गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें? (मोबाइल या लैपटॉप से)

गूगल अकाउंट को डिलीट करने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि ऐसा करने से आपका गूगल अकाउंट से जुड़ा सभी डाटा डिलीट हो जाएगा, जिसको आप रिकवर नहीं कर पाओगे। इसलिए अकाउंट डिलीट करने से पहले अपना सारा ज़रूरी डाटा डाउनलोड कर लें। अकाउंट डिलीट करने से कौन कौन सा डाटा डिलीट होगा और उसको डाउनलोड कैसे करना है उसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में नीचे दी गई है।

गूगल अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड भी पता होना चाहिए। अगर नहीं पता तो जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें? का यह पोस्ट आप पढ़ सकते हो।

गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें? (जीमेल ऐप से)

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन ओपन करें और फिर ऊपर दाएं तरफ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। अब manage your google account ऑप्शन पर क्लिक करें।

2: अब गूगल अकाउंट पेज पर Data Privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब पेज नीचे स्क्रॉल करें और फिर More Options में Delete Your Google Account विकल्प के ऊपर क्लिक करें।

अगर आप चाहो तो Download your data पर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट का सारा डाटा डाउनलोड भी कर सकते हो।

3: अब वेरिफिकेशन करने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करें और फिर अपने मोबाइल के पासवर्ड के द्वारा वेरिफिकेशन कंप्लीट करें।

इस वेरिफिकेशन के दौरान आपसे आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड भी पूछा जा सकता है।

4: अब Delete Your Google Account पेज पर पीले बॉक्स में दिख रही सूचना को ध्यान से पढ़ें। अब यदि अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो दोनो चेकबॉक्स को सिलेक्ट करके Delete Account बटन पर क्लिक करें।

अब आपको अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालना है और फिर आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा। 

अगर आप जीमेल ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हो तो वेबसाइट पर जाकर भी अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

लैपटॉप पर गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करें?

1: इसके लिए सबसे पहले myaccount.google.com वेबसाइट पर जाएं। और अपने गूगल अकाउंट का यूजरनेम (जीमेल आईडी) और उसका पासवर्ड डालकर अपना गूगल अकाउंट लॉगिन कर लें।

2: अब दाएं तरफ ऊपर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके manage your google account ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Data and Privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

3: अब पेज नीचे स्क्रॉल करें और फिर More Options में Delete Your Google Account ऑप्शन पर क्लिक करें।

4: इसके बाद Please read this text carefully वाले टेक्स्ट को ध्यान से पढ़ें। अब अकाउंट डिलीट करने के लिए Yes चेक बॉक्स को सिलेक्ट करके Delete Account पर क्लिक करें।

इस तरह आप डेस्कटॉप से अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

आप चाहो तो पूरा गूगल अकाउंट डिलीट ना करके सिर्फ़ जीमेल आईडी या यूट्यूब चैनल भी डिलीट भी कर सकते हो।

यह भी पढ़ें: फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

गूगल अकाउंट डिलीट करने से क्या होगा?

गूगल अकाउंट को डिलीट करने से आपके अकाउंट का सारा डाटा और उससे जुड़ी सभी सर्विस भी डिलीट हो जायेंगी जैसे;

  • आपके गूगल अकाउंट में सेव सारे कांटैक्ट, गूगल फ़ोटोज़, गूगल ड्राइव, जीमेल आईडी एवं सारे मेल्स और उनसे जुड़ा सभी डाटा डिलीट हो जाएगा।
  • उस गूगल अकाउंट से बना हुआ यूट्यूब चैनल, सब्सक्रिप्शन, यूट्यूब हिस्ट्री, क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री एवं गूगल मैप की हिस्ट्री यह सब भी डिलीट हो जाएगा।
  • आपकी प्ले स्टोर की आईडी भी डिलीट हो जाएगी। और उस गूगल अकाउंट से जितने भी थर्ड पार्टी अकाउंट अपने बनाए होंगे वो भी अफ़ैक्ट होंगे।
  • आप उसी यूजरनेम से दूसरा नया अकाउंट नहीं बना पाओगे।

गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले अपना डाटा डाउनलोड कैसे करें?

जैसा कि मैंने आपको बताया कि गूगल अकाउंट डिलीट करने के बाद आपका उससे जुड़ा सभी डाटा डिलीट हो जाएगा इसलिए आपको अपने ज़रूरी डाटा का बैकअप जरुर लेना है जैसे आप अपने कांटैक्ट्स, यूट्यूब का डाटा, जीमेल का डाटा यह सब डाउनलोड कर सकते हो गूगल टेकआउट की मदद से।

  • सबसे पहले आपको takeout.google.com पर जाना है और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है।
  • फिर आपको जो जो डाटा डाउनलोड करना है उसको सेलेक्ट करके नीचे Next step पर क्लिक करना है।
  • अब आपको फिर से सबसे नीचे आकर Create Export पर क्लिक करना है।
  • अब आपका सारा डेटा एक ज़िप फाइल में कंप्रेस करके आपके उसी जीमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा जहां से आप उसको डाउनलोड कर सकते हो और उसके बाद अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर सकते हो।

गूगल अकाउंट कितने दिनों में डिलीट होता है?

गूगल अकाउंट डिलीट करने के बाद, गूगल आपको अपने अकाउंट को रिकवर करने के लिए लगभग 20 दिनों का समय देता है। इस समय के दौरान आप अकाउंट डिलीट रिक्वेस्ट को खारिज कर सकते हैं, और अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं। परंतु 20 दिनों के बाद आपका अकाउंट और अकाउंट से जुड़ा हुआ संपूर्ण डाटा मिटा दिया जाता है।

क्या डिलीट हुए गूगल अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं?

जी हाँ! अगर अकाउंट डिलीट किए हुए ज़्यादा समय नहीं हुआ है 1 या 2 हफ़्ते ही हुए हैं तो आप अपने गूगल अकाउंट को रिकवर कर सकते हो। लेकिन आपका सारा डाटा भी रिकवर होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है, जितना जल्दी आप अपना अकाउंट रिकवर करोगे उतना ही ज़्यादा डाटा रिकवर कर पाओगे।

  • सबसे पहले myaccount.google.com पर जाकर अपना अकाउंट लॉगिन करना है और फिर रिकवरी प्रोसेस को फॉलो करना है।
  • अब अपना रिकवरी ईमेल या फ़ोन नंबर के माध्यम से अकाउंट वेरीफाई करना है।
  • अब आपका अकाउंट रिकवर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

संबंधित प्रश्न

बिना पासवर्ड के गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करे?

बिना पासवर्ड के आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते। अगर आप पासवर्ड भूल गए हो तो myaccount.google.com पर जाकर आपको अपना जीमेल आईडी डालना है और फिर Forget Password पर क्लिक करना है, फिर आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आयेगा जिसकी मदद से आप अपना नया पासवर्ड बना पाओगे।

अपने फ़ोन से गूगल अकाउंट कैसे हटाये?

अपने फ़ोन से गूगल अकाउंट रिमूव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है और फिर Accounts पर क्लिक करना है अब आपको जिस भी गूगल अकाउंट को रिमूव करना है उसपर क्लिक करना है उसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करके Remove Account पर क्लिक करना है।

गूगल अकाउंट से फोन नंबर कैसे डिलीट करें?

गूगल अकाउंट से अपना फ़ोन नंबर डिलीट करने के लिए myaccount.google.com पर जाकर आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना है और फिर Personal info > Contact info > Phone में अपने नंबर के आगे बने डिलीट बटन पर क्लिक करना है।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here