फोटो पर गाना (SONG) कैसे लगाए? (2 आसान तरीक़े)

आपने भी व्हाट्सएप पर या फेसबुक पर कई बार कुछ लोगों को स्टेटस लगाते हुए देखा होगा जिसमे उनकी फोटो होती है और बैकग्राउंड में कोई गाना चल रहा होता है। आप भी इस तरह से अपने एक या एक से अधिक फ़ोटोज़ पर गाना लगा सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में। आज कल इंटरनेट पर एसे बहुत से ऑनलाइन टूल और मोबाइल ऐप मौजूद हैं।

इस लेख में फोटो पर गाना (SONG) लगाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानिंगे साथ ही आप उसे अपने स्टेटस या स्टोरी के रूप में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर भी आसानी से शेयर कर पाओगे। 

फोटो पर गाना कैसे लगाए? (ऑनलाइन वेबसाइट से)

1. सबसे पहले आप convert2video.com नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब इसके बाद Format पर क्लिक करें। फिर यहां TikTok 1080×1920 सेलेक्ट करें।

आपको अपने हिसाब से फॉर्मेट को चुनना है, अगर आप रील्स या शॉर्ट्स वीडियो जैसे Vertical शेप में वीडियो बनाना चाहते हो तो TikTok वाले ऑप्शन को चुनना है फुल साइज में वीडियो बनाने के लिए आप Youtube ऑप्शन को चुन सकते हो।

3. फिर इसके बाद अब Upload Images पर क्लिक करें। अब गैलरी में से उन सभी फोटो का चुनाव करें जिसमें आपको सॉन्ग लगाना है।

4. आप एक बार में इस वेबसाइट से 30 मल्टीपल फोटो में एक साथ सॉन्ग लगा सकते हैं। या फिर आप सिर्फ़ 1 फोटो की भी वीडियो बना सकते हो।

5. अब जैसे ही फोटो लग जाए उसके बाद राइट या नेक्स्ट एरो पर क्लिक करें। फिर इसके बाद Upload Audio File पर क्लिक करें।

6. अब गैलरी में Redirect हो जाने के बाद Audio पर टैप करें और उसके बाद जो भी सॉन्ग फोटो में लगाना है उसको क्लिक करके सेलेक्ट करें।

7. फिर इसके बाद अब Create The Video Now पर क्लिक करें।

8. अब फोटो में सॉन्ग लगना शुरू हो जाएगा, आपको थोड़ी देर का इंतजार करना है।

9. अब जैसे ही प्रोसेस कंप्लीट हो जाए उसके बाद वीडियो के राइट साइड में दिए Three Dots पर क्लिक करें। फिर अब Download पर क्लिक करें।

अब डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी। जैसे ही यह वीडियो डाउनलोड हो जाए तो आप इसे आसानी से कहीं भी स्टेटस तथा स्टोरी के रूप में शेयर कर सकते हैं।

नोट: ध्यान दें की यहां पर आपको सॉन्ग का वही पार्ट अपलोड करना है जोकि आपको फोटो में लगाना होगा। साथ ही आप एक बार में सिर्फ 30 सेकंड की वीडियो बना सकते हैं।

अगर इस वेबसाइट पर आपको किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आप मोबाइल ऐप से भी फोटो पर गाना लगा सकते हो।

यह भी पढ़ें: फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?

मोबाइल ऐप से फोटो में सॉन्ग कैसे लगाएं?

1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से YouCut नामक ऐप को डाउनलोड करें।

Download YouCut

2. अब ऐप को ओपन करने के बाद Edit Your First Video (+) पर क्लिक करें। फिर Allow पर क्लिक करके फोटो तथा वीडियो की परमिशन एलाऊ करें।

3. अब PHOTO पर टैप करें फिर जिन भी फोटो में आप सॉन्ग लगाना चाहते हैं! उन सभी फोटो को सेलेक्ट करें और उसके बाद राइट एरो पर क्लिक करें।

4. आप चाहो तो सिर्फ़ एक फोटो को भी अपलोड कर सकते हो। फिर इसके बाद गाना लगाने के लिए Music पर टैप करें।

5. अब MY MUSIC को सेलेक्ट करें और यहां से जो भी सॉन्ग लगाना है उसके उपर एक बार टैप करें।

6. फिर म्यूजिक को अपने हिसाब से एडजस्ट करें की उस गाने का कौनसा पार्ट आपको लगाना है और फिर USE पर क्लिक करें।

नोट: आप टाइमलाइन से फोटो की टाइमिंग को बढ़ा तथा घटा सकते हैं। जितने टाइम तक की वीडियो आपको चाहिए वहां तक उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।

7. अब टाइमलाइन को आगे की तरफ स्क्रॉल करें और CROP पर क्लिक करें। फिर इसके बाद यहां रेश्यो में 9:16 को सेलेक्ट करें और उसके बाद राइट आइकन पर टैप करें।

Ratio में आपको अपने हिसाब से चुनना है की आपको उस वीडियो को कहाँ पर अपलोड करना है। अगर आपको स्टेटस लगाना है तो TikTok को चुनें और अगर फुल साइज में वीडियो चाइए तो Youtube को चुने।

8. अब राइट साइड में उपर की तरफ दिए Save आइकन पर क्लिक करें। उसके बाद क्वालिटी चुनें या उसे डिफॉल्ट रहने दें और Save पर क्लिक करें।

अब यह वीडियो गाने के साथ आपके डिवाइस में एक्सपोर्ट होने लग जायेगी। इसमें थोड़ा समय लगेगा और फिर यह डिवाइस में सेव्ड हो चुकी होगी। जिसके बाद आप इसे कहीं भी प्रयोग कर पाओगे।

इस तरह आप अपने किसी भी फोटो पर गाना (SONG) लगा सकते हो और फिर उसको स्टेटस के रूप में किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर भी लगा पाओगे।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here