एयरटेल में फ्री डाटा कैसे पाएं? (Airtel Free Data Code)

यदि आप भी एक एयरटेल उपभोक्ता हैं, और आपका डाटा खत्म हो गया है। तो एसे बहुत से तरीक़े हैं जिनकी मदद से आप एयरटेल में फ्री डाटा प्राप्त कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने एयरटेल ऑफर एंड कूपन, प्रोमो कोड और Airtel Free Data Code जैसे कुछ तरीक़े बताये हैं जिनकी मदद से आप फ्री में 1GB, 2GB, 5GB या 10GB तक फ्री डाटा प्राप्त कर सकते हो।

हम सभी को कभी ना कभी एक्स्ट्रा डाटा की ज़रूरत पड़ ही जाती है। उस समय में आपको यह फ्री डाटा बहुत काम आ सकता है। इस पोस्ट में जितने भी तरीक़े मैंने बताये हैं हो सकता है कि उसमे से कुछ आपके नंबर के लिए उपलब्ध ना हो। क्यूकी कंपनी समय समय पर अपने ऑफर को बदलती रहती है तो एसे में आप वाक़ी तरीको को आज़मा सकते हो।

Airtel Thanks App से फ्री 2GB डाटा कैसे पाएं?

एयरटेल अपने न्यू यूजर को पहली बार Airtel Thanks ऐप डाउनलोड तथा उसमें रजिस्ट्रेशन करने के बदले में 2GB फ्री डाटा देता है। अगर आप पहले से एयरटेल ऐप का इस्तेमाल करते हो तो नीचे बताये हुए वाक़ी मेथड ट्राय कर सकते हो।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं तथा वहां से Airtel Thanks ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब अपना एयरटेल नंबर डालें और फिर Get OTP पर क्लिक करें।
  • फिर OTP एंटर करें Log-in पर टैप करके ऐप में लॉगिन हो जाएं।
  • अब इसके बाद कॉन्टेक्ट्स, लोकेशन जैसी परमिशन को एलाऊ करें।
  • ऐप में लॉगिन होते ही आपको होमपेज पर ही Free 2GB डाटा मिल जायेगा।
  • ब आप आसानी से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट: यह डाटा सिर्फ अगले 24 घंटे के लिए भी वैलिड रहता है जिसके बाद ऑटोमेटिक यह एक्सपायर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

Rewards & Coupons से एयरटेल में फ्री डाटा कैसे पाएं?

Airtel App में आपको Rewards and Coupons का ऑप्शन भी मिलता है। जिसमे आपको एयरटेल की तरफ़ से समय समय पर फ्री डाटा कूपन दिए जाते है। या फिर कुछ स्पेशल रिचार्ज में भी आपको एक्स्ट्रा डाटा के कूपन मिलते हैं। 

1. सबसे पहले एयरटेल ऐप को अपने फोन में ओपन करें।

2. अब इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा Rewards & Coupons पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद नीचे फिर से स्क्रॉल करें तथा सामने ही 1GB Data का कूपन आपको दिख जायेगा उसपर क्लिक करें।

नोट: मैने एक जीबी फ्री डाटा पहले से ही क्लेम कर लिया है। जिसकी वजह से यहां Claimed लिखा हुआ आ रहा है।

4. फिर उसके बाद Claim Now पर टैप करें। जिसके बाद आपको फ्री में एक जीबी डाटा तुरंत मिल जायेगा। इस फ्री डाटा की वैलिडिटी भी अगले 24 घंटे तक रहती है।

नोट: अगर आप एयरटेल ऐप के माध्यम से ₹77, ₹121 या ₹299 से अधिक का रिचार्ज करते हैं तो आपको इसमें भी एक्स्ट्रा 1GB फ्री डाटा कूपन मिलते हैं। जिन्हें आप ऊपर बताए गए तरीके से रडीम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं किसी भी सिम में

एयरटेल में फ्री में अनलिमिटेड 5G डाटा कैसे पाएं?

अगर आपको रोज़ाना मिलने वाला डाटा कम पढ़ रहा है तो आप एयरटेल में 5G Unlimited फ्री डाटा क्लेम कर सकते हो अगर आपने 239 या उससे ऊपर का रिचार्ज करवाया है तो।

1. सबसे पहले अपने फोन में एयरटेल थैंक्स एप ओपन करें।

2. इसके बाद स्क्रॉल करें तथा फिर “Claim Unlimited 5G Data” के ऊपर क्लिक करें। अब इसके बाद Claim Now पर टैप करें।

आपका अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान एक्टिव हो चुका है। इसका कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल फोन के ऊपर भी आ जाएगा। इस ऑफर की वैलिडिटी आपके रिचार्ज की वैलिडिटी तक रहती है।

नोट: फ्री अनलिमिटेड 5G डाटा पाने के लिए आपके पास एक 5G मोबाइल होना चाहिए। 4G या 3G मोबाइल है, तो आप इस का लाभ आप नहीं उठा पाएंगे। आपकी एयरटेल सिम में कोई न कोई एक्टिव प्रीपेड प्लान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Airtel कॉल डिटेल कैसे निकालें?

एयरटेल में Refer & Earn से फ्री डाटा कैसे पाएं?

एयरटेल में आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन भी दिया जाता है। अगर आप अपने रेफ़रल लिंक से कोई भी एक नया एयरटेल यूजर जोड़ते हो तो आपको 300 रुपए तक का रिवॉर्ड दिया जाता है जिससे आप एयरटेल में अगला रिचार्ज या डाटा पैक कर सकते हो। 

1. सबसे पहले फोन में एयरटेल ऐप को ओपन करें।

2. फिर ऐप में नीचे की ओर स्क्रॉल करें तथा फिर उसके बाद Refer & Get ₹300 पर क्लिक करें।

3. उसके बाद आपके दोस्त को किस तरह का न्यू कनेक्शन (वाईफाई, पोस्टपेड सिम, डीटीएच) खरीदना है उसको सेलेक्ट करें और फिर WhatsApp पर टैप करें।

नोट: अगर आपके रेफर के थ्रू आपका दोस्त नई प्रीपेड सिम खरीदता है तो आपको अगले रिचार्ज पर ₹100 रुपए ऑफ किए जाएंगे। साथ ही बाकी प्लान के साथ आपको ₹300 रुपए ऑफ होंगे।

4. अब व्हाट्सएप पर Redirect होने के बाद जिसको भी रेफर करना है उसपर टैप करें और फिर सेंड आइकॉन पर क्लिक करें। उसके बाद फिर से सेंड आइकॉन पर टैप करें।

अब जैसे ही आपका दोस्त उस लिंक के माध्यम से न्यू सिम रजिस्ट्रेशन, न्यू वाईफाई कनेक्शन, न्यू डीटीएच या फिर ब्लैक मेंबरशिप लेगा तो आपको ₹100 रुपए से लेकर ₹300 रुपए मिल जायेंगे। जिनके इस्तेमाल से आप एयरटेल में फ्री डाटा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: AIRTEL में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

एयरटेल डाटा लोन से फ्री 1GB डाटा कैसे पाएं?

एयरटेल डाटा लोन की सुविधा भी प्रोवाइड करवाता है। अगर आपको इमरजेंसी में एक्स्ट्रा डाटा की ज़रूरत है तो आप एयरटेल में 1GB का डाटा लोन ले सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फोन में डायलर ओपन करें।
  • फिर इसके बाद *567*3# कोड डायल करें।
  • अब थोड़ी लोडिंग होगी और आपको Congratulation मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें आपको 1GB फ्री डाटा मिल जायेगा।
  • यह डाटा सिर्फ रात के 12 बजे तक वैलिड रहता है। उसके बाद आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाओगे।

नोट: जैसे ही आप अगला डाटा रिचार्ज करोगे तो उसमें से 1GB फ्री डाटा को डेडक्ट कर लिया जाएगा। जिसके बाद आप फिर से 1 जीबी डाटा लोन ले सकते हैं तथा इसे इमरजेंसी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

एयरटेल अपने कुछ लकी उपभोक्ताओं को कुछ-कुछ समय के अंतराल के बाद फ्री डाटा प्रदान करता है। इस फ्री डाटा को क्लेम करने के लिए आप नीचे दिए गए USSD कोड और नंबर का प्रयोग कर सकते हो। अगर आपके नंबर पर ऑफर चल रहा होगा तो आपको फ्री डाटा मिल जाएगा।

Airtel 2GB Free Data Code

अपने एयरटेल नंबर से 52122 नंबर डायल करें। आपको 2GB फ्री डाटा क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Airtel 4GB Free Data Code

अपने एयरटेल नंबर से 141567# कोड को डायल करें। फिर आपके एयरटेल अकाउंट में फ्री 4GB डाटा क्रेडिट हो जाएगा।

Airtel 6GB Free Data Code

अपने एयरटेल नंबर से *849*899# कोड डायल करें। फिर आपके नंबर पर 6GB फ्री डाटा क्रेडिट हो जाएगा जिसकी वैलीडिटी 10 दिनों तक होगी।

Airtel 10GB Free Data Code

अपने एयरटेल नंबर से 5999555 नंबर डायल करें। अब आपके एयरटेल अकाउंट में 10GB फ्री डाटा क्रेडिट हो जाएगा।

नोट: यह कोड केवल कुछ समय तक वैलिड रहते हैं, तथा उसके पश्चात इनवैलिड हो जाते हैं। यदि कोई यूएसएसडी कोड वर्क नहीं कर रहा है, तो आप हमारे दिए गए अन्य तरीकों से फ्री डाटा का लाभ उठा सकते हैं।

आशा करता हूँ कि आपने अपने एयरटेल नंबर पर फ्री डाटा प्राप्त कर लिया होगा। अगर आपको फ्री डाटा क्लेम करने में कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। और अगर आपको कोई एयरटेल फ्री डाटा कोड पता है तो भी आप नीचे कमेंट में बता सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here