App Lock का पासवर्ड पता कैसे करें? (4 आसान तरीक़े)

आज कल ज़्यादातर लोग अपने फ़ोन में ऐप लॉक का इस्तेमाल करते हैं क्यूकी वो नहीं चाहते कि उनकी बिना परमिशन के कोई उनके फ़ोन में ज़रूरी ऐप्स को ओपन कर सके। लेकिन कभी कभी हम उस App Lock का पासवर्ड भूल जाते हैं और फिर ख़ुद भी उन ऐप्स को ओपन नहीं कर पाते हैं।

अगर आपके साथ भी एसा कुछ हुआ है और आप अपने फ़ोन में लगे ऐप लॉक का पासवर्ड भूल गए हो तो आप उसका पासवर्ड तो पता नहीं कर सकते। लेकिन हाँ नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप ऐप लॉक को हटा सकते हो, लॉक्ड ऐप्स को ओपन कर सकते हो और ऐप लॉक के लिए एक नया पासवर्ड भी बना पाओगे।

इस पोस्ट में बताए गए तरीकों का उपयोग आप अपने ख़ुद के फ़ोन में लगे ऐप लॉक को हटाने के लिए कर सकते हो। बिना अनुमति किसी दूसरे के फ़ोन में ऐप लॉक हटाना गैरकानूनी है, और हम इस तरह की किसी भी गतिविधि को प्रोत्साहित नहीं करते हैं।

App Lock का पासवर्ड पता कैसे करें या App Lock कैसे हटाये?

अगर आप अपने फ़ोन में ऐप लॉक लगाकर उसका पासवर्ड भूल गए हो तो App Lock का Cache या Data क्लियर करके उसको ओपन कर सकते हो। या फिर आप उसको Uninstall करके भी अपने Locked ऐप्स को ओपन कर सकते हो।

पहला तरीक़ा: App Lock का डाटा क्लियर करें

1. सबसे पहले फोन की Settings में जाएं।

2. अब इसके बाद स्क्रॉल करें तथा Apps में जाएं। इसके बाद अब यहां से App Lock को सेलेक्ट करें।

3. इसके बाद फिर अब Storage & Cache में जाएं। फिर Clear Storage तथा Clear Cache पर टैप करके डाटा को क्लियर करें।

4. अब वापिस से जिस ऐप में लॉक लगा है उसे ओपन करें तथा एंजॉय करें। 

अब आपका App Lock बिलकुल नए जैसा हो जाएगा, उसको ओपन करके आप दोबारा से अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हो। इसी के साथ साथ आप फ़ोन सेटिंग से ऐप लॉक को अनइंस्टॉल भी कर सकते हो और लॉक्ड ऐप्स को ओपन कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: App Hide कैसे करें?

दूसरा तरीका: App Lock को अनइंस्टॉल करें

अगर आपने अपने फ़ोन सेटिंग पर भी लॉक लगा दिया है तो आप सेटिंग को ओपन नहीं कर पाओगे, एसे में आप होमस्क्रीन से ही App Lock को अनइंस्टॉल कर सकते हो।

1. सबसे पहले App Lock नामक ऐप पर लॉन्ग प्रेस करें। फिर उसके बाद Delete आइकन पर टैप करें। अब इसके बाद Uninstall पर टैप करें।

2. अब उस ऐप लॉक द्वारा आपने जितने भी एप्स को लॉक लगाया था वो सब हट जायेगा। आप अब उन्हें बिना किसी परेशानी के खोल पाओगे।

अगर आपने App Lock सेटिंग में Uninstall Protection को ऑन कर रखा होगा तो यहाँ से भी App Lock अनइंस्टॉल नहीं होगा। एसी स्तिथि में आपके पास एक ही ऑप्शन बचता है अपने फ़ोन को रीसेट करने का। क्यूकी आपने सेटिंग पर लॉक लगा रखा है इसलिए फ़ोन रीसेट करने के लिए आपको Google Find My Device की मदद लेनी होगी।

Find My Device से फ़ोन रीसेट करके App Lock हटाये

नोट: अगर आप Find My Device से फ़ोन को रिसेट करते हैं तो इससे आपका फोन पूरे तरीके से रीसेट होगा। साथ ही आपका सभी डाटा भी डिलीट हो जाएगा।। इसलिए पहले अपने डाटा का बैकअप अवश्य लें।

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Find My Device App को ओपन करें। यह ऐप आपके फ़ोन में पहले से ही होगा आपको बस इसको ढूँढ कर ओपन करना है। या फिर आप Find My Device Website पर भी जा सकते हो।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद Continue As पर टैप करें। इसके बाद अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करें।

अगर आप वेसबाइट पर लॉगिन कर रहे हो तो यह याद रखना है कि अपने उसी जीमेल आईडी से लॉगिन करना है जो आपके फ़ोन में लॉगिन है।

3. अब इसके बाद अपने राइट साइड में फोटो आइकन पर टैप करें। फिर Find My Device सेटिंग में जाएं।

4. अब इसके बाद Find My Device Web पर क्लिक करें। फिर यहां अब Factory Reset Device पर टैप करें।

5. इसके बाद Next पर टैप करें। फिर अपना गूगल आईडी पासवर्ड डालें ओर Reset Device पर टैप करें।

अब आपका फोन रीसेट हो जाएगा तथा ऐप लॉक भी पूरे तरीके से हट जायेगा।

यह भी पढ़ें: किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़ें?

Default App Lock का पासवर्ड कैसे पता करें?

ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन में पहले से ही सेटिंग में ऐप लॉक फीचर दिया होता है, तो अगर अपने उस फ़ीचर से ऐप लॉक किए हैं तो आप Forget Password ऑप्शन की मदद अपने App Lock का पासवर्ड पता कर पाओगे।

1. सबसे पहले किसी भी लॉक प्रोटेक्टेड ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद आपसे वह ऐप पासवर्ड मांगेगा लेकिन आपको पता नहीं है तो उस स्थिति में पहले Use Password पर क्लिक करें। उसके बाद Forgot Password पर क्लिक करें।

3. अब यहां Question 1 तथा Question 2 आपसे पूछे जायेंगे। जिनमें आपसे प्राइमरी स्कूल का नाम तथा आपके बेस्ट फ्रेंड का नाम पूछा जा सकता है।

नोट: इन दोनों सवालों के जवाब पासवर्ड बनाते वक्त सेट करने को कहा जाता है। ताकि अगर कभी आप पासवर्ड भूलें तो इसकी मदद से पासवर्ड रिकवर किया जा सके।

4. अब दोनों सवालों के जवाबों को यहां लिखें और उसके बाद Verify पर क्लिक करें। इसके बाद Enter New Privacy Password में नया पासवर्ड/पैटर्न इत्यादि बनाएं।

अगर आपको सवालों के जवाब पता नहीं है तो उस स्थिति में आप अपने फोन को Reset कर सकते हैं। जिससे आपके सभी तरह के पासवर्ड रीसेट हो जायेंगे। 

यह हैं वो कुछ तरीक़े जिससे आप अपने फ़ोन में लगे App Lock को हटा सकते हो या उसका पासवर्ड पता कर सकते हो। आगे से आपको इस तरह की कोई परेशानी ना आये इसलिए अपने पासवर्ड को याद रखें या फिर कही पर लिखकर रखें। या फिर आप Password Manager जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

2 Comments

    • Agar aap apne phone me lage app lock ka password bhul gaye ho to upar post me saare method bataye hain app lock ko hatane ke. agar aap apne mobile ka password bhul gaye ho to uske liye yeh post padh sakte ho.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here