्टोर आईडी मिल जाएगी। जो की कुछ इस तरह से होगी: [email protected]

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here