फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? फेसबुक आईडी बनाना सीखें

फेसबुक पर अकाउंट बनाकर अपनी फोटो शेयर करना या लोगों के साथ बातचीत करना अब काफी ज्यादा आम बात हो गई है। लेकिन फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से वो फ़ेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

अगर आपके पास एक मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी है तो आप बहुत ही आसानी से अपना एक नया फ़ेसबुक अकाउंट बना सकते हो। इस पोस्ट में हम फ़ेसबुक अकाउंट बनाना सीखिंगे और फ़ेसबुक चलाना सीखिंगे जैसे आप कैसे फेसबुक पर पोस्ट डालेंगे, कैसे दोस्तों के साथ बातचीत करेंगे या किस तरीके से आपको फेसबुक पर फ्रेंड्स ऐड करने हैं यह सब स्टेप बाय स्टेप समझिंगे।

मोबाइल से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?

1. फेसबुक अकाउंट को बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप को डाउनलोड करें।

Download Facebook

2. अब इसके बाद फेसबुक ऐप जैसे ही डाउनलोड हो जाए तो ओपन करें। फिर Create New Account पर क्लिक करें। इसके बाद फिर Get Started पर क्लिक करें।

3. इसके बाद First Name में अपना पहला नाम जैसे “RAJESH” डालें। फिर Last Name में अपना सर नेम जैसे “CHAUHAN” डालें। उसके बाद Next पर क्लिक करें।

4. इसके बाद फिर अपनी जन्म तिथि को सही से चुनें और फिर SET पर क्लिक करें। उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

ध्यान दें: फेसबुक अकाउंट बनाते समय एकदम सही जन्मतिथि चुनें। ताकि अगर भविष्य में किसी वॉयलेशन या आपका अकाउंट रेस्ट्रिक हो जाता है! तो उस स्थिति में आप उसे जन्म तिथि से भी रिकवर कर सकते हैं।

5. अब जेंडर में अगर आप लड़के हैं तो Male और लड़की हैं तो Female चुने। फिर उसके बाद Next पर टैप करें।

6. फिर इसके बाद फेसबुक ऐप आपके फोन में मोजूद Contacts की परमिशन मांगेगा। अगर आप चाहते हो कि आपके फ़ोन में सेव नंबर से बने फ़ेसबुक अकाउंट आपको दिखे तो Allow करें वरना Don’t allow करें।

7. अब इसके बाद जिस भी मोबाइल नंबर से फेसबुक अकाउंट बनाना है वो डालें तथा Next पर टैप करें।

8. अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है और ईमेल आईडी से फेसबुक अकाउंट बनाना है तो उस स्थिति में Sign up with email पर टैप करें। उसके बाद ईमेल एड्रेस डालें और Next पर टैप करें।

9. अब इसके बाद Create a Password में एक मजबूत पासवर्ड (जिसमें अंक, स्पेशल क्रैक्टर जैसे @#& इत्यादि, केपिटकल लेटर शामिल हो) बनाएं।

उसके बाद अपने फोन में अगर आपको Login इनफॉर्मेशन सेव करना है तो Save पर क्लिक करें अन्यथा Not Now पर टैप करें।

10. अब फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी पेज पर आप आ जाओगे। इन सभी को एक्सेप्ट करने के लिए I agree पर टैप करें।

11. फिर उसके बाद ऐड किए गए आपके ईमेल एड्रेस पर एक OTP आयेगा, जिसको Confirmation Code वाले बॉक्स में एंटर करें तथा फिर उसके बाद Next पर टैप करें।

12. अब इसके बाद Add Picture पर टैप करें। फिर अपने फोन की गैलरी परमिशन फेसबुक को देने के लिए Allow Access पर क्लिक करें।

13. अब गैलरी से वह फोटो टैप करके सेलेक्ट करें जिसको आपको फेसबुक की DP(प्रोफाइल पिक) के रूप में रखना है। उसके बाद थोड़ा वेट करें और फिर Done पर टैप करें।

14. अब अगर आपको अपने फोन में मोजूद Contacts को फेसबुक पर अपलोड करके यह देखना है की कौन कौन फेसबुक पर है तो Turn On पर टैप करें अन्यथा Not Now पर क्लिक करें।

15. फिर उसके बाद SKIP पर क्लिक करें।

अब इसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट बन कर के तैयार हो चुका है। अब आप फेसबुक ऐप के डैशबोर्ड में आ जाओगे। इस तरह से आप फेसबुक पर आसानी से सिर्फ 5 मिनट में अकाउंट बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम अकाउंट (ID) कैसे बनाएं?

फेसबुक अकाउंट कैसे चलायें?

फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद आपको फेसबुक अकाउंट चलाना सीखना होगा। इसका अर्थ है कि कैसे फेसबुक में फ्रेंड्स ऐड करना है, किस तरह से पोस्ट डालनी है और किस तरफ से लोगों के साथ बातचीत/चैट करनी है। आईए जानें;

फेसबुक में फ्रेंड्स कैसे ऐड करें?

  • इसके लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करें।
  • अब फिर सामने ही ऊपर की तरफ दिए Friends Icon पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको यहां ढेर सारे लोग दिखाई देंगे जोकि फेसबुक पर हैं।
  • आपको जिन्हें भी अपना फेसबुक फ्रेंड बनाना है उसके आगे दिए गए “Add Friend” बटन पर टैप करें।

अब इसके बाद उस व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट रिक्वेस्ट चली जायेगी। जैसे ही वह Accept करेगा तो उसके बाद आप फेसबुक पर दोस्त बन जायेंगे। साथ ही आप फिर उससे Chats, उसकी स्टोरी देख पाओगे, उसकी पोस्ट को लाइक इत्यादि कर पाओगे।

फेसबुक पर अपनी पहली पोस्ट कैसे करें?

1. इसके लिए फेसबुक ओपन करने के बाद सामने दिए गए Album आइकन पर टैप करें। उसके बाद जो भी फोटो/वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करनी है उसको टैप करके सेलेक्ट करें।

2. अब आप पोस्ट पेज पर आ जाओगे, जहां आपको निम्न लिखित ऑप्शन मिलेंगे।

  • Say something…: यहां पर आप अपनी पोस्ट के लिए अच्छा सा कैप्शन या टाइटिल लिखें।
  • Add more: यहां से आप मल्टीपल फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं। 
  • Tag: यहां से आप अपने फेसबुक दोस्तों को उस पोस्ट में टैग कर सकते हैं। जिससे वह पोस्ट उनकी प्रोफाइल में भी शो होगी और उनके दोस्तों को भी दिखेगी।
  • Emoji/sticker: यहां से आप अपनी पोस्ट में किसी तरह का स्टीकर या इमोजी ऐड कर पाओगे।
  • Location: यहां से आप अपने पोस्ट से संबंधित लोकेशन या अपनी लोकेशन ऐड कर सकते हैं।
  • Post: इसके बाद यह सब इन्फोर्मेशन भरने के बाद अब Post पर क्लिक करके फेसबुक पर पोस्ट करें।

फेसबुक पर मैसेज कैसे करें?

  • इसके लिए जिस दोस्त ने आपकी फेसबुक रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली है या फिर जिसको भी आपको मेसेज करना है उसकी प्रोफाइल पर जाएं।
  • फिर इसके बाद अब Message Icon पर टैप करें। फिर “Hii” लिखें तथा सेंड आइकॉन पर टैप करें।

अब आप जो भी मेसेज करना चाहते हो वो Hii की जगह लिखकर भेज सकते हो। अगर वो फ़ेसबुक पर आपका दोस्त होगा तो उसके मेसेज देखने के बाद मेसेज में दो ब्लू टिक आ जायिंगे, जिसका मतलब है कि सामने वाले ने आपका मेसेज देख लिया है। फ़ेसबुक पर चैटिंग करने के लिए आप Messenger ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो।

अगर आप लैपटॉप या किसी दूसरे डिवाइस पर फ़ेसबुक इस्तेमाल करना चाहते हो तो अपने इसी अकाउंट को लॉगिन करके कर सकते हो। या फिर नया अकाउंट भी बना सकते हो।

यह भी पढ़ें: WhatsApp ID कैसे बनाएं?

लैपटॉप से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?

1. सबसे पहले facebook.com पर जाये और Create new account पर टैप करें।

3. फिर यहां पर निम्न जानकारी को इस तरह से भरें।

  • First Name: यहां पर अपना नाम डालें।
  • Surname: अब अपना सर नेम जैसे “चौहान, राजपूत, शर्मा” इत्यादि डालें।
  • Mobile or Email Address: अब अपना फोन नंबर या ईमेल एड्रेस ऐड करें।
  • Date Of Birth: इसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ को यहां से सेलेक्ट करें।
  • Gender: अब अपना जेंडर चुनें।
  • Sign Up: फिर इसके बाद साइन अप पर टैप करें।

4. अब फिर से एक बार अपना वही ईमेल एड्रेस डालें और फिर Send Login Code पर क्लिक करें। अब आपका ईमेल में एक ओटीपी आया होगा, आपको वह ओटीपी यहां एंटर करना है और Next पर टैप करें।

5. इसके बाद अब I Agree पर टैप करें। इस तरह से डेस्कटॉप पर आपका फेसबुक अकाउंट बन चुका है।

अब इस तरह से लैपटॉप/कंप्यूटर में फेसबुक अकाउंट बनाकर आप फेसबुक प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही आप फिर फोटो पोस्ट, स्टोरी शेयर इत्यादि भी अब कर पाओगे। 

आशा करता हूँ की फ़ेसबुक अकाउंट बनाने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी। अकाउंट बनाने में अगर कोई भी समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

संबंधित प्रश्न

बिना फोन नंबर के फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?

बिना फ़ोन नंबर के फ़ेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी की ज़रूरत पड़ेगी। अकाउंट बनाते समय नंबर की जगह आप ईमेल आईडी डाल सकते हो।

एक नाम से फेसबुक पर कितने अकाउंट बना सकते हैं?

आप एक नाम से कितने भी फ़ेसबुक अकाउंट बना सकते हो उसकी कोई लिमिट नहीं है।

एक नंबर से फेसबुक पर कितने अकाउंट बना सकते हैं?

आप एक मोबाइल नंबर से सिर्फ़ एक ही फ़ेसबुक अकाउंट बना सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here