मोबाइल से प्रिंट कैसे निकालें? (With और Without Cable)

एक समय था जब प्रिंट निकालने के लिए कंप्यूटर की जरूरत होती थी, लेकिन अब समय बदल चुका है और टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है। आज के दौर में, यदि आपके पास एक प्रिंटर है, तो आप आसानी से अपने मोबाइल से ही प्रिंट निकाल सकते हैं।

आजकल कई ऐसी एप्लिकेशन उपलब्ध हैं जो आपके फोन को प्रिंटर से OTG केबल के माध्यम से या बिना केबल के वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर, उसमें मौजूद डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकालने में मदद करती हैं। कुछ मोबाइल फोन में तो डिफॉल्ट रूप से ही प्रिंट निकालने का विकल्प भी होता है। इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताऊँगा कि कैसे आप किसी भी मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते हो।

मोबाइल से प्रिंट कैसे निकालें? (OTG केबल से)

1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से NokoPrint नामक एप्लीकेशन को अपने फोन में या जिस फोन से प्रिंट निकालना है उस फोन में इंस्टॉल करें।

Download NokoPrint

2. अब इसके बाद जैसे ही यह ऐप डाउनलोड हो जाए तो इसे ओपन करें। और फिर USB केबल या OTG केबल की मदद से अपने फ़ोन को प्रिंटर से कनेक्ट करें।

आपको केबल का एक हिस्सा अपने मोबाइल में लगाना है और दूसरा अपने प्रिंटर में।

3. अब जैसे ही आप आपस में प्रिंटर तथा फोन को OTG के माध्यम से कनेक्ट कर लोगे तो आपको ऐप में एक पॉप अप आयेगा। यहां OK पर क्लिक करें।

4. इसके बाद अब अपने प्रिंटर के नाम पर टैप करें।

5. उसके बाद Continue पर क्लिक करें। अब फिर से एक पॉप अप शो होगा तो यहां OK पर क्लिक करें।

6. अब इसके बाद Documents पर क्लिक करें। अब आपके फोन में मोजूद सभी Document शो होने लग जायेंगे।

7. अब जिस भी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करना है उसपर टैप करें और फिर Continue बटन पर क्लिक करें।

नोट: आप यहां डॉक्यूमेंट के आलावा Photos तथा वेब पेजेस को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

8. अब इसके बाद आपको प्रिंट का एक ओवरव्यू दिखेगा। इसके बाद फिर Print पर क्लिक करें।

इसके बाद उस डॉक्यूमेंट में मोजूद सभी Pages एक एक करके प्रिंट होने शुरू हो जायेंगे। जैसे ही डॉक्यूमेंट/पेज पूरे तरीके से प्रिंट हो जाएगा तो फिर से एक पॉप अप शो होगा। उसमें आप OK पर क्लिक करें।

इस तरह से आप आसानी से अपने एंड्रॉयड मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते हैं।

नोट: ध्यान दें की मोबाइल और प्रिंटर को एक दूसरे से कनेक्ट करने से पहले आपका प्रिंटर ऑन होना चाहिए। साथ ही आपकी OTG भी वर्किंग होनी चाहिए अर्थात वह खराब नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: फोटो को PDF कैसे बनाएं?

बिना OTG केबल के मोबाइल से प्रिंट कैसे निकालें?

अगर आपके पास Wired प्रिंटर है तो उस स्थिति में आप उपर दिए गए तरीके से प्रिंट निकाल पाओगे। परंतु अगर आप एक वायरलेस प्रिंटर का प्रयोग कर रहे हैं तो उससे फोन से प्रिंट निकालने के लिए इस तरीका का प्रयोग करें।

1. सबसे पहले आप अपने प्रिंटर से संबंधित ऐप को डाउनलोड करें। उदाहरण के लिए अगर आपके पास HP का प्रिंटर है तो उस स्थिति में प्ले स्टोर से HP Smart ऐप डाउनलोड करें।

Download HP Smart

2. अब ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें। साथ ही अपने प्रिंटर पर Wi-Fi नामक बटन को प्रेस करें जिससे वह एक्टिव हो जाएगा।

3. इसके बाद अब ऐप में Continue बटन पर क्लिक करें। उसके बाद फिर एक पॉप अप शो होगा तो Yes पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद जैसे ही आप HP Smart ऐप के होमपेज पर आ जाओगे तो फिर Add Your First Printer पर क्लिक करें।

5. इसके बाद फिर से +Add Printer पर क्लिक करके कंटिन्यू हो जाएं।

6. अब प्रिंटर ऑटोमेटिक सर्च हो जाएगा। इसके बाद अपने प्रिंटर के मॉडल नंबर पर क्लिक करके उस से कनेक्ट हो जायेंगे।

7. अब अपने फोन में उस डॉक्यूमेंट पर चले जाएं जिसका आपको प्रिंट निकालना है। फिर उसके बाद राइट साइड में दिए थ्री डॉट्स पर क्लिक करें।

8. अब इसे बाद Print पर क्लिक करें।

9. फिर दोबारा से एक बार प्रिंट आइकॉन पर टैप करें।

अब ऐसा करने के तुरंत बाद आपके प्रिंटर से प्रिंट निकलना शुरू हो जाएगा। इसमें थोड़ा सा टाइम लगेगा और आपका डॉक्यूमेंट आसानी से मोबाइल के माध्यम से ही प्रिंट हो जाएगा। 

इस तरह आप अपने मोबाइल से प्रिंट निकाल पाओगे। किसी भी तरह की समस्या आने पर आप नीचे कमेंट सेक्शन में अपने सवाल पूछ सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here