जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? (4 फ्री तरीक़े)

आप अपने जिओ नंबर पर बिलकुल फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो। उसके बहुत से तरीक़े हैं जैसे MyJio App से, JioSaavn App से जा फिर 56789 पर SMS या कॉल करके।

लेकिन फ़्री में महीने में आप सिर्फ़ एक ही बार अपने कॉलर ट्यून को बदल सकते हो। बार बार बदलने के लिए आपको JioTunes+ या JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जोकी 49 रुपए महीने से शुरू होता है।

आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि अपने किसी भी जिओ नंबर पर फ्री में किसी भी गाने की कॉलर ट्यून कैसे लगा सकते हैं?

जिओ ऐप से जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाये?

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में My Jio ऐप को डाउनलोड करके ओपन करे और फिर अपने जिओ नंबर से लॉगिन कर लें।

Download MyJio App

Login jio app

2. अब आप Jio ऐप के डैशबोर्ड पर आ जाओगे। यहां पर आपको राइट साइड में नीचे की और Menu बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। फिर Jio Tunes पर क्लिक करें।

Go to jio tunes

3. यहाँ से आप अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हो। आपको यहाँ पर पहले से कई सारे Trending म्यूजिक दिखाई देंगे अगर आपको वो सेलेक्ट करने हैं तो उसपर क्लिक करें।

Select song

4. अगर आप कोई अपना पसंदीदा म्यूजिक जिओ ट्यून के रूप में रखना चाहते हैं तो Search Jio Tunes वाले बॉक्स पर क्लिक करके उस गाने को सर्च करके ओपन करे।

Search song

5. अब यहां आपको उस गाने की अलग-अलग Lines दिखाई देगी तो आपको अपने हिसाब से गाने की को भी अंतरा Jio Tune के रूप में सेट करनी है उसके आगे Set पर क्लिक करें।

Tap on set

6. अब आपको एक Flash नोटिफिकेशन आएगी जिसमें Jio की Caller Tune पूर्ण तरीके से Set हो जायेगी। अब आपको Done पर क्लिक करना है।

इस तरह आसानी से आप जिओ ट्यून लगा पाओगे। अगर कोई दिक़्क़त आती है तो आप बाक़ी मेथड को ट्राय कर सकते हो।

JioSaavn App से जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कैसे करें?

1. सबसे पहले JioSaavn ऐप को डाउनलोड करके ओपन करे और फिर अपना जिओ नंबर डालें और Send OTP पर क्लिक करे। फिर फ़ोन में आये OTP को डालकर लॉगिन हो जाये।

Download JioSaavn App

Continue with number

2. अब भाषा चुनें तथा Next पर क्लिक करें। फिर जिस भाषा के गाने पसंद हो वो चुनें तथा Next दबाएं।

Choose language and artist

3. उसके बाद अपने पसंदीदा Artist को चुनें और Done पर क्लिक करें।

Choose artist

4. अब आपको Search बटन पर क्लिक करना है तथा अपने पसंदीदा गाने (जिसको आप अपने कॉलर ट्यून पर लगाना चाहते हो) का नाम सर्च करने के बाद उसपर क्लिक करें।

Search song name

5. अब आपका गाना जब बजना शुरू होगा उसके बाद उस गाने के आगे Three Dots पर क्लिक करें।

Tap on three dots

6. अब Set Ringtone पर क्लिक करें।

Tap on set ringtone

अब आपकी JioTune सेट हो चुकी है। आपको एक Flash मैसेज में Confirmation में आयेगा। आप दूसरे फोन से कॉल करके इसे सुन भी सकते हैं।

Jio में SMS के जरिए Caller Tune सेट कैसे करें?

1. SMS द्वारा कॉलर ट्यून रखने के लिए सबसे पहले फोन में Messages ऐप को ओपन करें।

Open message app

2. अब JT <स्पेस> फिल्म का नाम, Album का नाम, गायक का नाम इत्यादि डालें।

Enter name

3. फिर इसे 56789 पर भेज दें।

Send it

उदहारण: JT <स्पेस> Arijit Singh Song Name एंड Send it to 56789

4. इसके बाद आपको Confirmation के लिए वापिस से जिओ की तरफ से एक मैसेज आएगा। इसमें आपको ‘Y’ टाइप करके फिर से उसे फिर से सेंड कर देना है।

Enter Y

5. अब 10 मिनट के अंदर आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपकी जिओ कॉलर ट्यून सेटअप की कन्फर्मेशन होगी।

कॉल करके जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

1. सबसे पहले अपने फोन डायलर को ओपन करें।

Open dialer

2. अब 56789 पर कॉल करें।

Call this

3. इसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करें। अब आपको कुछ कॉलर ट्यून सुनाई जाएगी तथा उनको सेट करने के लिए कोई एक बटन दबाने के लिए कहा जाएगा।

4. आपको जो भी कॉलर ट्यून पसंद आती है उसके लिए कस्टमर केयर द्वारा बताए गए बटन दबाएं।

इसके बाद करीब 2 मिनट के अंदर आपकी जिओ कॉलर ट्यून पूर्ण रूप से Set हो जायेगी। 

अगर आप अपने जिओ कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हो तो आपने जिस तरीक़े से उसको लगाया है उसी तरीक़े से हटा भी सकते हो। या फिर 56789 पर Stop लिखकर भेज सकते हो।

संबंधित प्रश्न

किसी और की Jio Tune कॉपी कैसे करें?

आपको जिसकी भी कॉलर ट्यून पसंद आई है उसको कॉल करें। फिर कॉल के दौरान (*) स्टार बटन को लॉन्ग प्रेस करें। अब आपको Jio की तरफ से Confirmation आया होगा। आपको फिर ‘Y’ टाइप करके भेज देना है। इसके बाद आपके दोस्त की कॉलर ट्यून कॉपी हो जायेगी।

जिओ ट्यून की वैलिडिटी कितने दिन की होती है?

सामान्यता जिओ ट्यून की Validity 30 दिन की होती है। उसके बाद आपको हर महीने इसे Renew करना होगा।

जिओ ट्यून कितनी बार Set कर सकते हैं?

My Jio ऐप की सहायता से आप हर महीने करीब 3 बार जिओ ट्यून को सेट कर पाओगे। वहीं Jio Saavn के माध्यम से आप महीने में सिर्फ एक बार ही Jio ट्यून को Set कर सकते हैं।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here