जानें Being Used by Phone Call क्यों आता है और इसको कैसे बंद कर सकते हैं?

जब भी आप किसी को Call करते हैं तो उस समय आपको Being Used by Phone Call ऐसा कुछ लिखा हुआ आता है। जिसकी वजह से न तो Call कनेक्ट हो पाती है और न ही आपकी यह समस्या ठीक होती है। इस वजह से बहुत सारे न्यू Smartphone User डर जाते हैं।

हालांकि इस लेख में हम समझिंगे की यह Being Used by Phone Call क्या होता है? क्यों आता है? और इसको कैसे ठीक या बंद कर सकते हैं?

Being Used by Phone Call क्या होता है और क्यों आता है?

जब भी स्मार्टफोन में आप किसी एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो वह ऐप आपसे कुछ Permission मांगती है। जिसके बाद अगर आप उसे Permission एलाऊ कर देते हैं तो वह उसका इस्तेमाल अपने आप को सुचारू रूप से ऐप लोड होने में करता है।

उसी तरह जब आपके स्मार्टफोन में किसी भी ऑफिशियल ऐप या थर्ड पार्टी ऐप द्वारा आपके Microphone का इस्तेमाल किया जाता है। उसी समय आपको स्मार्टफोन “Being Used By Call” की नोटिफिकेशन दिखाता है।

इसका अर्थ यह हुआ है की जिस ऐप को आपने ओपन किया है उसके द्वारा आपके Microphone को भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उदहारण के लिए जब आप गूगल वाइस असिस्टेंट, फोन कॉल, वीडियो रिकॉर्डिंग इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं! तो इसके लिए स्मार्टफोन आपके Microphone को इस्तेमाल करता है। तभी आपको Being Used By Call की नोटिफिकेशन दिखाई देती है।

Being Used by Phone Call को OFF कैसे करे?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाये। अब इसके बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। यहां पर “Permission Manager” सर्च करें। उसके बाद उसपर क्लिक करें।Go to permission manager

2. अब नीचे स्क्रॉल करें तथा Microphone पर क्लिक करें।Tap on microphone

3. अब आपने जितनी भी एप्स को अपने Microphone का एक्सेस दिया है वह सब यहां दिखाई देंगी।Apps

4. अब being used by phone call को ऑफ करने के लिए सभी एप्स पर एक-एक करके क्लिक करें। फिर उसके बाद “Don’t Allow” पर क्लिक करें।Don't allow

नोट: ध्यान रखें कि सभी एप्स को जब आप Microphone की Permission ऑफ कर देंगे उसके बाद बिंग यूज्ड बाय कॉल ठीक हो जायेगा। लेकिन जब भी आप उन एप्स को जैसे Call, Camera, Google Assistant, Voice रिकॉर्डर इत्यादि को प्रयोग करना चाहोगे तो आपको फिर से Permission देनी होगी।

इस लेख में हमने आपको Being Used By Phone Call को ठीक करने का सबसे आसान तरीका बताया हैं। इसके बावजूद भी अगर इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो हमें बताएं। 

नवीनतम लेख

गूगल मैप पर पेट्रोल पंप कैसे खोजें? CNG, डीजल या पेट्रोल कोई भी

गूगल मैप अब काफी ज्यादा Advanced हो चुका है! आप आसानी से गूगल मैप के माध्यम से पेट्रोल पंप तथा गैस स्टेशन इत्यादि खोज...

2024 के टॉप 10 बेस्ट AI Tools जो बना देंगे आपके काम को और भी आसान

साल 2023 AI के लिए काफी अच्छा साबित रहा है। क्योंकि इस साल ChatGPT तथा गूगल का AI टूल Gemini भी काफी ज्यादा पॉपुलर...

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here