WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं? (3 आसान तरीक़े)

व्हाट्सएप पर आज के समय में हम कई सारी Personal चीज़ें एक दूसरे के साथ शेयर करते रहते हैं। ऐसे में WhatsApp पर लॉक लगाना काफी ज्यादा ज़रूरी हो जाता है। क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि कोई हमारी Personal बात चीत तथा भेजी हुई फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को देखे। इस पोस्ट में मैंने 3 आसान तरीक़े बताये हैं व्हाट्सएप पर लॉक लगाने के।

आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि अपने किसी भी फ़ोन में WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?

WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं? (व्हाट्सएप सेटिंग से)

आपको व्हाट्सएप लॉक करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है, क्यूकी अब व्हाट्सएप Inbuilt लॉक फीचर की मदद से व्हाट्सएप सेटिंग में ही आपको फिंगर प्रिंट या फेस लॉक लगाने का ऑप्शन मिलता है।

1. सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करें।

2. अब इसके बाद आप राइट साइड में आपको 3 डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें। फिर यहां नीचे दिए Settings बटन पर टैप करें।

3. अब यहां Privacy पर क्लिक करें। फिर उसके बाद नीचे तक स्क्रॉल करें और App Lock पर टैप करें।

4. अब इसके बाद Unlock with Biometric के टूगल को स्क्रॉल करके इनेबल करें। फिर अपना फिंगर स्कैन करें। इसके बाद ऑटोमेटिकली आपके व्हाट्सएप में लॉक लग चुका है।

अब Automatically lock में आपको यह चुनना है की व्हाट्सएप ऐप को क्लोज करने के कितनी देर बाद आप व्हाट्सएप को लॉक करना चाहते हैं। Immediately (तुरंत), 1 मिनट बाद या 30 मिनट बाद। मेरे हिसाब से आपको Immediately चुनना चाहिए, इसका फ़ायदा यह है कि जैसे ही आप व्हाट्सएप को क्लोज करके दोबारा ओपन करोगे तुरंत व्हाट्सएप पासवर्ड या फिंगर प्रिंट माँगेगा।

अब अगर व्हाट्सएप लॉक को आप हटाना चाहते हो या बंद करना चाहते हो तो उस स्थिति में आप Unlock with Biometric के टूगल को डिसेबल करें।

अगर आपके व्हाट्सएप में यह ऐप लॉक का फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको एक बार अपना व्हाट्सएप अपडेट करना चाहिए। या फिर आप इस पोस्ट में बताये हुए अन्य तरीको से भी व्हाट्सएप पर लॉक लगा सकते हो।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?

फ़ोन सेटिंग से WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?

आजकल सभी एंड्राइड फ़ोन में पहले से ही ऐप लॉक का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप किसी भी ऐप पर लॉक लगा सकते हो।

1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाएं।

2. अब इसके बाद स्क्रॉल करें तथा Security पर क्लिक करें। फिर अब Privacy & App Encryption पर टैप करें।

हो सकता है कि आपके फ़ोन में यह फीचर किसी दूसरे नाम से हो। आप सीधे सेटिंग में जाकर App Lock या App Encryption सर्च कर सकते हो।

3. अब आपको फोन द्वारा ऐप लॉक बनाने के लिए कहा जाएगा। तो आप फिंगरप्रिंट/पैटर्न/पिन इत्यादि बनाएं और उसको कन्फर्म करें। इसी पासवर्ड से आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कर पाओगे।

4. फिर अब App Encryption पर क्लिक करें। फिर यहां स्क्रॉल करें और WhatsApp को सेलेक्ट करें।

5. अब आपके व्हाट्सएप में लॉक लग गया है। अब जब भी आप फोन में WhatsApp ओपन करोगे तो आपको वहीं पिन/पैटर्न/फिंगरप्रिंट एंटर करना है जो आपने शुरू में बनाया है।

अगर आपके फ़ोन सेटिंग में यह ऑप्शन नहीं है तो थर्ड पार्टी ऐप लॉक एप्लीकेशन की मदद से भी आप व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: App Hide कैसे करें किसी भी मोबाइल में

थर्ड पार्टी ऐप से WhatsApp लॉक कैसे करें?

प्ले स्टोर से आप किसी भी अच्छे ऐप लॉकर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो और अपने फ़ोन में किसी भी ऐप को लॉक कर सकते हो।

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से AppLock नामक ऐप को डाउनलोड करें।

Download AppLock

2. अब ऐप ओपन करने के बाद अपना पैटर्न बनाएं। फिर उसके बाद दोबारा बनाकर इसे कन्फर्म करें।

3. फिर इसके बाद अब Agree And Start पर क्लिक करें। इसके बाद Allow पर क्लिक करके इस ऐप लॉक को सभी परमिशन एलाऊ करें।

4. अब व्हाट्सएप ऐप के आगे दिए गए Lock Icon पर टैप करें। फिर उसके बाद Permit पर एक एक बार क्लिक करके सभी जरूरी परमिशन दें।

5. अब इसके बाद आपका व्हाट्सएप में लॉक लग जायेगा। जो पैटर्न लॉक आपने इस ऐप में बनाया है उसी से आपका व्हाट्सएप खुलेगा।

लॉक हटाने के लिए आपको बस इस ऐप में आकर WhatsApp के आगे बने हरे रंग के ताले पर क्लिक करना है और उसको ऑफ कर देना है।

अगर आप पूरे व्हाट्सएप को लॉक नहीं करना चाहते हो तो व्हाट्सएप के नये चैट लॉक फीचर की मदद से सिर्फ़ एक या एक से अधिक चैट्स को भी लॉक कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: App Lock का पासवर्ड पता कैसे करें?

iPhone में WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं?

1. सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सएप ऐप ओपन करें।

2. इसके बाद अब नीचे दिए गए Settings बटन पर टैप करें। फिर उसके बाद Privacy में जाएं।

3. अब यहां App Lock पर टैप करें। फिर उसके बाद Require Face ID को इनेबल करें।

नीचे आपको टाइम सेट करना है कि व्हाट्सएप ऐप को क्लोज करने के कितनी देर बाद व्हाट्सएप लॉक होना चाहिए। Immediately मतलब तुरंत, 1 मिनट बाद, 15 मिनट बाद! आप अपने हिसाब से कोई भी टाइम सेट कर सकते हो।

इस तरह आप अपने किसी भी फ़ोन में व्हाट्सएप को लॉक कर पाओगे। कोई भी समस्या आने पर आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

संबंधित प्रश्न 

क्या हम व्हाट्सएप पर चैट लॉक लगा सकते हैं?

जी हां, इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें। अब इसके बाद उस Chat पर क्लिक करें जिसे लॉक करना है। फिर राइट साइड में दिए Three Dots पर टैप करके “Lock Chat” पर टैप करें। इसके बाद Continue पर क्लिक करें और अपना फिंगरप्रिंट या पैटर्न/पिन लॉक एंटर करें। अब OK पर टैप करें तथा आपकी व्हाट्सएप चैट लॉक हो चुकी है।

क्या हम अपने फ़ोन में व्हाट्सएप को छुपा सकते हैं?

जी हां, आप किसी भी नए स्मार्टफोन में आसानी से व्हाट्सएप ऐप को हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन की Settings में जाना है। फिर अब सिक्योरिटी में जाकर App Hiding & Encryption पर क्लिक करें। उसके बाद अब अपना पासवर्ड बनाएं और यहां से व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें। अब आपका व्हाट्सएप ऐप स्क्रीन से हाइड हो जाएगा। इसको एक्सेस करने के लिए अपनी होमस्क्रिन पर थ्री फिंगर से ज़ूम करें।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here