मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें? (सभी तरह के)

जब भी हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो हमें कई बार एडवर्टाइजमेंट दिखाई देती है। जोकि हमें काफी ज्यादा परेशान करती है और कई बार तो ऐसी ऐड (Ads) होती है जो की 30 सेकंड से पहले स्किप या कट भी नहीं की जा सकती।

लेकिन किसी भी स्मार्टफोन में ऐड (Ads) कैसे बंद करें उसके बारे में मैं आज आपको बताऊंगा। जिसके बाद आप आसानी से अपने ब्राउज़र में या फिर अपने स्मार्टफोन की ऐड को सिर्फ एक क्लिक में ही बंद कर पाओगे। साथ ही अगर आप आईफोन का प्रयोग करते हैं तो उसमें ऐड बंद करने का तरीका भी जानिंगे।

एंड्रॉयड मोबाइल में ऐड (Ads) बंद कैसे करें? (फ़ोन सेटिंग से)

बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए आप अपने फ़ोन में DNS सेटिंग के माध्यम से ही ज़्यादातर Ads को ब्लॉक कर सकते हो। फ़ोन एप्लीकेशन में आने वाले Ads, Pop Ads या ब्राउज़र में वेबसाइट पर दिखने वाले ज़्यादातर Ads बंद हो जायिंगे।

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की Settings में चले जाएं।

2. अब इसके बाद सर्च बॉक्स पर टैप करें। फिर यहां DNS लिख कर के सर्च करें। इसके बाद स्क्रॉल करें तथा Private DNS में जाएं।

3. फिर अब यहां Private DNS Provider Hostname सेलेक्ट करें।

4. उसके बाद यहां Enter DNS Provider Hostname का एक बॉक्स दिखेगा। यहां पर आप “dns.adguard.com” ये टाइप करें और Save पर क्लिक करें।

अब आपको आपके फ़ोन में बहुत सारे अनचाहे विज्ञापन परेशान नहीं करिंगें।

इसके इलावा आप गूगल Ads सेटिंग में जाकर भी Targeted Ads को बंद कर सकते हो जिसका फ़ायदा यह है की गूगल जो आपके डेटा का इस्तेमाल करके आपको आपकी पसंद के Ads दिखाता है वो नहीं दिखाएगा।

मोबाइल में गूगल ऐड (Ads) कैसे बंद करें?

1. पहले आप एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में जाएं।

2. अब इसके बाद स्क्रॉल करें तथा यहां दिए गए Google बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अब All Services पर टैप करें।

3. अब इसके बाद सामने दिए भी Ads बटन पर टैप करें। फिर अब Ad Privacy में जाएं।

4. फिर इसके बाद App-Suggested Ads पर क्लिक करें। फिर यहां Allow App-Suggested Ads के टूगल को टैप करके डिसेबल करें।

ऐसा करने से ऐड पूरी तरह बंद तो नहीं होगी परंतु Suggested ADs तथा Personalized ADs आपको कम दिखाई देगी। अगर आप अपने फ़ोन में सभी तरह के Ads बंद करना चाहते हो तो नीचे बताये हुए थर्ड पार्टी वाले मेथड को फॉलो कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: मोबाइल में आने वाले फालतू के नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?

थर्ड पार्टी ऐप से फ़ोन में आने वाले सभी ऐड (Ads) कैसे बंद करें?

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में F-Droid नामक ऐप को इंस्टॉल करें।

Download F-Droid

2. अब ऐप ओपन करने के बाद AdAway पर टैप करें। फिर उसके बाद Install पर क्लिक करें।

नोट: AdAway एक ऐड ब्लॉकर ऐप हैं जोकि फोन की सभी तरह की ऐड जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम या सभी वेबसाइट के Ads बंद कर देता है। लेकिन इसे डायरेक्ट डाउनलोड नहीं किया जाता है इसलिए पहले F-Droid ऐप डाउनलोड करना होगा।

3. अब AdAway ऐप को ओपन करें तथा VPN Based Ad Blocking पर क्लिक करें। फिर उसके बाद OK पर क्लिक करें।

नोट: अगर आपका एंड्रॉयड डिवाइस Rooted है तो आप Root Based Ad Blocking का भी प्रयोग कर सकते हैं।

4. इसके बाद Next पर एक बार टैप करें। फिर यह ऐप आपके डिवाइस के Sync होगी तो थोड़ा इंतजार करें और फिर से Next पर क्लिक करें।

5. अब इसके बाद Finish पर क्लिक करें। अब आप AdAway के डैशबोर्ड में आ जाओगे जहां आप रियलटाइम में यह देख पाओगे की कितनी ऐड को इस ऐप द्वारा ब्लॉक किया जा चुका है। 

अब आपको फ़ोन में Ads नहीं दिखायी देंगे और साथ ही आप Pause आइकन पर टैप करके AdAway को STOP भी कर पाओगे।

यह भी पढ़ें: फोन में आने वाला गंदा वीडियो कैसे बंद करें?

क्रोम ब्राउज़र में पॉप ऐड (Pop-Ads) कैसे बंद करें?

जब भी हम क्रोम में किसी वेबसाइट पर जाते हैं खासकर किसी डाउनलोडिंग वेबसाइट पर जाते हैं! तो वहां पर बहुत सारी पॉप अप ऐड तथा Redirect Ads दिखाई देती है। उनको बंद करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें;

1. सबसे पहले अपने फोन में Chrome ब्राउजर को ओपन करें।

2. अब यहां राइट साइड में आपको Three Dots दिख रहे होंगे उसपर क्लिक करें। इसके बाद Settings आइकन पर टैप करें।

3. अब इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें तथा यहां Site Settings में जाएं। इसके बाद कंटेंट वाले सेक्शन में Pop-ups and redirects पर टैप करें।

4. अब यहां pop-up and redirects वाले टुगल को क्लिक करके डिसेबल करें।

5. अब क्रोम में जब भी आप ब्राउजिंग करोगे तो पॉप अप ऐड तथा Redirect होने वाली ऐड आपको नहीं दिखेगी।

ऐप्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ख़रीदकर ऐड बंद करें

अगर आपको किसी एक एप्लीकेशन में बहुत ज़्यादा ऐड परेशान करते हैं तो आप उसका प्रीमियम प्लान ख़रीद सकते हो। जैसे की Mx Player या YouTube जैसे ऐप पर हम जब कोई वीडियो देखते हैं तो काफ़ी Ads आते हैं। नीचे मैंने यूट्यूब के प्रीमियम का उदाहरण बताया है लेकिन आपको जिस भी ऐप में Ads परेशान करते हैं आप उसका सब्सक्रिप्शन लेकर Ads को बंद कर सकते हो। 

1. सबसे पहले YouTube ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में दिए गए Profile Logo पर क्लिक करें। उसके बाद थोड़ा सा नीचे की ओर स्क्रॉल करें तथा Get YouTube Premium पर क्लिक करें।

3. अब फिर से Get YouTube Premium पर क्लिक करें। फिर इसके बाद आपको कितने महीनों के लिए Premium चाहिए (अर्थात ADs Free) उसको सेलेक्ट करें और फिर Confirm पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है और ऑनलाइन कार्ड या UPI ऐप से पेमेंट कर देना है।

इस तरह से अब आपने यूट्यूब ऐप का प्रीमियम और Ad-free प्लान खरीद लिया है। अब आपको कोई भी ऐड नहीं दिखेगी साथ ही आप ऑफलाइन म्यूजिक इत्यादि भी सेव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Call Bomber को Stop कैसे करें?

iPhone में ऐड (Ads) बंद कैसे करें?

अगर आप एप्पल आईफ़ोन का इस्तेमाल करते हो तो उसमे भी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से Ads बंद कर सकते हो। Safari जैसे ब्राउज़र में जब भी हम किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो कभी कभी काफ़ी Ads देखने पड़ते हैं, जिनको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप ब्लॉक कर सकते हो।

1. सबसे पहले अपने आईफोन में Appstore से AdGuard नामक ऐप को इंस्टॉल करें।

Download AdGuard

2. अब ऐप ओपन होने के बाद Terms & Condition एक्सेप्ट करें तथा फिर Continue बटन पर टैप करें। फिर इसके बाद एक बार Continue बटन दबाएं।

3. उसके बाद आपको ऐप का प्रीमियम सब्सफ्रिप्शन की एड दिखेगी उसको Cut करें। अब आपको Safari Extensions को इनेबल करना है। आप इस पेज को Cut पर भी कर सकते हो।

4. इसके बाद आपको अपने आईफ़ोन की Setting में जाना है यहां पर “Safari” सेलेक्ट करें। अब इसके बाद स्क्रॉल करें और Extension पर क्लिक करें।

5. फिर इसके बाद सबसे उपर दिए गए AdGuard पर क्लिक करें। अब फिर Allow Extension का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करके इसे इनेबल करें।

6. जिसके बाद अब एक्सटेंशन इनेबल हो जायेगी। साथ ही AdGuard के बाकी Extension जैसे AdGuard – Custom, General, Other तथा अन्य सभी एक्सटेंशन को एक एक करके एलाऊ करें।

7. अब वापिस से AdGuard ऐप को ओपन करें। अब आप यहां देखोगे की Protection is On अर्थात अब सफारी ब्राउजर में किसी भी तरह के एड दिखाई नहीं देंगे।

संबंधित प्रश्न

बार-बार आने वाले ADS को कैसे हटाये?

अगर आपके स्मार्टफोन में बार बार आपको ऐड दिखाई दे रहे हैं तो आप Ad Blocker की सहायता से उन्हें हमेशा के लिए हटा सकते हैं। दरअसल ऐड ब्लॉकर एक प्रकार की थर्ड पार्टी Apps होती हैं जोकि आपके होमस्क्रीन पर आने वाली ऐड को रोक देती है। जिसके बाद आपको कोई भी विज्ञापन दिखाई नहीं देते हैं।

मोबाइल स्क्रीन पर आने वाले विज्ञापन कैसे रोकें?

मोबाइल स्क्रीन पर आने वाले विज्ञापन को रोकने के लिए आप Ad Blocker ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही आप अपने स्मार्टफोन के अंदर Custom ROM भी इंस्टॉल कर सकते हैं। जिसके बाद आपको किसी तरह की ऐड दिखाई नहीं देगी। वहीं आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर “Personalised ad recommendations” को ऑफ करें।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here