[Jio Free Data Code 2024] जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं?

जिओ एक बहुत बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, और यह अपने उपभोक्ताओं को फ्री डाटा प्रदान कर रही है। यदि आपका भी मोबाइल डाटा खत्म हो गया है, या आप अपनी जिओ की सिम में फ्री डाटा पाना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में मैंने आपको कुछ आसान और वर्किंग तरीक़े बताने वाला हूँ जिससे आप अपने जिओ में फ्री डाटा ले सकते हो। साथ ही कुछ Jio Free Data Codes भी बताऊँगा।

जिओ सिम में फ्री डाटा लेने के लिए आप वाउचर या प्रोमो कोड, जिओ ऑफर्स या रेफ़रल प्रोग्राम, JioEngage, जिओ डाटा लोन, जिओ Free 5G ऐक्टिवेशन ऑफर जैसे कुछ तरीक़े आज़मा सकते हो और 1GB, 2GB, 5GB या 10GB तक Jio Free Data प्राप्त कर सकते हो।

इस पोस्ट में मैंने जितने भी तरीक़े बताये हैं ज़रूरी नहीं कि वो सब आपके जिओ नंबर पर उपलब्ध हो। अगर कोई एक तरीक़ा काम ना करे तो आप दूसरे को फॉलो कर सकते हो।

वाउचर या प्रोमो कोड से जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं?

नोट: अभी जिओ फ्री में अपने यूजर्स को कैशबैक वाउचर तथा प्रोमो वाउचर दे रही है। जिसके बदले में लोगों को 100MB से लेकर 75GB तक डाटा दिया जा रहा है। साथ ही कुछ लोगों को ₹70 रुपए तक कैशबैक मिल रहा है।

1. सबसे पहले अपने फोन में My Jio ऐप को ओपन करें और होमपेज पर ही Mobile ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. अब बिल्कुल नीचे स्क्रॉल करें तथा यूजफुल लिंक्स वाले कैटेगरी में Voucher पर टैप करें।

3. अब नीचे My Voucher में जाएं। अगर आपको जिओ की तरफ से फ्री वाउचर या प्रोमो मिला होगा तो यहां आप देख पाओगे साथ ही अब Redeem पर टैप करें।

जिसके बाद आपको जिओ की तरफ से फ्री डाटा मिल जायेगा। साथ ही इसकी वैलिडिटी सभी यूजर्स के लिए अलग अलग होगी। कुछ यूजर्स को एक दिन के लिए तो कुछ लोगों को 28 दिन के लिए मिलेगा।

नोट: ध्यान रखें कि यह ऑफर कुछ ही सिलेक्टेड लोगों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें: फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

Paytm से जिओ में फ्री डाटा कैसे पाएं?

Paytm की मदद से आप अपने जिओ रिचार्ज पर 100 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हो। जिस कैशबैक को आप अपने अगले रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकते हो या फिर कोई एक्स्ट्रा डाटा पैक का रिचार्ज उन रुपए से कर सकते हो।

1. सबसे पहले आप अपने फोन में Paytm ऐप को ओपन करें।

2. अब फिर यहां नीचे स्क्रॉल करें तथा Mobile Recharge का एक ऑप्शन मिलेगा वहां पर टैप करें।

3. फिर उसके बाद यहां पर अपना जिओ नंबर डालें।

4. अब जितने का रिचार्ज आपको उस नंबर पर करना है वो अमाउंट डालें या फिर दिए गए प्लान के हिसाब से कोई एक प्लान सेलेक्ट करें। उसके बाद 5 More Offers के बटन पर टैप करें।

5. अब यहां से Paytm cash worth ₹100 के आगे दिए गए Apply बटन पर टैप करें।

6. इसके बाद अब Procced to Pay पर क्लिक करके रिचार्ज कर लें।

7. अब आपको अगले 24 से 47 घंटे के अंदर ₹100 रुपए तक का कैशबैक पेटीएम से मिल जाएगा।

जिससे आप जियो का अलग से फ्री में डाटा का रिचार्ज कर सकते हैं। इस तरह आप जिओ में Paytm की मदद से फ्री डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं किसी भी सिम में

डाटा लोन से जिओ में फ्री डाटा पाएं

अगर आपको जिओ सिम में एक्स्ट्रा डाटा की ज़रूरत है तो आप डाटा लोन भी ले सकते हो। जिओ अपने यूजर को डाटा लोन की सुविधा देता है जिसमे में वो आपको 1GB डाटा प्रोवाइड करवाता है।

  • सबसे पहले अपने फोन में डायलर ओपन करें।
  • अब इसके बाद फिर *567*3# या फिर 52141 डायल करके उसपर कॉल करें।
  • इसके बाद आपको तुरंत 1GB फ्री डाटा लोन मिल जाएगा। जिसका मैसेज भी आपको तुरंत ही प्राप्त हो जाएगा।
  • अब आप इस 1GB डाटा का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

नोट: यह 1GB डाटा अगले दिन आपकी डेली लिमिट डाटा से Deduct कर लिया जाएगा। साथ ही इसकी वैलिडिटी अगले 2 दिन रहती है।

नये जिओ सिम के एक्टिवेशन ऑफर से फ्री डाटा पाएं

जिओ अभी न्यू जिओ सिम एक्टिवेशन पर 3 महीने के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा प्रोवाइड कर रहा है। इसके लिए आपको अपनी किसी भी सिम को या तो जिओ में कन्वर्ट कर लेना है या फिर आपको एक नई सिम खरीदनी है।

न्यू सिम खरीदने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। इसके बाद आप आसानी से जिओ सेंटर जाकर जिओ सिम खरीद सकते हैं। साथ ही आपको इस सिम में 3 महीने के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। इस तरह से आप न्यू जिओ सिम एक्टिवेशन के माध्यम से भी जिओ में फ्री डाटा पा सकते हैं।

नोट: न्यू जिओ सिम एक्टिवेशन समय समय पर बदलता रहता है तथा राज्य के हिसाब से भी इसमें बदलाव होते रहते हैं। इसलिए इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको कस्टमर केयर से या जिओ सेंटर से एक बार अवश्य पता कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें?

जियो में अनलिमिटेड फ्री 5G डाटा कैसे लें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउजर ओपन करे लें।
  • इसके बाद सर्च बार में 5G Jio सर्च करें।
  • इसके बाद नीचे बताए गई वेबसाइट के ऊपर क्लिक करें।

  • अब चेक डिवाइस कंपेटिबिलिटी के ऊपर क्लिक करें।

  • अब अपना जियो नंबर दर्ज करें। इसके बाद जेनरेट ओटीपी बटन के ऊपर क्लिक करें।
  • इसके बाद ओटीपी एंटर करके वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।
  • ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पूरा करके आप 5g अनलिमिटेड जियो डाटा का लाभ उठा सकते हैं।

नोट: ध्यान दें की यह ऑफर क्लेम करने के लिए आपके पास एक 5g डिवाइस होना चाहिए। यह सुविधा केवल और केवल 5G मोबाइल के लिए ही अवेलेबल है। 3G या 4G डिवाइस के यूजर्स इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

Jio Free Data Code 2024

जिओ में फ्री डाटा पाने के लिए आप जिओ फ्री डाटा कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आपके नंबर पर ऑफ़र चल रहा होगा तो आपको 1GB से लेकर 10GB तक का फ्री डाटा मिल जाएगा।

  • अपने फोन में डायल पैड ओपन करें।
  • अब डायल पैड में 087*907# डायल करें।
  • इतना करने से आपके फोन में कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा।
  • इस कोड का इस्तेमाल करने से आपके अकाउंट में 1 जीबी से 10 जीबी तक का फ्री डाटा जियो कंपनी की तरफ से कर दिया जायेगा।

जिओ में फ्री डाटा लेने के लिए बेस्ट ऐप्स

ऐसे कुछ ऐप्स इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जो आपको जिओ में फ्री में मोबाइल डेटा प्राप्त करवा सकते हैं। नीचे मैं आपको ऐसे ही कुछ बेस्ट ऐप्स के बारे में बता रहा हूँ, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बस इन ऐप्स को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना है और फिर आपको बहुत से टास्क देखने को मिलेंगे, जैसे गेम खेलना, वीडियो देखना आदि। इन आसान टास्क को कम्पलीट करके आप इन ऐप्स में पॉइंट्स जीत पाओगे, जिन पॉइंट्स की मदद से आप जिओ में फ्री डेटा ले पाओगे।

इस पोस्ट में मैंने आपको जियो में फ्री डाटा लेने के अलग अलग तरीके बताए हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने जियो अकाउंट में फ्री डाटा का लाभ उठा सकते हैं। अगर कोई तरीक़ा काम नहीं करता है तो हो सकता है कि वो ऑफर आपके नंबर पा ना चल रहा हो या फिर कंपनी ने उस ऑफर को बंद कर दिया हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

5 Comments

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here