मेरा मोबाइल नंबर क्या है? अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

आजकल लोग अपने फोन में मल्टीपल SIM का इस्तेमाल करने लगे हैं। वहीं 2 से 4 सिम होना तो बेहद ज्यादा आम बता हो चुका है। लेकिन ऐसे में कई बार हम अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हैं। जिसकी वजह से इमरजेंसी में एकदम मोबाइल नंबर पता करना भी मुश्किल हो जाता है। और हमारे मन में यह सवाल आता है कि आख़िर मेरा मोबाइल नंबर क्या है?

मोबाइल नंबर पता करने के लिए आप अपने फोन की सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ साथ USSD कोड और कांटैक्ट्स जैसे काफ़ी तरीक़े मैंने इस पोस्ट में बताये हैं जिससे आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। कुछ तरीको में आपके सिम में रिचार्ज होना ज़रूरी है और कुछ में नहीं।

अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

अपने मोबाइल नंबर/SIM नंबर का पता करने के लिए आप नीचे दिए गए निम्न लिखित तरीकों को फॉलो करें:

1. USSD कोड से

सबसे पहले आप अपने फोन में डायलर ऐप को ओपन कर लीजिए। अब इसके बाद अपना मोबाइल नंबर पता करने के USSD कोड को डायल करें।

  • एयरटेल यूजर:- *282# 
  • Jio यूजर:- *1# 
  • BSNL यूजर:- *222#
  • VI यूजर:- *199#

अब अपनी सिम से संबंधित USSD कोड को जैसे ही आप डायल करोगे तो फ्लैश मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें आपको आपका नंबर मिल जाएगा।

2. फोन सेटिंग से

(A) एंड्रॉयड में

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाएं।
  • अब इसके बाद Network & Internet में जाएं।
  • फिर यहां SIM Cards & Mobile Network में जाएं।
  • अब यहां सिम कार्ड इंफॉर्मेशन में आप अपने फोन में लगी हुई दोनों सिम (सिम 1 तथा सिम 2) का नंबर देख पाओगे।

नोट: अगर आपको नेटवर्क & इंटरनेट ऑप्शन अपने फोन में न दिखे तो आप सर्च बॉक्स में जाकर “Network & Internet” सर्च करके भी इस ऑप्शन पर जा सकते हैं।

(B) iPhone में

  • सबसे पहले आईफोन की Settings में जाएं।
  • अब इसके बाद अपने Cellular पर टैप करें।
  • फिर SIMs के सेक्शन में आप आसानी से अपने दोनों सिम का नंबर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: डिलीट नंबर कैसे निकालें?

3. WhatsApp से

(A) एंड्रॉयड में

नोट: व्हाट्सएप से आप उसी स्थिति में अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं अगर आपने उसी नंबर से अपना व्हाट्सएप अकाउंट रजिस्टर किया हो।

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
  • अब इसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिए Three Dots पर टैप करें।
  • फिर यहां से व्हाट्सएप की Settings में जाएं।

  • फिर अपने नाम पर टैप करें और स्क्रॉल करें।
  • यहां आप अपना फोन नंबर देख सकते हो।

(B) iPhone में

  • सबसे पहले आईफोन में व्हाट्सएप ऐप को खोलें।
  • अब इसके बाद Settings आइकॉन पर टैप करें।
  • फिर उपर दी गई Profile पर टैप करें।
  • अब यहां Phone Number में आपको नंबर दिख जायेगा।

यह भी पढ़ें: फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

4. Contacts ऐप से

(A) एंड्रॉयड में

  • सबसे पहले फोन में Contacts नाम की ऐप को ओपन करें।
  • अब इसके बाद पहले Organize पर टैप करें।
  • फिर यहां Settings पर क्लिक करें।

  • अब फिर Your Info में जाएं।
  • उसके बाद Contact Info में आपका नंबर यहां शो हो जाएगा।

यहां पर आप अपनी प्रोफाइल पिक या नाम इत्यादि को भी ऐड कर सकते हैं। लेकिन By Default यहां पर सिर्फ आपका फोन नंबर दिखाई देता है।

(B) iPhone में

  • सबसे पहले अपने आईफोन में डायलर ऐप को खोलें।
  • फिर इसके बाद Contacts में जाये और अपनी प्रोफाइल पर टैप करें।
  • अब यहां Mobile में आप नंबर देख पाओगे।

5. किसी दूसरे नंबर पर कॉल या मैसेज करके

अगर आपके सिम में रिचार्ज है तो आप किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके भी अपना नंबर पता कर सकते हैं।

  • इसके लिए पहले कॉलिंग ऐप ओपन करें।
  • फिर अब यहां अपने किसी दोस्त या फैमिली मेंबर का नंबर डायल करें।
  • जैसे ही उस नंबर पर कॉल लग जायेगा तो सामने वाले व्यक्ति के पास आपका फोन नंबर चला जाएगा।

अब आप उससे अपना नंबर पूछ सकते हो। साथ ही आप किसी को मेसेज करके भी उससे अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में मैसेज ऐप खोलें।  फिर उसके बाद Start Chat पर टैप करें।
  • अब जिसको मैसेज भेजना है वो नंबर डालें। आप अपने दोस्त या फैमिली मेंबर का नंबर डाल सकते हो।
  • अब कुछ भी मैसेज बॉक्स में लिख लीजिए। फिर उसके बाद सेंड आइकॉन पर टैप करें।

अब सामने वाले व्यक्ति के पास आपका नंबर जा चुका है। वहां से आप अपना नंबर पता कर पाओगे।

यह भी पढ़ें: फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं?

6. कस्टमर केयर से

आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपने नंबर की जानकारी पता कर सकते हो।

  • सबसे पहले फोन डायलिंग ऐप को ओपन करें।
  • अब अपने सिम कंपनी से संबंधित कस्टमर केयर पर कॉल करें। (एयरटेल: 121 या 198, जिओ: 199, बीएसएनएल: 1503, VI: 199)
  • अब IVR के माध्यम से पहले भाषा का चुनाव करें।
  • फिर उसके बाद अपने नंबर की वैलिडिटी या एक्टिव प्लान को जानने के लिए “4” दबाएं।
  • फिर अब आपको आपके नंबर के बारे में बताया जाएगा। साथ ही अगर कोई एक्टिव प्लान है तो वो भी बताया जाएगा।

7. SIM Card पैकेजिंग से

जब भी आप नया SIM खरीदते हैं तो अकसर लोग उसकी पैकेजिंग को फेंक देते हैं या उसे यूजलेस समझते हैं। लेकिन आपको बता दें कि उसपर आपका फोन नंबर/सिम नंबर लिखा हुआ होता है। इसलिए अगर आप अपना सिम नंबर पता करना चाहते हैं तो सिम कार्ड पैकेजिंग पर ध्यान से देखें। वहां आपको आपका 10 अंकों का फोन नंबर मिल जाएगा।

आशा करता हूँ कि आपका सवाल मेरा मोबाइल नंबर क्या है? का जवाब आपको मिल गया होगा। अगर अब भी आपको अपना नंबर पता करना में कोई भी परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here