IMEI नंबर कैसे निकालें किसी भी मोबाइल का (4 तरीक़े)

फ़ोन चोरी हो जाने के बाद IMEI की जरुरत हमें फ़ोन को ट्रैक करते समय या FIR लिखवाते समय पड़ती है, ये बहुत ही जरुरी होता है, इसलिए हमें IMEI नंबर के बारे में पता होना चाहिए। यदि आपको नहीं पता है, कि IMEI नंबर क्या होता है? और IMEI नंबर कैसे निकालें? तो इस लेख में मैंने इसकी जानकारी देते हुए IMEI नंबर निकालने के तरीकें बताये हैं। 

IMEI नंबर क्या होता है?

आईएमईआई (IMEI) का फुल फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी होता है। यह हर मोबाइल का एक यूनिक नंबर होता है, जो 15 से 17 अंकों का होता है, और इससे उस मोबाइल की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसका उपयोग ज़्यादातर मोबाइल की पहचान करने और उसे ट्रेस करने में होता है।

अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं गुम हो गया है, तो आपको इसकी ज़रूरत पड़ सकती है। जरूरी नहीं कि मोबाइल आपके पास हो, आप बिना फोन के भी IMEI नंबर पता कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने IMEI नंबर पता करने के लगभग सभी तरीकों के बारे में बताया है।

IMEI नंबर कैसे निकालें?

किसी भी फ़ोन के IMEI नंबर निकालने के कई तरीकें हैं, उनमें से सबसे आसान तरीका USSD कोड से IMEI नंबर निकालने का है। इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में डायलर ओपन करें।
  • अब उसमें *#06# यूएसएसडी कोड डायल करें।
  • इतना करने पर स्क्रीन पर एक पॉपअप खुलेगा, उसमें आपके फ़ोन का IMEI नंबर होगा।

अगर आपका फ़ोन Dual Sim है तो उसमे आपको 2 IMEI नंबर दिखायी देंगे। पहली सिम के लिये IMEI 1 और दूसरी सिम के लिये IMEI 2 होगा।

अगर USSD कोड से IMEI नंबर निकालने में आपको कोई परेशानी आती है तो आप अपने फ़ोन की सेटिंग से भी अपना IMEI नंबर जान सकते हो।

यह भी पढ़ें: IMEI नंबर से चोरी हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे?

फ़ोन सेटिंग से IMEI नंबर कैसे पता करें?

1. सबसे पहले Android Phone की सेटिंग्स में जाएं, और “About device” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

हो सकता है आपके फ़ोन मे यह फीचर किसी अलग नाम से हो तो एसे में आप अपने फ़ोन सेटिंग में IMEI सर्च कर सकते हो।

2. थोड़ा स्क्रॉल करें और “Status” के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको अपने Android Phone के IMEI नंबर दिखेंगे।

बिना फोन के IMEI नंबर कैसे निकालें?

यदि आपके पास अपना फ़ोन नहीं है, गुम गया है या फिर चोरी हो गया है। तो भी आप अपने फ़ोन का IMEI नंबर निकाल सकते हैं। इसके लिए आपके पास उस फ़ोन में जो जीमेल आईडी लॉगिन है, उसका एक्सेस होना जरुरी है। बिना फोन के IMEI नंबर निकालने के लिए नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले किसी भी दुसरे फ़ोन या कंप्यूटर में गूगल क्रोम पर जाएं, और “Find My Device” वेबसाइट को ओपन करें।

2. फिर अपने उस जीमेल को लॉगिन करें, जो आपके फ़ोन में लॉगिन है, जिसका आपको IMEI नंबर पता करना है। 

3. यहाँ उन सभी डिवाइस की लिस्ट दिखेगी, जो उस जीमेल अकाउंट से कनेक्टेड हैं, इसमें से अपने डिवाइस पर क्लिक करें।

4. अब मैप में ऊपर की तरफ बने सेटिंग्स के आइकॉन पर क्लिक करें।

5. इतना करने पर एक विंडो खुलेगी, उसमें आपके उस डिवाइस का IMEI नंबर शो होगा।

अगर आप एप्पल आईफ़ोन का इस्तेमाल करते हैं, तो भी आप बिना आईफ़ोन के ऑनलाइन उसका IMEI नंबर पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको appleid.apple.com पर जाना है, अपनी Apple ID से लॉगिन करना है, और फिर Devices में अपना आईफ़ोन सेलेक्ट करना है। वहाँ आपको आपके आईफ़ोन के सीरियल नंबर और IMEI नंबर की जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: Switch Off मोबाइल को कैसे ढूंढें?

iPhone का IMEI नंबर कैसे पता करें?

1. इसके लिए सबसे पहले iPhone की सेटिंग्स को आपने करें।

2. अब “General” के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर यहाँ “About” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. थोड़ा सा स्क्रॉल करने पर iPhone का IMEI number दिख जायेगा।

यह हैं वो कुछ आसान तरीक़े जिनकी मदद से आप आसानी से अपने किसी भी फ़ोन का IMEI नंबर पता कर सकते हो। अगर आपको अभी भी IMEI नंबर पता करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here