मोबाइल में आने वाले फालतू के नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें?

मोबाइल में फालतू के मेसेज और नोटिफिकेशन की वजह से काफी ज्यादा परेशानी होती है। जब भी हम कहीं व्यस्त होते हैं तो कंपनी की तरफ़ से फ़ालतू के प्रमोशनल मेसेज आते रहते है, इसी के साथ साथ सोशल मीडिया, ब्राउज़र और अन्य ऐप्स से भी अनचाहे नोटिफिकेशन हमे प्राप्त होते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में भी फालतू मैसेज एंड नोटिफिकेशन आते है तो उसको बंद करने के लिए आप Settings में जाकर उन्हें टर्न ऑफ कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फालतू के मैसेज को कुछ USSD Code के माध्यम से भी बंद कर सकते हैं। 

इस पोस्ट में मैंने कंपनी के फ़ालतू मेसेज, फ़्लैश मेसेज, क्रोम की अनचाही नोटिफिकेशन और फ़ोन में आने वाले सारे गंदे और बेवजह के नोटिफिकेशन को बंद करने का तरीक़ा बताया है। अगर आपके बच्चे आपका फ़ोन इस्तेमाल करते हैं और आपके फ़ोन में अनचाहे (18+) वीडियोस दिखायी दे रहे हैं तो गंदे वीडियो कैसे बंद करें? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।

कम्पनी के फालतू मेसेज कैसे बंद करें?

मोबाइल में आपके सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से कई सारे प्रोमोशनल मैसेज जैसे डाटा ऑफर, कॉलिंग ऑफर इत्यादि कई सारे फालतू मैसेज आते हैं। उनको बंद करने के लिए नीचे प्रोसेस को फॉलो करके अपने नंबर पर DND सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हो।

1. इसके लिए सबसे पहले Messages ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद Start Chat पर क्लिक करें। फिर उसके बाद फोन नंबर में 1909 नंबर डालें।

3. फिर अब Text मैसेज में START लिखें और सेंड आइकॉन पर क्लिक करके इसे सेंड करें।

इसके बाद आपके फोन में कंपनी की तरफ से आने वाले फालतू मैसेज, प्रोमोशनल मैसेज, डिस्काउंट मैसेज, ऑफर मैसेज इत्यादि बंद हो जायेंगे। या फिर बहुत कम हो जायिंगे। आप चाहो तो वापस से इस सर्विस को डिएक्टीवेट कर सकते हो उसके लिए 1909 पर STOP लिखकर भेजना होगा।

क्रोम की नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?

गूगल क्रोम ब्राउज़र से भी हमे बहुत सारे फ़ालतू के नोटिफिकेशन दिन भर मिलते रहेते हैं। और कभी कभी तो गंदे (Adult) नोटिफिकेशन भी हमे क्रोम से प्राप्त होते हैं। इन सभी नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

1. सबसे पहले Chrome ब्राउज़र को ओपन करें।

2. इसके बाद अब राइट साइड में दिए Three Dots पर टैप करें। फिर अब Settings पर क्लिक करें।

3. अब यहां Notifications पर क्लिक करें। फिर उसके बाद All Chrome Notification के टूगल को ऑफ करें।

4. अब आपके क्रोम ब्राउज़र से कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आएगा। अगर आपको कुछ वेबसाइट की नोटिफिकेशन को बंद करना है क्रोम की सभी नोटिफिकेशन को नहीं तो नीचे Sites के सेक्शन में जायें।

5. यहां पर All Site Notification का टॉगल इनेबल होगा तो उसके टुगल को ऑफ करें। या फिर जिस वेबसाइट की नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं उसके सामने बने टॉगल को ऑफ़ करें।

इसके बाद आपके मोबाइल में Chrome की तरफ से आने वाली सभी फालतू की न्यूज नोटिफिकेशन इत्यादि हमेशा के लिए बंद हो जायेगी।

संबंधित: मोबाइल में ऐड (Ads) कैसे बंद करें?

अपने फ़ोन की सारी नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?

स्मार्टफोन की सभी नोटिफिकेशन जैसे कि Apps नोटिफिकेशन, डाटा यूसेज नोटिफिकेशन, प्रोमोशनल नोटिफिकेशन इत्यादि को बंद करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े: 

1. सबसे पहले फोन की Settings को ओपन करें।

2. अब यहां स्क्रॉल करें और Notifications में जाएं। इसके बाद अब App Notifications पर क्लिक करें।

हो सकता है आपके फ़ोन में यह फीचर किसी दूसरे नाम से हो। आप सेटिंग में Notification सर्च कर सकते हो।

3. अब यहां पर आपको आपके फोन की सभी एप्स दिखाई देंगी। इनकी नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए ऐप के आगे दिए गए Toggle को स्क्रॉल करके ऑफ करें।

अब आपके फोन में किसी भी ऐप की तरफ से आने वाली नोटिफिकेशन हमेशा हमेशा के लिए बंद हो चुकी है। अगर आपको दोबारा से Notification Allow करना है तो वहीं से Notifications को इनेबल करें।

एंड्राइड मोबाइल में लॉक स्क्रीन की नोटिफिकेशन कैसे बंद करें? 

जब भी हम कहीं बिजी होते है तो मोबाइल में लॉक स्क्रीन पर भी काफ़ी सारे फ़ालतू के नोटिफिकेशन आ आकर हमे परेशान करते हैं। नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप सारे लॉक स्क्रीन पर आने वाले नोटिफिकेशन को बंद कर पाओगे।

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की Settings में जाएं।

2. अब इसके बाद थोड़ा सा स्क्रॉल करें और Notifications पर क्लिक करें। अब फिर Notifications On Lock Screen पर टैप करें।

3. अब यहां “Don’t show any notifications” को सेलेक्ट करें।

इसके बाद अब आपकी लॉक स्क्रीन पर किसी भी तरह की नोटिफिकेशन जैसे मैसेज, कॉलिंग, ऐप नोटिफिकेशन इत्यादि नहीं आयेगी।

यह भी पढ़ें: Call Bomber को Stop कैसे करें?

iPhone में नोटिफिकेशन बंद कैसे करें?

1. सबसे पहले आप अपने आईफोन की Settings में जाएं।

2. अब इसके बाद यहां Notifications में जाएं। फिर जिस भी ऐप की नोटिफिकेशन बंद करना है उसको सेलेक्ट करें।

3. अब पहले यहां Allow Notifications वाला टूगल इनेबल होगा इसको डिसेबल करें। अब आपको इस ऐप से कोई भी नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगा।

4. आप एक एक करके सेलेक्ट करके सभी ऐप की Notification को बंद कर सकते हैं। या फिर जो ऐप ज़्यादा परेशान करती है उसके नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं।

आशा करता हूँ कि फ़ोन में आने वाले फ़ालतू के नोटिफिकेशन को बंद करने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिली होगी, अगर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here