WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखें? (कितने भी पुराने)

Whatsapp के नए अपडेट के बाद अब किसी को भी भेजा गया मैसेज दोनों तरफ से डिलीट किया जा सकता है, ऐसे में यदि आपको कोई मैसेज सेंड करके “Delete for everyone” करें तो आप उस मैसेज को नहीं पढ़ सकते हैं, लेकिन इस लेख में मैंने बताया है, कि WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखें? ताकि जब भी कोई आपको मैसेज सेंड करके “Delete for everyone” करें तो भी आप उस मैसेज को पढ़ पाएं।

WhatsApp पर डिलीट मैसेज कैसे देखें?

यदि आप Whatsapp के डिलीट मैसेज देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन करना होगा, जिससे किसी का भी मैसेज आने पर वो “Delete for everyone” करें तो भी वो मैसेज नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सेव हो जायेगा। ये फीचर तभी काम करेगा जब आपके फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन होगा। इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाएं, और यहाँ “Notification & status bar” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

हो सकता है कि आपके फ़ोन में यह फीचर थोड़े अलग नाम से हो, आप सीधे अपने फ़ोन सेटिंग में जाकर “Notification History” सर्च कर सकते हो।

2. यहाँ “More Settings” के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर “Notification history” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब यहाँ “Notification history” के सामने बने टॉगल बटन पर क्लिक करके उसे ऑन करें, इतना करने पर नोफिटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन हो जाएगी।

अब जब सामने वाला यूजर मेसेज भेजने के बाद अगर डिलीट कर देगा तो वो मेसेज आपको यहाँ पर दिखायी देगा। अगर यह फीचर काम ना करे तो आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद ले सकते हो।

यह भी पढ़ें: डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकालें?

थर्ड पार्टी ऐप से WhatsApp पर डिलीट किए हुए मैसेज को कैसे देखें?

यदि आपके फ़ोन में डिफ़ॉल्ट रूप से नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन करने का फीचर नहीं है, तो आप Third party app का उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।

1. इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में “WAMR” app डाउनलोड करें।

Download WAMR App

2. फ़ोन में इस ऐप को ओपन करें, फिर “Accept” के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद “Enable” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. आप फ़ोन की सेटिंग्स में आजायेंगे, यहाँ “Allow notification access” के सामने बने टॉगल बटन पर क्लिक करके उसे ऑन करें।

4. एक पॉपअप ओपन होगा, यहाँ “Allow” के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

5. बैक करके ऐप में आएं और “GRANT PERMISSION” के बटन पर क्लिक करें, फिर दाहिनी ओर नीचे की तरफ बने तीर के निशान पर क्लिक करें।

6. अब Whatsapp के सामने बने बॉक्स को टिक करें, और “Allow” के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

7. यहाँ “USE THIS FOLDER” पर क्लिक करें, फिर पॉपअप के खुलने पर “Allow” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

8. App में बैक होने पर नीचे की तरफ बने तीर के निशान पर 2 बार क्लिक करें, फिर राइट के निशान पर क्लिक करें।

9. इतना करने पर इस app में नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन हो जाएगी।

अब जब कोई भी WhatsApp पर मेसेज भेजने के बाद “Delete for everyone” करेगा तो आपको वो डिलीट किया हुआ मेसेज यहाँ पर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: मोबाइल से डिलीट फोटोज वापस कैसे लाएं?

WhatsApp के डिलीट मेसेज (मीडिया) रिकवर कैसे करें?

अगर गलती से आपसे व्हाट्सएप पर सारे चैट्स जैसे फोटो, वीडियो सब डिलीट हो गया है तो उसको भी आप रिकवर कर सकते हो। इसके लिए आपके एंड्राइड फ़ोन में गूगल ड्राइव पर WhatsApp का बैकअप पहले से होना चाहिए। अगर बैकअप ऑन नहीं है तो आप Whatsapp settings > Chat > Chats Backup में जाकर अपने व्हाट्सएप डाटा का बैकअप ले सकते हो।

अगर आपके पास अपने चैट्स का बैकअप है तो उसको रिकवर करने के लिए आपको नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर देना है।
  • फिर दोबारा से प्ले स्टोर से जाकर व्हाट्सएप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है।
  • अब अपना व्हाट्सएप नंबर डालकर लॉगिन करना है और लॉगिन करने के बाद “Restore” बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सारे डिलीट किए हुए मेसेज रिकवर हो जायिंगे। और पुराने चैट्स वापस आ जायिंगे।

iPhone में व्हाट्सएप के डिलीट मेसेज कैसे रिकवर करें?

आप अपने आईफ़ोन में भी व्हाट्सएप के डिलीट चैट्स को रिकवर कर सकते हैं, बस उसके लिए आपके व्हाट्सएप का बैकअप आपके iCloud पर सेव होना चाहिए। Whatsapp settings > Chat > Chats Backup में जाकर आप अपने व्हाट्सएप डाटा का बैकअप अपने iCloud में ले सकते हो। अगर पहले से लिया हुआ है तो नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपने व्हाट्सएप चैट्स को रिकवर कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको अपने आईफ़ोन में व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर देना है।
  • और फिर ऐप स्टोर पर जाकर दोबारा से व्हाट्सएप इनस्टॉल करके लॉगिन करना है।
  • अब आपके सामने “Restore chat history” का ऑप्शन आएगा आपको उसपर क्लिक करना है।
  • अगर आपके iCloud में आपका व्हाट्सएप डाटा का बैकअप होगा तो आपके व्हाट्सएप के चैट्स रिकवर हो जायिंगे।

इस तरह आप WhatsApp से अपने डिलीट हुए फोटो, वीडियो या चैट्स को भी रिकवर कर पाओगे।

यह भी पढ़ें: डिलीट नंबर कैसे निकालें?

संबंधित प्रश्न

बिना बैकअप के डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसेज कैसे रिकवर करें?

WhatsApp पर Delete for everyone वाले मेसेज को आप अपने फ़ोन की नोटिफिकेशन हिस्ट्री में देख सकते हो। लेकिन बिना बैकअप के व्हाट्सअप का डाटा जैसे फोटो, वीडियो या चैट्स को रिवर करना संभव नहीं है।

WhatsApp से डिलीट मीडिया (photo, video) कैसे रिकवर करें?

अपने फ़ोन में और Google drive पर प्रतिदिन अपनी चैट्स और मीडिया के बैकअप को ऑन रखें। फिर whatsapp को अनइंस्टाल करके फिर से इनस्टॉल करें, और रजिस्टर करते समय “Restore” के ऑप्शन पर क्लिक करें, WhatsApp से डिलीट मीडिया (photo, video) रिकवर हो जायेंगे।

क्या सच में Whatsapp के Delete for everyone मैसेज को रिकवर किया जा सकता है।

जी हाँ। नोटिफिकेशन हिस्ट्री के माध्यम से Delete for everyone मैसेज को रिकवर किया जा सकता है।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here