टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? (तुरंत डिलीट करें)

एंड्राइड फ़ोन में टेलीग्राम एप्लीकेशन में ही आपको टेलीग्राम अकाउंट को मिटाने का ऑप्शन मिल जाता है। लेकिन उसमे आपको अकाउंट डिलीट करने के लिए 1 महीने से लेकर एक साल तक का समय दिया जाता है। लेकिन अगर आप तुरंत अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हो तो टेलीग्राम वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हो।

आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं की एंड्राइड फ़ोन, आईफ़ोन या ऑनलाइन टेलीग्राम वेबसाइट से अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें? 

टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद आपके सारे मेसेज, मीडिया, ग्रुप्स सब कुछ डिलीट हो जाएगा, जिसको आप वापस प्राप्त नहीं कर सकते।

टेलीग्राम वेबसाइट से अकाउंट डिलीट कैसे करें?

1: टेलीग्राम वेबसाइट से तुरंत अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको my.telegram.org/delete पर जाना है। और फिर +91 के साथ अपना टेलीग्राम नंबर डालकर Next पर क्लिक करना है।

2: अब आपके टेलीग्राम ऐप पर टेलीग्राम की तरफ़ से एक OTP आएगा उसको आपको कॉपी करके Confirmation कोड में डालकर Sign in पर क्लिक करना है।

3: अब आपको Delete Account पर क्लिक करना है और फिर Why r u leaving वाले बॉक्स को ख़ाली छोड़ कर फिर से Delete my account पर क्लिक करना है।

4: अब आपके ब्राउज़र में एक पॉप अप आएगा, जिसमे आपको Yes, delete my account पर क्लिक करना है।

इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को तुरंत डिलीट कर पाओगे। इसके एलवा आप अपने फ़ोन में टेलीग्राम ऐप से भी अकाउंट डिलीट कर सकते हो।

एंड्रॉयड फ़ोन में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

1: टेलीग्राम एप ओपन करें और राइट साइड में ऊपर दिखाई दे रही 3 लाइन पर क्लिक करें। और फिर Settings में जायें।

2: अब प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। और थोड़ा सा स्क्रोल करके नीचे Delete my account सेक्शन में If away for के आगे क्लिक करें।

3: अब आपको 1 Month, 3 Month, 6 Month, 1 Year जैसे ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन का चुनाव करना है।

इतनी प्रोसेस करने के बाद आपका टेलीग्राम अकाउंट तुरंत ही डिलीट नहीं होता है, क्योंकि अगर आपने 1 महीने का चुनाव किया होगा और एक महीने आप टेलीग्राम इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपका अकाउंट डिलीट होगा। वही 3 महीने की सिचुएशन में भी ऐसा होगा और 6 महीने या फिर 1 साल के ऑप्शन में भी ऐसा होगा।

iPhone में टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

1: आईफोन में टेलीग्राम एप को ओपन करके सेटिंग में जाना है। और फिर प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करके Delete my account section में If Away for के आगे क्लिक करना है।

2: अब अगर आप तुरंत अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हो तो Delete account now पर क्लिक करना है और अगले पेज में फिर से सबसे नीचे आ रहे इसी बटन पर क्लिक करना है।

3: अब यहाँ पर आपको बताया जाएगा कि आपके सारे मेसेज, मीडिया, ग्रुप बगेरा सब डिलीट हो जाएगा। आपको बस Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

4: अब यहाँ पर आपको अपनी Country (देश) सेलेक्ट करके अपना टेलीग्राम नंबर डालना है और फिर Continue पर क्लिक करना है।

अब यदि तुरंत टेलीग्राम अकाउंट मिटाना है, तो डिलीट माय अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

इस तरह आसानी से आप एंड्राइड या आईफ़ोन किसी भी फ़ोन में बहुत ही आसानी से अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कर पाओगे।

संबंधित प्रश्न

टेलीग्राम अकाउंट तुरंत डिलीट कैसे करें?

वैसे तो टेलीग्राम के द्वारा अकाउंट डिलीट करने के लिए 1 महीने से लेकर 1 साल तक का समय दिया जाता है। लेकिन अगर आप my.telegram.org/delete वेबसाइट के माध्यम से अपना अकाउंट डिलीट करोगे तो तुरंत डिलीट कर पाओगे।

बिना कन्फर्मेशन कोड के टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें?

अगर आप टेलीग्राम वेबसाइट के माध्यम से अकाउंट डिलीट करते हो तो आपके टेलीग्राम ऐप पर एक OTP आता है। लेकिन अगर आप अपने टेलीग्राम ऐप से अकाउंट डिलीट करोगे तो बिना कन्फर्मेशन कोड के अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर पाओगे।

क्या टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करने से दोनों तरफ के मैसेज डिलीट हो जाते हैं?

नहीं। सिर्फ़ आपके पास से सारे मेसेज और सारा डेटा डिलीट होता है। सामने वाले यूजर के पास आपके भेजे हुए मेसेज और मीडिया सब दिखायी देगा। बस आपके प्रोफाइल पर डिलेटेड यूजर लिखा हुआ आएगा।

अगर मैं टेलीग्राम को अनइंस्टॉल कर दूं तो क्या मेरा अकाउंट डिलीट हो जाएगा?

नहीं। टेलीग्राम ऐप अनइंस्टॉल करने से आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा। आप दोबारा से टेलीग्राम ऐप को इनस्टॉल करके अपने अकाउंट को लॉगिन कर पाओगे। और आपको आपके सारे ग्रुप वगेरा सब मिल जायिंगे। लेकिन आपके चैट्स और मीडिया डिलीट हो सकता है, अगर आपने बैकअप नहीं लिया तो।

 

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here