WhatsApp Channel कैसे बनाएं? (सबसे आसान तरीक़ा)

व्हाट्सएप हर समय अपने आप को Updated रखता है और नए नये फीचर्स को रोल आउट करता रहता है। हाल ही में WhatsApp ने व्हाट्सएप चैनल नामक एक नया फीचर निकाला है। इस पोस्ट में मैंने आपको WhatsApp Channel से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाला हूँ की कैसे आप बना सकते हो? और क्या क्या फ़ीचर्स एवं फ़ायदे हैं?

WhatsApp Channel क्या है?

व्हाट्सएप चैनल एक ऐसा ब्राडकास्टिंग फीचर हैं जिसकी मदद से आप अनलिमिटेड लोगो को एक साथ मेसेज भेज सकते हो। लेकिन यह एक one way broadcasting tool है जिसका मतलब है कि सिर्फ़ एडमिन ही चैनल में मेसेज कर सकता है, कोई सब्सक्राइबर नहीं। आप इसको कुछ कुछ टेलीग्राम चैनल जैसा समझ सकते हो। व्हाट्सएप चैनल वाला यह Feature व्हाट्सएप ग्रुप्स से काफी अलग है। इसमें अगर आप चैनल बनाते हैं तो आपकी कोई भी Private/Personal इनफॉरमेशन अन्य लोगों को दिखाई नहीं देगी।

आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद Updates वाले सेक्शन में जाएं। अब Channels के आगे (+) आइकन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद Create Channel पर क्लिक करें।

4. अब यहां Continue पर क्लिक करें। इसके बाद Channel Name में अपने चैनल का पसंदीदा नेम जो आप रखना चाहते हैं वो डालें।

5. फिर इसके बाद Describe Your Channel में अपने चैनल से संबंधित डिस्क्रिप्शन ऐड करें। अब अंतिम में “Create Channel” पर क्लिक करें।

उदहारण के लिए आपका चैनल जिस भी कैटेगरी से संबंधित है या किस प्रकार का Content वह Provide करवाएगा। वह आपको डिस्क्रिप्शन में डालना है। साथ ही कैमरा आइकन पर क्लिक करके आप चैनल आइकॉन भी अपलोड कर सकते हैं।

6. आप Share Channel Link पर क्लिक करके उसे दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

7. इसके साथ ही Share to my status पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी चैनल को शेयर कर सकते हैं।

Channel link

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?

व्हाट्सएप चैनल गाइड

व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद आपको उसमें कई सारे ऑप्शन मिलते हैं। जिनका प्रयोग आप निम्न तरह से कर पाओगे;

  • Share Link: इसके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक अन्य व्यक्तियों को शेयर कर पाओगे। जिसके बाद कोई भी आपके व्हाट्सएप चैनल को उस लिंक पर क्लिक करके Join कर सकता है।
  • Channel Info: यहां पर आपके चैनल की इनफॉर्मेशन जैसे चैनल आइकॉन, डिस्क्रिप्शन इत्यादि को देख सकते हैं।

  • Channel Settings: यहां से आप अपने चैनल की सेटिंग को एक्सेस कर पाओगे। साथ ही अगर आप उसमें कोई बदलाव करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं।
  • Participants: यहां से आप अपने Followers की लिस्ट देख सकते हैं।

  • Analytic: इसकी मदद से आप अपने चैनल की लास्ट 30 Days की परफॉर्मेंस देख सकते हैं। साथ ही आपने कितने फॉलोअर प्राप्त या खोए हैं वह भी देख सके हैं।
  • Transfer Ownership: इसकी मदद से आप अपने चैनल के एडमिन कंट्रोल को किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • Delete Channel: यहां से आप अपने चैनल को आसानी से डिलीट कर पाओगे।

यह भी पढ़ें: WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखें?

WhatsApp Web के माध्यम से व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

अगर आप लैपटॉप पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हो तो उसमे भी WhatsApp Web की मदद से चैनल बना सकते हो।

1. सबसे पहले अपने PC में QR Scan करके WhatsApp Web पर लॉगिन हो जाएं।

2. अब इसके बाद Channel पर क्लिक करें। उसके बाद फिर यहां (+) आइकॉन पर क्लिक करें।

3. अब फिर Create Channel पर क्लिक करें।

4. उसके बार निम्न इनफॉर्मेशन भरें।

  • Add Channel Icon: यहां पर क्लिक करके आप अपने चैनल के लिए आइकॉन ऐड कर सकते हैं।
  • Channel Name: अब यहां अपने चैनल किस नाम से बनाना है वो डालें।
  • Channel Description: इसके बाद चैनल से संबंधित थोड़ी बहुत शॉर्ट में जानकारी दें।
  • Create Channel: अब इसके बाद फिर Create Channel पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप चैनल बन चुका है।

इस तरह से आप आसानी से डेस्कटॉप अर्थात अपने PC या लैपटॉप पर भी व्हाट्सएप पर चैनल क्रिएट कर पाओगे।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजें?

WhatsApp Channel के फायदे

  • व्हाट्सएप चैनल की मदद से आप लाखों लोगों के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप वेबसाइट लिंक, यूट्यूब वीडियो लिंक तथा किसी भी तरह के प्रोमोशनल लिंक को आसानी से शेयर कर सकते हैं।
  • यहां से आप Paid Promotion के ज़रिए आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं।
  • आप अपनी ऑडियंस के साथ Poll क्रिएट करके उनके इंटरेस्ट को जान सकते हैं।
  • यह एंड टू एंड एनक्रिप्शन पर कार्य करता है। मतलब की Whatsapp चैनल में भेजे हुए आपके मेसेज को और कोई थर्ड पार्टी नहीं पढ़ सकता, ख़ुद व्हाट्सएप भी नहीं।
  • आप प्राइवेट तथा पब्लिक दोनों प्रकार के व्हाट्सएप चैनल बना सकतें हैं।
  • व्हाट्सएप चैनल में आपको Insight का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी ऑडियंस को अच्छे से एनालाइज कर पाओगे।

आशा करता हूँ कि व्हाट्सएप चैनल बनाने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल गई होगी। कोई भी समस्या आने पर आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here