इंस्टाग्राम पर अकाउंट वेरीफाई कैसे करें? (ब्लू टिक लगाए)

इंस्टाग्राम तो हर कोई प्रयोग करता है लेकिन अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट को अलग दिखाने के लिए लोग वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। जिससे प्रोफाइल काफी कूल दिखाई देती है और देखने में अट्रैक्टिव भी लगती है। कई सारे बड़े बड़े इंस्टाग्राम क्रिएटर तथा इनफ्लुएंसर की प्रोफाइल भी वेरीफाई अर्थात उसमें ब्लू टिक लगा हुआ होता है।

अगर आप भी अपनी प्रोफाइल में ब्लू टिक लगाना चाहते हैं! तो आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करना होता है। इस लेख में मैं आपको डिटेल में बताऊँगा की इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट वेरीफाई कैसे करें? 

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफिकेशन क्या होता है?

Instagram Verification का अगर आसान शब्दों में अर्थ समझा जाए तो यह आपके अकाउंट को और आपकी पहचान को वेरीफाई करना होता है। जिसके बाद आपके अकाउंट पर ब्लू टिक लग जाता है और आपका अकाउंट एकदम रीयल अकाउंट लगता है।

क्योंकि आजकल इंस्टाग्राम पर किसी बड़े इनफ्लुएंसर के फेक अकाउंट बनना लाजमी है। इसलिए इंस्टाग्राम अकाउंट में ब्लू टिक अर्थात वेरिफिकेशन से यूजर्स असली और नकली की पहचान आसानी से कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करने के तरीके

इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए मुख्य रूप से अभी तक सिर्फ दो ही तरीके हैं। जिनमें एक ट्रेडिशनल(फ्री) है तथा दूसरा Paid है। यहां पर ट्रेडिशनल वेरिफिकेशन आपको तभी मिलता है जब आपका कंटेंट यूनिक हो और आप एक जाने माने सेलिब्रिटी या इनफ्लुएंसर हो। साथ ही यह वेरिफिकेशन आपको लाइफटाइम मिलता है। वहीं पैड वेरिफिकेशन में आपको ₹699 रुपए प्रति महीना देने होते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करने के लिए क्या क्या चाहिए?

  • आपके पास कोई गॉवरमेंट आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, लाइसेंस इत्यादि होना चाहिए।
  • अगर आप Meta Verification (Paid) से अकाउंट वेरीफाई करते है तो ₹699 रुपए होने चाहिए जिसमें 1 महीने तक ब्लू टिक मिलेगा।
  • आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल एकदम ऑथेंटिक अर्थात रीयल होना चाहिए।
  • आपकी प्रोफाइल पूरे तरीके से कंप्लीट होना अनिवार्य है अर्थात उसमें आपकी Bio, Profile Photo, लिंक्स इत्यादि होने चाहिए। साथ ही आपका अकाउंट एक्टिव होना भी जरूरी है।
  • साथ ही आपकी प्रोफाइल किसी अन्य व्यक्ति से मैच नहीं होनी चाहिए। इंस्टाग्राम को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप किसी बड़े क्रिएटर का फेक अकाउंट वेरीफाई करवा रहे हैं।

नोट: अगर आपको गलती से किसी फेक प्रोफाइल पर वेरिफिकेशन बेज मिल भी जाता है तो बाद में इंस्टाग्राम उसे कभी भी रिमूव कर सकता है। इसलिए सिर्फ एक रियल, यूनिक और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ही वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करें।

रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन से इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

2. अब इसके बाद राइट साइड में आपको प्रोफाइल आइकन दिखेगा, उसपर क्लिक करें। फिर अब प्रोफाइल में आने के बाद उपर की तरफ दिए Three Lines पर टैप करें।

3. अब नीचे स्क्रॉल करें तथा Creator tools and controls के उपर क्लिक करें। अब फिर बिल्कुल नीचे आपको Request Verification ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।

नोट: इसके लिए आपका अकाउंट एक पब्लिक अर्थात क्रिएटर/बिजनेस अकाउंट होना चाहिए। साथ ही आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स, रीच, डेली पोस्ट तथा आपको लोग इंस्टग्राम पर सर्च कर रहे हों ऐसा होना चाहिए।

4. अब इंस्टाग्राम वेफिफिकेशन अप्लाई फॉर्म के पेज पर आप आ जाओगे। यहां पर आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स या डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरना है।

  • Full Name: यहां पर आप अपना पूरा नाम भरें। जो नाम आपके आधार कार्ड पर हो तथा First Name और Last Name पूरा भरें।
  • Document Type: फिर इसके बाद डॉक्यूमेंट टाइप पर क्लिक करके “National Identification Card” सेलेक्ट करें।
  • Add File: अब ऐड फाइल पर क्लिक करें और फोन की गैलरी में से अपने आधार कार्ड की साफ फोटो अपलोड करें। ध्यान रखें कि वह फोटो 100KB से कम की हो। तथा आधार कार्ड की दोनों साइड (फ्रंट और बैक) अपलोड करें।
  • Category: इसके बाद अब आपको कैटेगरी सेलेक्ट करना है अर्थात आप Media से हो, गवर्नमेंट से हो, म्यूजिक आर्टिस्ट हो, फैशन डिजाइनर हो, इनफ्लुएंसर हो, या अगर अभिनेता हो तो Entertainment चुनें।
  • Country/region: अब यहां पर अपने देश का नाम सेलेक्ट करें।

5. अब फिर नीचे स्क्रॉल करें तथा Request Verification फॉर्म में अन्य चीजों को कुछ इस प्रकार भरें।

  • Link 1, 2, 3: अब इसमें आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल के लिंक ऐड कर सकते हो।
  • Submit: अब सभी लिंक और बाकी इन्फॉर्मेशन जो आपने फिल की है उसको ध्यानपूर्वक एक बार पढ़े। उसके बाद Submit पर क्लिक करें।

अब कुछ समय के लाइट इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को एनालाइज करेगा। अगर आपका इंस्टाग्राम वास्तव में सही है और काफी पॉपुलर व्यक्ति हैं तो आपको फ्री में वेरिफिकेशन बेज अर्थात अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा। 

अगर आपका अकाउंट वेरीफाई नहीं होता है तो आप 30 दिन बाद दोबारा से अप्लाई कर सकते हो। या फिर Meta Verified की मदद से पैसे देकर भी ब्लू टिक ले सकते हो।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें?

Meta Verify (Paid) तरीक़े से इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें?

1. सबसे पहले आप अपने फोन में इंस्टग्राम ऐप में जाएं।

2. फिर उसके बाद Profile आइकन पर क्लिक करें। फिर ऊपर दिए गए तीन Lines पर क्लिक करें।

3. अब इसके बाद बिल्कुल नीचे इस पेज पर आ जाएं। फिर यहां Help पर टैप करें। अब इसके बाद Meta Verified पर क्लिक करें।

4. अब यहां आपको Join Waitlist पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप वेटिंग लिस्ट में ऐड हो जाओगे। फिर यहां OK पर क्लिक करें।

5. इसके बाद जैसे ही आप वेटिंग लिस्ट से हट जाओगे तो आपको ईमेल प्राप्त होगा। और इंस्टाग्राम ऐप में नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा। लगभग 2 से 3 दिन का समय लग सकता है।

6. फिर आपको दोबारा यहां पर आना है तथा Unlock Benefits पर क्लिक करें। उसके बाद प्रोफाइल सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।

7. अब फिर पेमेंट मैथड में UPI चुनें और फिर Continue बटन दबाएं। फिर उसके बाद अपना UPI PIN डालें ओर पेमेंट पूर्ण करें।

पेमेंट कंप्लीट होने के बाद आपको अपने आईडी प्रूफ वगेरा अपलोड करने है और अपना अकाउंट वेरिफिकेशन के लिये भेज देना है। अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट 24 से 48 घंटों में मेटा द्वारा वेरीफाई कर दिया जाएगा।

आपसे हर महीने 639 रुपए लिए जायिंगे इस वेरिफिकेशन बैज के। आप जब चाहो तब इस सर्विस को कैंसिल भी कर सकते हो। कैंसिल करने के बाद आपके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें?

इंस्टाग्राम पर अकाउंट वेरीफाई करने के फायदे

  • इससे आपके अकाउंट को एक अच्छी सुरक्षा दी जाती है। एवं वेरिफिकेशन के बाद आपको सपोर्ट भी काफी अच्छा मिलता है।
  • आपको प्रोफाइल में ब्लू टिक दिखेगा जिससे अन्य लोग आपको आसानी से आइडेंटिफाई कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की रीच को भी बड़ा दिया जाएगा तथा ज्यादा लोगों को आपका अकाउंट रिकमेंड किया जाएगा।
  • अगर कोई स्पेशल फीचर इंस्टाग्राम द्वारा लॉन्च किए जाते हैं तो आप उसके अर्ली एक्सेस का फायदा उठा पाओगे।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपकी ब्रांड वैल्यू भी बडेगी क्योंकि यह एक ट्रस्टवर्थी और ऑथेंटिसिटी दिखाता है।
  • आपको वेरिफिकेशन के बाद एनालिटिक टूल मिलते हैं जिससे आप अपनी ऑडियंस, रिच तथा उनके बिहेवियर को अच्छे से आंकलन कर सकते हैं।
  • इससे आपको ब्रांड कोलाब्रेशन और प्रमोशन मिलने की चांस भी ज्यादा हो जाते हैं।

संबंधित प्रश्न 

क्या वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा व्यूज आते हैं?

अगर आपका कंटेंट अच्छा हैं और साथ में ही इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई भी हो चुका है! तो जी हां, वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा व्यूज आते हैं। क्योंकि वेरिफाइड अकाउंट को इंस्टाग्राम ज्यादा लोगों को रिकमेंड करता है जिसकी वजह से आपकी पोस्ट तथा रील की रिच भी कई गुना बड़ जाती है।

क्या इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन फ्री है?

जी हां, इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन एकदम फ्री है। परंतु मेटा वेरिफिकेशन फ्री नहीं है। इसके लिए आपको ₹699 रुपए प्रति महीने के हिसाब से अकाउंट वेरिफिकेशन (ब्लू टिक) के लिए चार्ज किया जाएगा।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here