इंस्टाग्राम अकाउंट (ID) कैसे बनाएं? (आसान तरीक़ा जानें)

इंस्टाग्राम पर अकाउंट (ID) बनाना काफी आसान कार्य है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आपको इंस्टाग्राम आईडी बनाने के लिए केवल ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। इंस्टाग्राम पर 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना मना है।

इस पोस्ट में मैंने स्टेप बाय स्टेप आसान तरीक़ा बताया है जिसको फॉलो करके आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना पाओगे। और इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करना भी सीख जाओगे।

मोबाइल से इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं?

1: इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

Download Instagram

2: अब एप्लीकेशन ओपन करके नीचे दिख रहे Create new account बटन पर क्लिक करें। अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो नीचे Sign up with email पर क्लिक करके आप अपनी ईमेल आईडी से भी इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हो।

3: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप पर एक ओटीपी कोड भेजा जाएगा। वह ओटीपी कोड एंटर करें तथा इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

4: अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करें और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। अब Save Login Info पेज में Save बटन पर क्लिक करें।

इससे आपको बाद में अकाउंट में लॉग इन करते समय पासवर्ड नही भरना पड़ेगा।

5: अब अपनी डेट ऑफ बर्थ (जन्म की तारीख़) सेलेक्ट करें और फिर Set बटन पर क्लिक करें। इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

6: अब अपना नाम एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद अपने अकाउंट के लिए यूजरनेम एंटर करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

7: यूजरनेम में आपको कुछ यूनिक नेम डालना होगा। 

इंस्टाग्राम पर हर अकाउंट का एक यूजरनेम होता है जिससे आप उस अकाउंट को ढूँढ सकते हो। एक यूजरनेम से दो अकाउंट नही बनाये जा सकते।

8: अब आप I Agree ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Add Picture पर क्लिक करें।

9:ब अपने फ़ोन से अपनी कोई भी एक अच्छी सी फोटो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगाने के लिए अपलोड करे। आप इसे Skip भी कर सकते हैं।

10: आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन चुका है। अपने इंस्टाग्राम आईडी के होम पेज पर जाने के लिए Next पर क्लिक करें।

इस तरह आप कुछ मिनट में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन की सहायता से अपने लिए इंस्टाग्राम आईडी बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?

इंस्टाग्राम अकाउंट चलाना सीखें:

  • स्टोरी बटन (1 नंबर) : इसका इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में स्टोरी ऐड कर सकते हैं। आप स्टोरी में फोटो या वीडियो डाल सकते हैं। एक स्टोरी 24 घंटे तक इंस्टाग्राम पर रहती है। उसके बाद वह खुद ही डिलीट हो जाती है।
  • दूसरों की स्टोरी (2 नंबर): इस बटन का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों या जिन लोगो को आपने फॉलो किया है उन यूजर्स की स्टोरीज को देख सकते हैं।
  • नोटिफिकेशन (3 नंबर): यह बटन दिल आइकन का है। इससे आप अपने अकाउंट से जुड़ी हुई नोटिफिकेशन जैसे की लाइक्स, कॉमेंट्स फॉलो रिक्वेस्ट तथा अन्य नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
  • मैसेज बटन (4 नंबर): मैसेज बटन का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं। यह आपका चैट बॉक्स है।
  • होमपेज बटन (5 नंबर): यह आपका होम फीड है। यहां पर आपको अपने दोस्तों के सभी पोस्ट देख सकते हैं।
  • सर्च बटन (6 नंबर): इसका इस्तेमाल करके पोस्ट, गाना, अकाउंट, रील्स और अन्य चीजें सर्च कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल फॉलो रिक्वेस्ट सेंड करने के लिए भी किया जाता है।
  • प्लस बटन (7 नंबर): इसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट में रील, फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। जो बाद में आपकी प्रोफाइल में शो होंगे।
  • रील सेक्शन (8 नंबर): यह आपका रील सेक्शन है। इसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट में रील देख सकते हैं।
  • प्रोफाइल आइकन (9 नंबर): यह आपका प्रोफाइल बटन है। इसका इस्तेमाल करके आप अपनी प्रोफाइल पर जा सकते हैं और अपने अकाउंट से जुड़ी हुई चीजें जैसे की फॉलोवर्स, फोलोइंग, एडिट प्रोफाइल, पोस्ट, रील इस्त्यादि चेक कर सकते हैं।

इन सबका इस्तेमाल करके आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह से इस्तेमाल कर पाएंगे।

अगर आपका फ़ेसबुक पर पहले से अकाउंट है तो आप 1 क्लिक में अपने फ़ेसबुक आईडी की मदद से भी अपनी इंस्टाग्राम आईडी बना सकते हो।

यह भी पढ़ें: WhatsApp ID कैसे बनाएं?

फ़ेसबुक से इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं?

1: सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र से instagram.com पर जाएं। इसके बाद Log in with Facebook ऑप्शन पर क्लिक करें।

2: अब अपने फेसबुक अकाउंट की लॉग इन डिटेल्स, मोबाइल नंबर और पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद Log In बटन पर क्लिक करें।

3: अब पॉप अप स्क्रीन में Continue as <Your Name> पर क्लिक करें।

4: अब पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल करें और फिर Yes, Finish adding ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

अब आपकी इंस्टाग्राम आईडी बन चुकी है। आपको अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ वो सब डेटा दोबारा दोबारा नहीं डालना पड़ेगा। जो आपके फ़ेसबुक प्रोफाइल में इनफार्मेशन होगी वहीं सब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में भी आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाएं?

कंप्यूटर या लैपटॉप पर इंस्टाग्राम अकाउंट (ID) कैसे बनाएं?

1: इसके लिए आप सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर instagram.com पर जाएं। अब नीचे दिख रहे साइन अप बटन के ऊपर क्लिक करें।

2: इसके बाद नीचे दी गई जानकारी एंटर करें:

  • Mobile Nunber or Email: यहां पर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी एंटर करें।
  • Full Name: यहां पर अपना पूरा नाम एंटर करें। यही नाम आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो होगा।
  • Username: यहां पर अपने अकाउंट के लिए यूजरनेम एंटर करें। इसी यूजरनेम की सहायता से आपके दोस्त या अन्य इंस्टाग्राम यूजर आपको ढूंढ पाएंगे।
  • Password: यहां पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए पासवर्ड एंटर करें। यह सब करने के बाद Sign Up बटन पर क्लिक करें।

3: इसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करें और फिर नेक्स्ट बटन के ऊपर क्लिक करें।

4: अब आपकी ईमेल आईडी के ऊपर एक ओटीपी भेजा जाएगा, वह ओटीपी यहां एंटर करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

बस इतना ही आसान है इंस्टाग्राम पर आईडी बनाना। आशा करता हूँ कि आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है और रिल्स देखकर मज़े कर रहे हो। 😎 

संबंधित प्रश्न

बिना फोन नंबर के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं?

आप बिना फोन नंबर के भी इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं। इसके लिए अकाउंट बनाते समय आपके मोबाइल नंबर की जगह ईमेल एड्रेस इंटर करना है। तथा बाद में आपकी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाएगा जिसके द्वारा आपको वेरिफिकेशन कंप्लीट करनी है।

इंस्टाग्राम पर कितने अकाउंट बना सकते हैं?

आप एक ईमेल आईडी या एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके सिर्फ़ एक इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हो। इंस्टाग्राम एप्लीकेशन पर एक समय के ऊपर पांच अकाउंट ऐड किया जा सकते हैं, जिनके बीच आप आसानी से स्विच कर सकते हैं।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here