WhatsApp पर किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं कैसे पता लगाये?

अगर आपको भी WhatsApp पर किसी ने ब्लॉक किया है और आप पता करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। दरअसल WhatsApp पर जब भी हमें कोई व्यक्ति ब्लॉक करता है तो हमारे पास कोई भी ऐसी नोटिफिकेशन नहीं आती है। जिसके माध्यम से यह पता किया जा सके कि हमें व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया जा चुका है।

परंतु कुछ एसे तरीक़े हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से यह पता कर सकते हैं! कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है या नहीं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप के ब्लू टिक तथा अन्य कुछ व्हाट्सएप फीचर का सहारा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

WhatsApp पर ब्लॉक हैं या नहीं पता करने के 6 तरीक़े

व्हाट्सएप पर ऐसा कोई भी Default फीचर नहीं है जोकि यह बताता हो कि आप ब्लॉक किए जा चुके हैं। लेकिन फिर भी आप नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर यह सुनिश्चित कर पाओगे कि आप Blocked हैं।

1. लास्ट सीन चेक करें

सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर उस व्यक्ति का Last Seen चेक करना है। अगर आपको किसी व्यक्ति पर शक हैं कि उसने आपको ब्लॉक किया है तो उसको चैट ओपन करें। उसके बाद आपको सामने ही Last Seen भी दिखाई देता हैं। अगर आपको लास्ट सीन से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दिख रही है तो हो सकता है कि आप ब्लॉक किए गए हैं। 

अगर सामने वाले व्यक्ति ने लास्ट सीन हाइड कर दिया होगा तो भी नहीं दिखायी देगा। इसलिए इससे कन्फर्म नहीं होता है कि आप ब्लॉक्ड है। आप बाक़ी तरीक़े अपना सकते हो।

2. प्रोफाइल पिक्चर देखें

अब दूसरा तरीका यह है कि आप उस यूजर को प्रोफाइल पिक्चर को देखें। अगर आपको कोई भी प्रोफाइल पिक्चर नहीं दिख रही है। इसका अर्थ है कि आपको Blank DP दिख रही है तो काफी हद तक संभावनाएं है की आपको सामने वाले User ने ब्लॉक किया हो। एसा भी हो सकता है कि उसमे अपना DP रिमूव कर रखा हो।

3. ऑडियो/ वीडियो कॉल करें

आप संभावित व्यक्ति को ऑडियो या वीडियो कॉल करके भी यह सुनिश्चित कर सकते हैं। अगर आपकी कॉल नहीं लग रही है तो हो सकता है कि आप ब्लॉक हो। कॉल ना लगने से मतलब है रिंगिंग ना होना। आपको उस व्यक्ति की प्रोफाइल में जाकर कॉल आइकॉन पर क्लिक करना है अगर सिर्फ़ Calling लिखा हुआ आता है Ringing नहीं और कुछ समय बाद कॉल अपने आप कट हो जाती है तो हो सकता है कि आप ब्लॉक किए गए हो।

4. व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड करने की कोशिश करें

जिस व्यक्ति ने आपको व्हाट्सएप पर Blocked किया है उसको आपको Group बनाकर उसमें Add करने की कोशिश करनी है। अगर वह व्यक्ति उसमें ऐड नहीं हो रहा है तो आपको उस व्यक्ति ने वास्तव में ब्लॉक किया है। क्योंकि व्हाट्सएप यह बिल्कुल भी Allow नहीं करता है।

1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करने के बाद राइट साइड में दिए Three Dots पर क्लिक करें। उसके बाद New Group पर टैप करें।

2. अब Contact List में से उस यूजर को (जिनमें आपको ब्लॉक किया है ऐसा लगता है) उसके उपर टैप करें और फिर राइट टिक पर क्लिक करें।

3. इसके बाद Group Name डालें ओर Right Tick पर क्लिक करें।

इसके बाद ग्रुप में वह व्यक्ति ऐड नहीं होगा जोकि यह सुनिश्चित करता है कि आप Blocked हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Chat Lock कैसे करें?

5. मेसेज टिक चेक करें

आपको सबसे पहले उस व्यक्ति की Chat पर जाना है। उसके बाद उसे अपने पास से Hii या कुछ भी मैसेज भेजें। अगर 2 या 3 दिन तक वह मैसेज सिर्फ एक ग्रे राइट टिक दिखाता है तो हो सकता है आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया गया है। लेकिन अगर सामने वाले यूजर के फ़ोन में इंटरनेट कनेक्टेड नहीं है तो भी सिर्फ़ एक टिक ही आता है। 

6. अपने दोस्त के फोन का सहारा लें

यह सबसे बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आपको अपने दोस्त का फोन ले लेना है। अब उसके फोन में आपको वह नंबर सेव करना है जिसके बारे में आपको पता करना है। उसके बाद अपने दोस्त के फोन से उस व्यक्ति को Hii या कुछ भी मैसेज लिखें और Send करें।

अगर वह व्यक्ति उन Messages को देख लेता है और उसकी Profile Photo इत्यादि भी Show हो रही है, इसका अर्थ है कि आप Blocked हैं। क्योंकि आपके दोस्त के पास से तो मैसेज, प्रोफाइल पिक इत्यादि सब कुछ दिख रहे हैं।

💡 क्या आपको पता है? कि अगर सामने वाला व्यक्ति व्हाट्सएप पर मेसेज भेजने के बाद उसको डिलीट भी कर देता है तो भी आप उसको पढ़ सकते हो। जी हाँ! WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखें? इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिलेगी।

संबंधित प्रश्न

हम उस व्यक्ति से कैसे संपर्क कर सकते हैं जिसने हमे व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है?

अगर किसी ने व्हाट्सएप पर आपको ब्लॉक किया है तो उसके पीछे कोई ना कोई वजह ज़रूर होगी। आप उनको फ़ोन कॉल करके माफ़ी माँग सकते हैं और ख़ुद को व्हाट्सएप पर से अनब्लॉक करवा सकते हैं।

क्या कोई जिसने मुझे व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है वह मेरा स्टेटस देख सकता है?

जी नहीं अगर किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है तो वो भी आपके स्टेटस नहीं देख सकता और साथ ही आपका प्रोफाइल पिक्चर और लास्ट सीन भी नहीं देख पाएगा जब तक वो आपको अनब्लॉक नहीं करता।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here