कॉल फॉरवर्डिंग (Call Divert) कैसे करें? (किसी भी फ़ोन में)

कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है?

कॉल फॉरवर्डिंग एक तरह से कॉल डायवर्ट करने की सुविधा होती है। जोकि आज के समय में लगभग हर Telecom Company अपने ग्राहकों को प्रोवाइड करवाती है। इसकी मदद से आप अपने किसी एक सिम (नंबर) पर आने वाले कॉल्स को किसी दूसरे नंबर पर डाइवर्ट कर सकते हो। जैसे की अगर आपका कोई एक नंबर Busy है, नेटवर्क कवरेज से बाहर है या आप अब उसको इस्तेमाल नहीं करते हो तो उसपर आने वाले काल्स को आप किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफ़र कर सकते हो।

कॉल फ़ॉरवर्डिंग कई प्रकार की होती है जैसे;

  • Call Forwarding Always: इसके माध्यम से आप अपनी सभी कॉल्स को फॉरवर्ड कर पाओगे।
  • Call Forwarding Busy: अगर आपका कोई नंबर बिजी रहता है तो उसकी कॉल्स को आप अन्य किसी नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं।
  • Call Forwarding No Answer: अगर आप किसी कॉल को नहीं उठाते हैं तो वह ऑटोमेटिक दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जायेगी।
  • Call Forwarding Not Reachable: अगर आपका फोन नंबर नेटवर्क क्षेत्र या किसी भी वजह से Reachable नहीं है तो कॉल फॉरवर्डिंग हो जाएंगी।
  • Call Forwarding Selective: इसमें आपकी कॉल्स सिर्फ उन्ही नंबर के लिए फॉरवर्ड होगी जोकि आपने Select किए हैं।

कॉल डाइवर्ट करने के लिए आप USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर अपने फ़ोन सेटिंग से भी कॉल फ़ॉरवर्डिंग कर सकते हो। आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि अपने किसी भी फ़ोन में कॉल फॉरवर्डिंग (Call Divert) कैसे करें?

एंड्राइड फ़ोन में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने फोन में कॉल डायलिंग ऐप (Dialer) को ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए Three Dots पर टैप करें। फिर यहां से Settings में जाएं।

3. अब इसके बाद Calling accounts पर टैप करें। अब फिर यहां से SIM सेलेक्ट करें जिसमे कॉल फॉरवर्डिंग इनेबल करना है।

4. फिर Call Forwarding पर टैप करें। इसके बाद अगर आप सभी कॉल्स को फॉरवर्ड करना चाहते हैं तो Always Forward पर टैप करें।

वरना आप यहाँ पर अपने हिसाब से ऑप्शन को चुन सकते हो, की किस तरह की कॉल्स को आप डाइवर्ट करना चाहते हो।

5. अब यहां जिस नंबर पर कॉल Redirect करनी है वो नंबर डालें और Turn On पर क्लिक करें। 

अब आपकी सभी Calls डाले गए नंबर पर Forward हो चुकी है। हो सकता है आपके फ़ोन में यह ऑप्शन थोड़े अलग जगह पर या अलग नाम से हो। तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर Call Forward सर्च कर सकते हो और इस ऑप्शन तक पहुँच सकते हो। या फिर आप नीचे बताये हुए USSD कोड वाले मेथड को ट्राय कर सकते हो।

अब अगर आप कॉल फॉरवर्डिंग को ऑफ करना चाहते हो तो उसके लिए Always Forward पर टैप करें। फिर यहां “Turn Off” पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: Call Recording कैसे करें?

iPhone में कॉल फॉरवर्ड कैसे करें?

1. सबसे पहले iPhone की Settings में जाएं।

2. अब इसके बाद Phone पर टैप करें। अब उसके बाद Call Forwarding पर क्लिक करें।

3. फिर अब यहां Call Forwarding को इनेबल करें।

4. अब इसके बाद Forward To पर टैप करें। फिर जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग करनी है वो नंबर डालें और बैक आ जायें।

4. अब आपके आईफोन में कॉल फॉरवर्डिंग हो चुकी है। इसको बंद करने के लिए Call Forwarding के Toggle को डिसेबल करें।

अगर आपके फ़ोन सेटिंग में कॉल फॉरवर्ड करने का ऑप्शन नहीं है तो आप USSD कोड की मदद से भी कॉल फ़ॉरवर्डिंग कर सकते हैं। USSD Codes से आप अपने एंड्राइड, आईफ़ोन, कीपैड मोबाइल, जिओ फ़ोन या फिर किसी भी मोबाइल फ़ोन में कॉल डाइवर्ट कर सकते हैं। नीचे मैंने Airtel, Jio, BSNL और VI सभी टेलीकॉम कंपनी के USSD कोड बताये हैं।

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में डायलर ऐप को ओपन करना है और नीचे दिये गये USSD कोड में से अपने हिसाब से किसी भी USSD को डायल करके कॉल करना है। फिर आपके नंबर पर कॉल फ़ॉरवर्डिंग ऑन हो जाएगी। <नंबर> में आपको वो नंबर डालना है जिसपर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हो। 

उदाहरण: *ussd*<जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करना है वो नंबर>#

Airtel में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें?

  • सभी कॉल्स को: *21*<नंबर>#
  • नंबर व्यस्त (Busy) होने पर: *67*<नंबर>#
  • नंबर नेटवर्क कवरेज से बाहर होने पर: *62*<नंबर>#
  • जब आप कॉल ना उठाओ तब: *61*<नंबर>#

कॉल फ़ॉरवर्डिंग को बंद या डिसएबल करने के लिए अपने एयरटेल नंबर से ##21# डायल करें।

Jio में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें?

  • सभी कॉल्स को: *401*<नंबर>#
  • नंबर व्यस्त (Busy) होने पर: *405*<नंबर>#
  • नंबर नेटवर्क कवरेज से बाहर होने पर: *403*<नंबर>#
  • जब आप कॉल ना उठाओ तब: *404*<नंबर>#

कॉल फ़ॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए अपने जिओ सिम से ##67# डायल करें।

BSNL में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें?

  • सभी कॉल्स को: *21*<नंबर>#
  • नंबर व्यस्त (Busy) होने पर: *67*<नंबर>#
  • नंबर नेटवर्क कवरेज से बाहर होने पर: *62*<नंबर>#
  • जब आप कॉल ना उठाओ तब: *61*<नंबर>#

कॉल फ़ॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए अपने BSNL नंबर से ##62# डायल करें।

VI में कॉल फॉरवर्डिंग कैसे करें?

  • सभी कॉल्स को: *21*<नंबर>#
  • नंबर व्यस्त (Busy) होने पर: *67*<नंबर>#
  • नंबर नेटवर्क कवरेज से बाहर होने पर: *62*<नंबर>#
  • जब आप कॉल ना उठाओ तब: *61*<नंबर>#

कॉल फ़ॉरवर्डिंग बंद करने के लिए अपने VI नंबर से ##61# डायल करें।

अगर आप कॉल फ़ॉरवर्डिंग को हटाने की स्टेप बाय स्टेप डिटेल इनफार्मेशन चाहते हो तो Call Forwarding कैसे हटाएं? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

संबंधित प्रश्न 

कैसे पता करे की कॉल फॉरवर्ड है या नहीं?

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन डायलिंग ऐप में जाएं। फिर यहां पर *#61# डायल करें। उसके बाद पॉप अप में कॉल फॉरवर्डिंग ऑन है या नहीं! तथा उससे संबंधित जानकारी आपको दिख जायेगी।

क्या मैं खोए हुए फोन से कॉल फॉरवर्ड कर सकता हूं?

जी नहीं, ऐसा संभव नहीं है। आपको कॉल फॉरवर्डिंग करने लिए फोन तथा जिस SIM से कॉल फॉरवर्डिंग करना है उसकी आवश्यकता होती है। इसलिए खोए फोन से कॉल फॉरवर्ड करना नामुमकिन है।

क्या कॉल फॉरवर्ड करना बिलकुल फ्री होता है?

जी नहीं, कॉल फॉरवर्डिंग पूरी तरह से फ्री नहीं है। इसके लिए उस टेलीकॉम कंपनियों द्वारा कुछ रुपए Fees ली जाती है। हालांकि कुछ Telecom ऑपरेटर कॉल फॉरवर्डिंग के लिए कोई भी शुल्क नहीं लेते हैं। साथ ही अगर आप किसी लॉन्ग डिस्टेंस के लिए कॉल फॉरवर्ड करते हैं तो उसके शुल्क भी ज्यादा होंगे। हालांकि आप कभी भी कॉल फॉरवर्डिंग को इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here