गूगल अकाउंट कैसे बनाएं? जानें सबसे आसान तरीक़ा

आज के समय में जब भी आप कोई नया स्मार्टफोन लेते हैं तो उसमें आपको सबसे पहले गूगल अकाउंट के माध्यम से सेटअप करना होता है। लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते कि गूगल अकाउंट क्या होता है और इसको कैसे बनाते हैं? गूगल अकाउंट के बहुत से फ़ायदे हैं और आजकल तो लगभग सभी ऑनलाइन एप्लीकेशन तथा वेबसाइट में लॉगिन करने के भी काम में आता है। 

आइये स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि गूगल अकाउंट क्या होता है और मोबाइल या लैपटॉप से फ्री में अपना एक गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?

गूगल अकाउंट क्या होता है?

गूगल अकाउंट गूगल के द्वारा प्रोवाइड कराए जाने वाला एक खाता है। जिसका प्रयोग करके आप गूगल की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल अकाउंट बनाने के बाद आप इसका इस्तेमाल जीमेल, यूट्यूब चलाने, गूगल ड्राइव के लिए, प्ले स्टोर चलाने इत्यादि के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही गूगल का प्रयोग रूप से क्लाउड स्टोरेज, ऑनलाइन डॉक्यूमेट & शीट, गूगल मैप, गूगल फोटो, सिंकिंग तथा पर्सनलाइजेशन के लिए कर पाओगे।

मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले accounts.google.com/SignUp गूगल ऑफिशियल साइनअप लिंक पर जाएं।

2. अब इसके बाद First Name और Last Name में अपना पूरा नाम डालें और Next पर क्लिक करें।

3. फिर अपने जन्म का महीना, तारीख़ और साल डालें तथा जेंडर में अगर आप लड़के हैं तो Male चुने और लड़की हैं तो Female और Next पर टैप करें।

4. उसके बाद Username में अपने नाम से संबंधित या किसी भी तरह से (लेटर, नंबर इत्यादि) का इस्तेमाल करके यूजरनेम बनाएं और Next पर टैप करें।

5. फिर Create Password वाले पेज में अपने गूगल अकाउंट के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाएं।

उदाहरण के लिए: आप यूजरनेम कुछ इस तरह से बना सकते हैं जैसे [email protected], जिसमें एग्जांपल की जगह पर आप अपना नाम या कोई भी याद रहने वाला शब्द ऐड कर सकते हैं। साथ ही अगर वह यूजरनेम अवेलेबल न हो, तो उस स्थिति में आप नंबर भी ऐड कर सकते हैं।

6. अब इसके बाद फिर अपना फोन नंबर डालें और Next पर टैप करें। उसके बाद फिर आपको G-Code (OTP) उस नंबर पर प्राप्त होगा, उसको यहां एंटर करें और Next पर टैप करें।

7. अब आप Add Recovery email पेज पर आ जाओगे, अगर आपके पास कोई अन्य ईमेल एड्रेस है तो आप उसे यहां रिकवरी ईमेल एड्रेस के तौर पर ऐड कर सकते हैं।

8. अन्यथा आप Skip पर क्लिक करें। फिर रिव्यू गूगल अकाउंट में एक बार अपनी सभी ऐड की गई इनफॉर्मेशन और अपना ईमेल एड्रेस सही से चेक करें और फिर Next बटन दबाएं।

9. फिर गूगल के प्राइवेसी पॉलिसी पेज पर आने के बाद अब नीचे तक स्क्रॉल करें। उसके बाद I Agree पर टैप करें।

अब आपका गूगल अकाउंट बन कर के तैयार हो चुका है आप इससे गूगल की किसी भी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हो। 

यह भी पढ़ें: गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें?

लैपटॉप पर गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप में किसी भी ब्राउजर से accounts.google.com/SignUp गूगल ऑफिसियल लिंक पर जाएं।

2. अब इसके बाद अपना पहला नाम और लास्ट नाम डालें और फिर Next पर टैप करें।

3. उसके बाद अब फिर महीने/दिन/साल के फॉर्मेट में अपनी डेट ऑफ बर्थ डालें। फिर Gender में अगर आप लड़के हैं तो Male और लड़की है तो Female चुनें और Next पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद अपना Username बनाएं और Next पर टैप करें। फिर इसके बाद एक मजबूत पासवर्ड बनाएं तथा उसे कन्फर्म करें।

5. अब जिस भी फोन नंबर से अपना गूगल अकाउंट बनाना है यहां वो डालें और Next पर टैप करें। उसके बाद फोन नंबर पर आए हुए ओटीपी को एंटर करें और Next पर फिर से एक बार क्लिक करें।

6. अब फिर अपना रिकवरी ईमेल एड्रेस ऐड करें या अगर नहीं ऐड करना है तो Skip पर टैप करें। फिर इसके बाद Next पर टैप करें।

7. फिर अब I Agree पर टैप करके सभी टर्म्स & कंडीशन को एक्सेप्ट करें। इसके बाद अब आपका गूगल अकाउंट बन जायेगा।

अब आप उसी यूजरनेम और पासवर्ड के साथ कहीं भी इस गूगल अकाउंट का प्रयोग लॉगिन करने, जीमेल इत्यादि के लिए कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करें?

गूगल अकाउंट के फायदे क्या है?

  • गूगल अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा है कि आप सिर्फ़ एक अकाउंट से गूगल की सभी सर्विस जैसे यूट्यूब, जीमेल, प्ले स्टोर, गूगल मैप, ड्राइव और गूगल फ़ोटोज़ जैसे सभी सर्विस को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो।
  • गूगल में प्रोवाइड कराए जाने वाले जीमेल में आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर जैसे स्पैम फिल्टर, 15GB मुफ्त स्टोरेज इत्यादि मिल जाते हैं।
  • साथ ही आपको गूगल ड्राइव में भी लगभग 15GB तक की फ्री स्टोरेज मिलती है। जिसमे आप अपना डाटा स्टोर करके रख सकते हो।
  • गूगल अकाउंट के माध्यम से आप अपने डिवाइस की सभी सेटिंग, हिस्ट्री, सर्च हिस्ट्री इत्यादि को दूसरे डिवाइस पर ट्रांसफ़र कर सकते हो।
  • गूगल अकाउंट का प्रयोग करके आप इसके सबसे बेहतरीन फीचर “पर्सनलाइजेशन” को इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप अपनी लोकेशन के हिसाब से मार्ग सुझाव, यूट्यूब रिकॉमेडेशन, इत्यादि को प्राप्त कर पाओगे।

आशा करता हूँ की गूगल अकाउंट बनाने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो। 

अगर आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हो या पासवर्ड बदलना चाहते हो तो यह दो पोस्ट पढ़ सकते हो।

संबंधित प्रश्न

बिना फ़ोन नंबर के गूगल अकाउंट कैसे बनाए?

बिना फ़ोन नंबर के गूगल अकाउंट बनाने के लिए आप प्ले स्टोर की सहायता ले सकते हो। प्ले स्टोर से आईडी बनाने पर मोबाइल नंबर नहीं माँगा जाता है और बिना नंबर के भी एक नया गूगल अकाउंट बन जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

एक नंबर से कितने गूगल अकाउंट बना सकते हैं?

एक मोबाइल नंबर से आप 4, 5 गूगल अकाउंट आसानी से बना सकते हो। लेकिन लगातार 4, 5 अकाउंट एक ही नंबर से नहीं बना सकते। एक अकाउंट बनाने के कुछ दिन बाद आप दोबारा उसी नंबर से एक नया अकाउंट बना पाओगे।

एक फ़ोन में कितने गूगल अकाउंट रख सकते हैं?

आप एक फ़ोन में 8 से 10 गूगल अकाउंट लॉगिन करके रख सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here