फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं किसी भी सिम में (6 वर्किंग तरीके)

आज के समय में हर एक जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध होती हैं। परंतु इंटरनेट दिन प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है। टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान भी महंगे कर रही है जिसकी वजह से इंटरनेट चलाना मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन फिर भी एसे कुछ तरीक़े हैं जिनसे आप बिलकुल फ्री में इंटरनेट (Free Internet) चला सकते हो।

कुछ एसे ऐप्स हैं जो आपको छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करने के बदले फ्री मोबाइल डाटा देते हैं। नेटवर्क प्रोवाइडर भी फ्री डाटा का ऑफर लाते रहते हैं, इसी के साथ साथ आप पब्लिक वाईफ़ाई से कनेक्ट होकर भी फ्री इंटरनेट चला सकते हो। इस पोस्ट में डिटेल में जानिंगे की JIO, Airtel, VI या BSNL किसी भी सिम में फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं?

फ्री में इंटरनेट चलाने के 6 तरीक़े

फ्री में इंटरनेट चलाने के लिए आप पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही कुछ थर्ड पार्टी एप्स हैं जोकि मोबाइल डाटा प्रोवाइड करती हैं। इन तरीकों के बारे में अधिक जानकारी नीचे लेख में स्टेप बाय स्टेप दी गई है।

1. पब्लिक वाई-फाई से फ्री इंटरनेट चलाये

जब भी आप किसी पब्लिक प्लेस पर जैसे बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन में जाते हैं तो वहां पर कुछ वाईफाई फ्री होते हैं। इस तरह के फ्री पब्लिक वाईफ़ाई आपको सभी जगह जैसे मॉल, थिएटर, फेमस रेस्टोरेंट, कॉलेज, मेट्रो स्टेशन आदि पर मिल जायिंगे। आपको बस किसी भी एक फ्री WiFi के साथ कनेक्ट हो जाना है और फिर आप आसानी से फ्री में इंटरनेट चला पाओगे।

हो सकता है आप अभी जहां पर हो वहाँ पर भी फ्री WiFi उपलब्ध हो। आप अपने आस पास फ्री वाईफ़ाई ढूँढने के लिए WiFi Map ऐप का प्रयोग कर सकते हो।

नोट: किसी भी पब्लिक या अनजान WiFi को इस्तेमाल करने से पहले VPN कनेक्ट करें। और अपनी निजी जानकारी जैसे इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करने से बचे।

अपने आस-पास फ्री पब्लिक वाईफाई कैसे ढूंढे?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से आप WiFi Map नामक ऐप को इंस्टॉल करें।

2. अब ऐप ओपन करने के बाद पहले Next पर टैप करें। फिर उसके बाद ऐप को सभी प्रकार की परमिशन को एलाऊ करें।

3. अब आपको इसके बाद ऐप प्रीमियम की ADs दिखाई देगी। इसको Cut पर क्लिक करके कट करें।

4. फिर इसके बाद सर्च बॉक्स पर टैप करें। अब जिस भी शहर में आप होंगे या जिस जगह पर होंगे उसका या नाम सर्च करें। अथवा आपको उस जगह को खुद यह ऐप सजेस्ट करते तो उसपर क्लिक करें।

5. इसके बाद उस जगह पर आस पास जितने भी WiFi अवेलेबल होंगे वो सब दिखाई देंगे।

6. अब जिसके साथ भी आपको कनेक्ट करना है उसपर क्लिक करें। फिर उसके बाद HOW TO CONNECT पर क्लिक करें।

7. अब फिर COPY पर क्लिक करें जिससे उस वाईफाई का पासवर्ड कॉपी हो जाएगा। इसके बाद Go to settings पर क्लिक करें।

8. अब वाईफाई का पासवर्ड दर्ज करें और Connect पर क्लिक करें।

इस तरह से आप पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल कर पाओगे और फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट यूज कर सकते हो। अगर आपके आस पास कोई पब्लिक वाईफ़ाई नहीं है तो वाक़ी तरीको से आप फ्री इंटरनेट चला सकते हो।

यह भी पढ़ें: फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

2. मोबाइल डाटा ऑफर से फ्री इंटरनेट चलाये

कई बार समय समय पर टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को फ्री में 1GB से लेकर 75GB तक डाटा प्रोवाइड करती है। साथ ही यह ऑफर कुछ लिमिटेड समय के लिए ही रहता है। इसलिए जल्दी से जल्दी एक बार ट्राई अवश्य करें।

एयरटेल में फ्री इंटरनेट

  • एयरटेल में फ्री इंटरनेट चलाने के लिए सबसे पहले 5999555 पर कॉल करें।
  • इसके बाद आपकी कॉल ऑटो डिस्कनेक्ट होगी और आपको एक मैसेज प्राप्त होगा।
  • जिसमें आपको 6GB फ्री इंटरनेट मिल जाएगा।

पूरी पोस्ट पढ़ें: एयरटेल में फ्री डाटा कैसे पाएं?

जिओ में फ्री इंटरनेट

  • जिओ में फ्री इंटरनेट चलाने के लिए 087*907# डायल करें।
  • अब थोड़ी प्रोसेसिंग होगी और आपको तुरंत 1GB से लेकर 10GB तक डाटा मिल जायेगा।

पूरी पोस्ट पढ़ें: जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं?

VI में फ्री इंटरनेट

  • वीआई में फ्री इंटरनेट के लिए 121365 पर कॉल करें।
  • इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा जिसमें आपको 10GB 4G डाटा मिल जायेगा। 

पूरी पोस्ट पढ़ें: VI में FREE DATA कैसे पाएं?

नोट: ये सभी ऑफर कंपनियां निकालती रहती है। साथ ही कुछ समय बाद इनको बंद या चालू कर दिया जाता है। इसलिए इसे समय समय पर ट्राई करते रहें।

3. डाटा लोन सर्विस से एक्स्ट्रा डाटा लेकर

अगर आपके पास एकदम से इंटरनेट पैक खत्म हो जाता है तो ऐसे में आप डाटा लोन ले सकते हो। लगभग सभी कंपनी में यह सुविधा होती है जिसमे आप इमरजेंसी में एक्स्ट्रा डाटा ले सकते हो और फिर बाद में उसको वापस कर सकते हो। इसके लिए कुछ यूएसएसएड कोड्स होते हैं जोकि निम्न प्रकार से हैं;

एयरटेल में डाटा लोन

  • एयरटेल में डाटा लोन लेने के लिए *567*3# डायल करें।
  • इसके बाद आपको तुरंत एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगी और 1GB डाटा भी क्रेडिट हो जाएगा।
  • जोकि अगले 24 घण्टे के लिए वैलिड रहता है।

जिओ में डाटा लोन

  • जिओ में डाटा लोन लेने के लिए 52141 डायल करें।
  • इसके अलावा आप *567*3# का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको 1GB डाटा मिल जाएगा। जोकि अगले 2 दिन के लिए वैलिड रहता है।

वीआई में डाटा लोन

  • वीआई में डाटा लोन के लिए 121249 डायल करें।
  • इसके बाद आपको 1GB डाटा तुरंत मिलेगा जोकि अगले 24 घण्टे तक रहता रहता है।
  • साथ ही इस डाटा को Repay करने की भी आवश्यकता नहीं है।

4. दोस्त के हॉटस्पॉट से फ्री इंटरनेट चलाये

अगर आपके पास इंटरनेट खत्म हो जाता है तो ऐसे में आप दोस्त के हॉटस्पॉट से भी फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके दोस्त को अपने फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करना होगा। वहीं उसे हॉटस्पॉट को इनेबल करना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए तरीके से इंटरनेट चलाएं।

  • सबसे पहले अपने फोन में नोटिफिकेशन पैनल से Wi-Fi में जाएं।
  • अब इसके बाद यह ऑन हो जाएगा साथ ही अवेलेबल नेटवर्क के लिए स्कैनिंग करेगा।
  • अब जैसे ही आपके दोस्त का Hotspot यहां शो होता है तो उसके साथ कनेक्ट करने के लिए उसपर क्लिक करें।
  • फिर अगर दोस्त ने हॉटपोस्ट में पासवर्ड लगाया है तो वो एंटर करें और फिर Connect पर टैप करें।
  • अब जैसे ही यह कनेक्ट हो जाएगा तो आप फ्री में इंटरनेट चला पाओगे।

नोट: अगर आपको दोस्त के हॉटस्पॉट का पासवर्ड पता नहीं है! तो ऐसे में आप कनेक्ट नहीं कर पाओगे। इसके लिए आप WiFi का पासवर्ड कैसे पता करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

5. एक सिम से दूसरी सिम में डाटा ट्रांसफर करके

अगर आपके पास दो सिम है और उसमें किसी एक ही सिम में इंटरनेट है! तो आप अपनी उस सिम से दूसरी सिम में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं तथा इंटरनेट चला सकते हैं। लेकिन अधिकतर टेलीकॉम कंपनियां अभी डाटा ट्रांसफर को बंद कर चुकी है। परंतु फिर भी जिन कंपनियों में आप डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं उनके बारे में नीचे बताया गया है।

एयरटेल में डाटा ट्रांसफ़र कैसे करें?

  • सबसे पहले डायल पैड ओपन करें।
  • अब इसके बाद *312# या *141# पर कॉल करें।
  • अब जैसे ही पॉप अप ओपन होगा तो फिर “Gifting & Sharing” ऑप्शन का चुनाव करें।
  • अब इसके बाद Data Me2u चुने। फिर send from exciting balance चुनें।
  • इसके बाद Recipient’s एयरटेल नंबर डालें। फिर जितना डाटा भेजना है वो डालें। आप अधिकतर 60MB भेज सकते हैं।
  • अब ट्रांसफर PIN डालने हो कहेगा तो यहां “1234” डालें।

नोट: सिक्योरिटी पर्पज के लिए ट्रांसफर पिन ऑटोमेटिक 1234 रहता है। हालांकि आप इसे *312# डायल करके PIN Management से बदल भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे लें?

6. फ्री रिवॉर्ड ऐप्स से फ्री इंटरनेट चलाये

आजकल इंटरनेट पर आपको बहुत से एसे ऐप्स मिल जायिंगे जो की कुछ आसान से टास्क पूरे करने पर आपको काफ़ी अच्छे अच्छे रिवॉर्ड देते हैं। उन रिवॉर्ड को आप मोबाइल डाटा में कन्वर्ट कर सकते हो या फिर उनसे अपना फ्री मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो। नीचे मैंने एसे ही कुछ बेस्ट ऐप्स बताये हैं आपको किसी भी एक को डाउनलोड करना है और अकाउंट बनाकर दिए गए टास्क को पूरा करना है, फिर जितने ज़्यादा आप टास्क पूरे करोगे उतने ही रिवॉर्ड आपके वॉलेट में स्टोर हो जायिंगे, जिसको आप मोबाइल डाटा के तौर पर रिडीम करके फ्री में इंटरनेट चला पाओगे।

संबंधित प्रश्न

इंटरनेट पैक खत्म होने के बाद फ्री में नेट कैसे चलाएं?

इंटरनेट पैक खत्म होने के बाद फ्री में नेट चलाने के लिए आप डाटा लोन ले सकते हैं। हर टेलीकॉम कंपनी जैसे एयरटेल, जिओ, वीआई, बीएसएनएल अपने यूजर्स को डाटा खत्म होने के बाद फ्री में 1GB से लेकर 2GB तक का इंस्टेंट डाटा प्रोवाइड करती है। इसके अलावा आप किसी दूसरे दोस्त से हॉटस्पॉट लेकर, फ्री पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करके भी फ्री में नेट चला सकते हैं।

ऐसा कौन सा ऐप है जो फ्री में इंटरनेट देता है?

mRewards, RozDhan और Swagbucks जैसे बहुत से ऐप्स है जो आपको कुछ आसान से टास्क के बदले फ्री रिवॉर्ड देते हैं जिनका इस्तेमाल आप फ़्री मोबाइल डाटा या फ्री रिचार्ज करने में कर सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

1 Comment

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here