VI में FREE DATA कैसे पाएं? (Latest Offers & Codes)

अगर आप VI यूजर हैं तो कुछ एसे तरीके हैं जिनकी सहायता से आप VI में FREE DATA प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको इसके लिए किसी स्पेशल रिचार्ज करवाने की भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि VI अपने यूजर्स के लिए नए नए फ्री डाटा के ऑफर लाते रहता है। 

लेकिन VI में फ्री डाटा लेनी की जानकारी ना होने की वजह से लोग VI फ्री डाटा रडीम नहीं कर पाते हैं। लेकिन इस पोस्ट में मैंने लेटेस्ट एवं वर्किंग ऑफर, साथ ही कुछ USSD कोड और कुछ कैशबैक ऑफर के बारे में बताया है जिससे आप VI सिम में फ्री में डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

VI में फ्री डाटा लेने के कई तरीके हैं जैसे कि VI एप्लीकेशन के द्वारा, USSD कोड के द्वारा या डाटा डिलाइट ऑफर के द्वारा  इत्यादि। इस पोस्ट में जितने भी तरीक़े बताये गये हैं हो सकता है उसमे से कुछ काम ना करें क्यूकी कंपनी के द्वारा समय समय पर ऑफर बदल दिये जाते हैं।

VI App से फ्री डाटा कैसे पाएं?

VI कंपनी के द्वारा VI ऐप पर आपको 1GB फ्री डाटा का ऑफर दिया जाता है जिसको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप प्राप्त कर सकते हो।

  • सबसे पहले आप प्ले स्टोर से VI ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब इसके बाद फिर ऐप ओपन करें तथा अपना फोन नंबर डाल कर के लॉगिन कर लें।
  • अब VI में फ्री डाटा पाने के लिए ऐप के डैशबोर्ड में दिए ऑफर्स/प्रमोशन सेक्शन पर क्लिक करें।
  • आप यहां पर फ्री 1GB डाटा देख पाओगे तो इसपर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद Redeem Now पर क्लिक करें। जिससे फ्री 1GB डाटा तुरंत आपको उस VI नंबर पर मिल जाएगा।

नोट: यह ऑफर सिर्फ कुछ ही चुनिंदा लोगों के लिए जैसे फर्स्ट टाइम ऐप साइन अप, न्यू नंबर या रेंडमली आपको आ सकता है। अगर आपको फ्री डाटा नहीं मिलता है तो फिर बाकी अन्य तरीके ट्राई करें।

यह भी पढ़ें: फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

VI में FREE DATA कैसे पाएं? (Data Coupon से)

VI कंपनी आपको ऐप में ही कुछ फ्री डाटा कूपन भी प्रोवाइड करवाता है जिसके माध्यम से भी आप फ्री में कुछ डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन में VI ऐप को ओपन करें।
  • अब इसके बाद ऐप में नीचे की तरफ दिए Offers सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें तथा View Coupon पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको ढेर सारे अब तक के जो कूपन आपको मिलें हैं वो दिखाई देंगे।
  • यह कूपन में आपको 1GB से लेकर 2GB तक फ्री डाटा मिल जायेगा।
  • अब जिस भी कूपन को रडीम करना है उसके आगे दिए Apply Now पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन या पॉप अप प्राप्त होगा जिसमें आपको फ्री 1GB डाटा मिलने के बारे में बताया जाएगा।

नोट: ऐप में कूपन आपको तभी मिलेंगे अगर आपने स्पेशली कभी ₹349, ₹579, ₹859 का रिचार्ज करवाया हो। इन रिचार्ज के साथ आपको 5GB तक के कूपन मिल जाते हैं।

VI Data Delight ऑफर से 2GB फ्री डाटा कैसे पाएं?

VI की तरफ़ से Data Delight का ऑफर दिया जाता है जिसमे आप अपने सिम में हर महीने 2GB तक एक्स्ट्रा डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन में डॉयलिंग ऐप ओपन करें।
  • अब इसके बाद यहां 121249 डायल करें तथा कॉल करें।
  • अब इसके बाद जैसे ही कॉल लग जाए तो वह ऑटोमेटिक कट होगी फिर आपको एक पॉप अप मैसेज आएगा।
  • जिसमें आपको फिर कीपैड की सहायता से 1 दबाना है तथा फिर Send पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक Congratulation मैसेज प्राप्त होगा।
  • जिसमें आपको वीआई की तरफ से फ्री 1GB डाटा दिया जाएगा। यह डाटा अगले 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा।

नोट: यह ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए हैं जिन्होंने अभी तक अपने वीआई नंबर पर कभी भी ₹299 रुपए से अधिक का रिचार्ज करवाया है। साथ ही आप एक महीने में करीब 3 बार इस ऑफर को रडीम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्री में इंटरनेट कैसे चलाएं किसी भी सिम में

VI Night Data ऑफर से अनलिमिटेड डाटा पाएं

अगर आपको ज़्यादा मोबाइल डाटा का ज़रूरत रहता है जैसे मूवी डाउनलोड करने या गेम अपडेट करने के लिए तो VI अपने कुछ रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड नाइट डाटा देता है मतलब आप रात में अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते हो।

  • सबसे पहले अपने फोन में VI ऐप को ओपन करें।
  • फिर सामने डैशबोर्ड पर Recharge Now पर क्लिक करें। अब इसके बाद अपना फोन नंबर यहां डालें।
  • फिर इसके बाद अब आप यहां निम्न वीआई प्लान में से किसी एक के साथ रिचार्ज प्लान ₹349, ₹449, ₹579 तथा ₹859 पर क्लिक करें।

नोट: आपको फिलहाल वीआई इन्हीं चार प्लान के साथ अनलिमिटेड नाइट डाटा प्रोवाइड करता है। जोकि 12AM से लेकर सुबह के 6AM तक वैलिड रहता है।

  • अब इसके बाद पेमेंट मेथड में गूगल पे पर टैप करें। इसके बाद आप गूगल पे ऐप में भेज दिया जाओगे।
  • यहां पर अब Pay Now पर क्लिक करें। फिर उसके बाद अपना 6 अंकों का UPI PIN डालें और आपका रिचार्ज हो जाएगा।

इस तरह से अब आप Night Data ऑफर का फायदा उठाकर रात भर अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: VI नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें?

Paytm Cashback से VI में फ्री रिचार्ज या फ्री डाटा पाएं

Paytm पर आपको VI का रिचार्ज करने पर अच्छा ख़ासा कैशबैक दिया जाता है जिस कैशबैक को आप अपने अगले रिचार्ज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और इस तरह से फ्री में अगला रिचार्ज या फ्री डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

1. सबसे पहले पेटीएम ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

2. अब इसके बाद ऐप ओपन करें तथा अपना फोन नंबर नंबर डाल कर OTP के माध्यम से ऐप के लॉगिन हो जाएं।

3. अब इसके बाद स्क्रॉल करें तथा Bill Payment By BPPS वाले सेक्शन में Mobile Recharge पर क्लिक करें। उसके बाद Enter Name or Mobile Number में अपना फोन नंबर डालें।

4. इसके बाद अब जितने का रिचार्ज करना है वो प्लान सेलेक्ट करें। उसके बाद फिर राइट साइड में दिए “5 More Offers” पर क्लिक करें।

5. अब यहां Paytm Cash Worth ₹100 के आगे दिए Apply बटन पर टैप करें। इसके बाद Proceed To Pay पर टैप करके ट्रांजेक्शन पूर्ण करें।

6. अब आपका रिचार्ज भी हो जाएगा तथा साथ ही में आपको ₹10 रुपए से लेकर ₹100 तक का कैशबैक भी मिल जाएगा। साथ ही ने आप इन पैसों से बाद में VI का फ्री डाटा रिचार्ज कर सकते हैं।

नोट: यह कैशबैक आपको मिनिमम ₹100 रुपए से ऊपर का रिचार्ज करने पर मिलेगा। साथ ही आपको 24 घंटे के अंदर यह कैशबैक मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे लें?

VI में फ्री 10GB डाटा कैसे लें?

अगर आपके VI सिम पर ऑफर चल रहा होगा तो VI की तरफ़ से 10GB फ्री डाटा मिल सकता है।

  • सबसे पहले अपने अपने फोन में डायल पैड ओपन करें।
  • इसके बाद 121365 नंबर डायल करें।  
  • इसके बाद अपने वीआई सिम से इस नंबर पर मिस कॉल करें।
  • ऐसा करने से आपके अकाउंट फ्री 10GB डाटा वीआई टेलीकॉम कंपनी की तरफ से ऐड कर दिया जायेगा।

नोट: यह ऑफर हर वक्त कार्य नहीं करता है। अर्थात यह कुछ कुछ समय के लिए टेलीकॉम कंपनी द्वारा अपने यूजर के लिए ऐड किया जाता है।

VI Free Data Code 2024

वीआई अपने यूजर्स को USSD Codes के जरिए भी फ्री में डाटा प्रोवाइड करवाता है। अगर आपके नंबर पर यह ऑफर चल रहा होगा तो आप आसानी से 1GB डाटा बिलकुल फ्री में प्राप्त कर पाओगे।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड ओपन करें।
  • अब #111* यूएसएसडी कोड डायल करें।
  • ऐसा करने से आपके अकाउंट में टेलीकॉम कंपनी के द्वारा 1GB डाटा दर्ज कर दिया जाएगा।
  • इसका कंफर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल के ऊपर भी आ जाएगा।

इस तरह आप अपने VI सिम में फ्री में डाटा प्राप्त कर सकते हो। इस पोस्ट में मैंने लगभग सभी तरीक़े बता दिये हैं VI में Free Data लेने के। अगर कोई तरीक़ा रह गया है या फिर आपको कोई नया तरीक़ा पता है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here