फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें? (3 आसान तरीक़े)

समय समय पर हमे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को बदलते रहना चाहिए। कई बार हमारी फेसबुक आईडी का पासवर्ड लोगों को पता चल जाता है एसे में हमें उसे तुरंत बदल लेना चाहिए। फेसबुक का पासवर्ड बदलने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पहले तरीके में आप अपने पुराने पासवर्ड के साथ आसानी से नया पासवर्ड रख सकते हैं। लेकिन अगर आप अपना पुराना पासवर्ड भूल चुके हैं! तो भी आप फॉरगेट पासवर्ड करके आसानी से बदल सकते हैं। फेसबुक पासवर्ड कैसे चेंज करें इसके बारे में नीचे लेख में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताया है।

अगर आप अपनी फ़ेसबुक आईडी का पासवर्ड भूल गये हो तो फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें? (पुराने पासवर्ड से)

1. सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक नामक एप्लीकेशन को ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में Three Horizontal लाइन्स पर क्लिक करें। फिर Settings & Privacy पर टैप करें।

3. उसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू से Settings पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद See more in account center पर क्लिक करें। फिर इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Password and Security पर क्लिक करें।

5. इसके बाद अब Change Password पर क्लिक करें। इसके बाद यहां पर आपको अपनी सभी फेसबुक तथा इंस्टाग्राम आईडी दिख जायेगी।

6. अब जिसका भी पासवर्ड आप बदलना चाहते हैं उस आईडी को यहां से सेलेक्ट करें।

7. अब फिर Current Password में अपना पुराना पासवर्ड या जो अभी आपका पासवर्ड है वो डालें। अब New Password में नया पासवर्ड बनाएं।

8. फिर Re-type New Password में फिर से एक बार नया पासवर्ड कन्फर्म करें। उसके बाद Change Password पर क्लिक करें।

नोट: अगर आप Log Out Of Other Devices को टिक करोगे तो फेसबुक का पासवर्ड चेंज होने के बाद आपकी आईडी जहां कहीं भी लॉगिन होगी वह ऑटोमेटिक लॉग आउट हो जायेगी। साथ ही वहां पर दोबारा पासवर्ड के साथ लॉगिन करना पड़ेगा।

अब इसके बाद आपकी फेसबुक आईडी का पासवर्ड चेंज हो जाएगा। अब आप नए पासवर्ड के साथ अपनी फेसबुक आईडी लॉगिन कर पाओगे।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

बिना पुराने पासवर्ड के फेसबुक आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

अगर आपको अपना अभी का (Current) पासवर्ड याद नहीं है तो फिर पासवर्ड बदलने के लिए या नया पासवर्ड बनाने के लिए आपको पासवर्ड फॉरगेट करना पड़ेगा उसके लिए आपके पास आपकी फ़ेसबुक आईडी पर रजिस्टर ईमेल या फ़ोन नंबर होना चाहिए। 

1. सबसे पहले आप अपने फोन में Facebook ऐप को ओपन करें। और अगर आपकी आईडी लॉगिन है तो उसको पहले लॉगआउट कर लें।

2. अब लॉगिन पेज पर आने के बाद Forgot Password? पर क्लिक करें।

3. अब जिस भी फोन नंबर से आपकी फेसबुक आईडी बनीं है वो नंबर डालें और उसके बाद फिर Continue पर क्लिक करें।

नोट: अगर आपकी फेसबुक ईमेल से बनीं है तो उस स्थिति में Search By Email Instead पर टैप करें। फिर अपना ईमेल डाल कर के Continue पर क्लिक करें।

4. अब अगर आपकी आईडी किसी दूसरे डिवाइस या ऐप में लॉगिन होगी तो वहाँ पर फ़ेसबुक एक कन्फर्मेशन कोड भेजेगा। उसको डालकर Continue पर क्लिक करें।

5. अगर आपकी आईडी कही दूसरी जगह लॉगिन नहीं है तो डायरेक्ट आपको ईमेल या मोबाइल नंबर पर OTP लेने का ऑप्शन आएगा। या फिर आप Try another way पर क्लिक करके भी OTP को अपने रजिस्टर नंबर या ईमेल पर मँगवा सकते हो। वो OTP डालकर आपको Continue पर क्लिक करना है।

6. इसके बाद अब New Password वाले बॉक्स में अपना नया पासवर्ड दर्ज करें जो आप बनाना चाहते हैं। फिर उसके बाद Continue पर क्लिक करें।

अब अगर आपको अपनी लॉगिन डिटेल जैसे यूजरनेम और पासवर्ड अपने डिवाइस में सेव करना है तो Save पर टैप करें अन्यथा Not Now पर क्लिक करें। Save करने से आपको आईडी लॉगआउट करने पर बार बार अपना पासवर्ड डालना नहीं पड़ेगा।

अब आपकी फेसबुक आईडी लॉगिन हो जायेगी और आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

कंप्यूटर/लैपटॉप पर फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

1. अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में आप जिस भी ब्राउजर में फ़ेसबुक चलते हैं उसमे www.facebook.com की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।

अगर आपकी आईडी लॉगआउट हो चुकी है और आपको पासवर्ड याद नहीं है तो एसे में आपको Forget Password की मदद से नया पासवर्ड बनाना होगा। एसे में ऊपर बताये गये मेथड को फॉलो करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में उपर की तरफ दिख रहे DP आइकन पर टैप कीजिए। फिर उसके बाद यहां ड्रॉप डाउन मेनू ओपन होगा। उसमें आप Settings & Privacy पर क्लिक करें।

3. इसके बाद अब Settings ऑप्शन का चुनाव कीजिए। फिर See more in account center पर क्लिक करें।

4. अब इसके बाद आप Password & Security पर क्लिक करें। उसके बाद सामने दिए गए ऑप्शन Change Password पर क्लिक करें।

5. अब यहां से फेसबुक आईडी पर टैप करें। फिर करेंट पासवर्ड डालें और न्यू पासवर्ड बनाकर उसे री एंटर करें। उसके बाद Change Password पर क्लिक करें।

इस तरह से आप अपने कंप्यूटर पर भी आसानी से फेसबुक आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं। अगर अभी भी आपको अपना फ़ेसबुक पासवर्ड चेंज करने में कोई परेशानी आती है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here