इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें? (बिना फॉरगेट करे)

यदि आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए हैं तो आप क्रोम ब्राउजर में सेव किए पासवर्ड के द्वारा इंस्टाग्राम पासवर्ड का पता कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इंस्टाग्राम एप्लीकेशन आपको फ़ॉरगोट पासवर्ड करके तथा इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवरी पेज के जरिए, पासवर्ड को रिकवर करने का फीचर प्रदान करता है।

इस पोस्ट में मैंने स्टेप बाय स्टेप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड पता करने के 3 तरीक़े बताये हैं। आपको जो भी आसान लगे आप उसको फॉलो करके आसानी से अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हो।

क्रोम ब्राउजर से इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें? (बिना फॉरगेट किए)

अगर आपने कभी भी अपने इंस्टाग्राम आईडी को अपने क्रोम ब्राउज़र में लॉगिन किया होगा, तो बिना पासवर्ड फॉरगेट किए आपको यहाँ से आपका पासवर्ड मिल सकता है। आपको बस नीचे बताये हुए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।

1: इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर ओपन करें और उसके बाद ऊपर दाएं तरफ दिख रहे तीन बिंदु के ऊपर क्लिक करें। अब सेटिंग्स ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

2: अब पासवर्ड मैनेजर ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहां पर आप अपने गूगल अकाउंट में सेव किए हुए सभी पासवर्ड देख सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में एक से अधिक गूगल अकाउंट है तो ऊपर दिख रहे प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।

3: इसके बाद जिस गूगल अकाउंट में सेव किए गए पासवर्ड को देखना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें। अब सर्च बार में इंस्टाग्राम सर्च करें और सर्च रिजल्ट में instagram.com के ऊपर क्लिक करें।

4: यहां पर आप अपने इंस्टाग्राम के से किए गए सभी पासवर्ड को देख सकते हैं। पासवर्ड को चेक करने के लिए आंख आइकन पर क्लिक करें।

अब आपको इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड दिख जाएगा।

इंस्टाग्राम एप से अपनी आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें?

1: इसके लिए मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करें और अब लॉगिन पेज पर जाएं। अगर पहले से आपकी आईडी लॉगिन है तो उसको लॉगआउट कर लें।

2: यहां पर Forgot Password? विकल्प के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद यहां पर अपना इंस्टाग्राम यूजर नेम या मोबाइल नंबर एंटर करें और कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करें।

अब अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट और Whatsapp दोनों same नंबर से बना हुआ होगा, तो आपके whatsapp पर एक OTP आयेगा। या फिर आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भी OTP ले सकते हो।

3: अब अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन करें तथा इंस्टाग्राम की चैट को ओपन करें। अब कॉपी कोड बटन पर क्लिक करके ओटीपी को कॉपी करें।

4: अब कंफर्म योर अकाउंट ऑप्शन में एंटर कोड में ओटीपी एंटर करें और कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करें। अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए नया पासवर्ड सेट करें।

5: इसके बाद Save Login Info पेज के ऊपर से ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। इससे आपको अगली बार लॉग इन करने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस तरह आप अपने इंस्टाग्राम आईडी पर नया पासवर्ड बना सकते हो। या फिर यूँ कहें कि अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हो।

iPhone में इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें?

आप बिना पासवर्ड फॉरगेट किए आईफ़ोन में भी अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हो।

1: सबसे पहले आपको अपने आईफ़ोन में सेटिंग में जाना है और थोड़ा स्क्रोल करके नीचे Passwords ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको यहाँ पर आपके सारे सेव पासवर्ड दीखिंगे।

2: अब आपको यहाँ पर इंस्टाग्राम पर क्लिक करना है और फिर Password पर क्लिक करके आप अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हो।

अगर सेव पासवर्ड में आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड नहीं मिलता है तो फिर आपको अपना पासवर्ड रिसेट करना पड़ेगा। उसके लिए आप नीचे बताये गये मेथड को फॉलो कर सकते हो।

इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवरी पेज से अपना पासवर्ड कैसे पता करें?

1: इसके लिए अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करें तथा लॉगिन पेज के ऊपर फ़ॉरगोट पासवर्ड विकल्प के करें। अब can’t reset your password? ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

2: ऐसा करने से आप इंस्टाग्राम हेल्प सेंटर पेज के ऊपर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां पर आप username and password troubleshooting सेक्शन में सबसे ऊपर दिख रहे recover your instagram password के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद सबसे नीचे दिख रहे visit this page लिंक के ऊपर क्लिक करें।

3: अब आप why can’t you get into your account? सेक्शन में I forgot my password विकल्प को सिलेक्ट करके continue ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

4: इसके बाद अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम, ईमेल आईडी या फोन नंबर (जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक्ड हो) में से कोई भी एक एंटर करें और फिर send login link ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

5: अब इंस्टाग्राम की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऊपर एक लिंक भेजा जाएगा। आप इस लिंक के ऊपर क्लिक करें। ऐसा करने से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

6: इसके लिए दोनों इनपुट फील्ड में एक जैसा कोई नया पासवर्ड एंटर करें। और Reset Password ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

पासवर्ड रिसेट करने के बाद नए पासवर्ड को याद रखें। इस तरह आप अपने इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फेसबुक आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें?

संबधित प्रश्न:

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं क्या करें?

यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप Forgot password? ऑप्शन का इस्तेमाल करके पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़ें। 

बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोलें?

बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने का एकमात्र तरीका पासवर्ड रीसेट करना है। इसके लिए Forgot password? विकल्प का इस्तेमाल करें और इंस्टाग्राम द्वारा भेजे गए लिंक या OTP के जरिये अपने अकाउंट के लिए नया पासवर्ड सेट कर लें। 

पुराने पासवर्ड से इंस्टाग्राम पासवर्ड कैसे रीसेट करें?

आप पुराने पासवर्ड के जरिये अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को रीसेट नहीं कर सकते हैं। आप केवल अपने वर्तमान  इंस्टाग्राम पासवर्ड के जरिए अपने लिए नया पासवर्ड बना सकते हैं। इसके लिए आप Settings & Privacy > Account Center > Password and Security > Change Password में जाएं और वर्तमान पासवर्ड के जरिये अकाउंट के लिए नया पासवर्ड क्रिएट कर लें। 

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here