जानें क्यों आता है Set Phone as Default! और कैसे कर सकते हैं ठीक?

फोन का इस्तेमाल Calling के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। लेकिन क्या हो अगर आपके डायल पैड ओपन होते ही आपको Set Phone as Default लिखा हुआ आए!

दरअसल आजकल बहुत से स्मार्टफोन Users को यह समस्या आ रही है। जिसकी वजह से कॉल करने में उन्हें काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पोस्ट में हम समझिंगे की यह Set Phone as Default क्या होता है? और इसको कैसे ठीक कर सकते हैं या कैसे हटा सकते हैं?

Set Phone as Default का मतलब क्या होता है?

जब भी स्मार्टफोन में आप एक से अधिक Phone Dialling ऐप का इस्तेमाल करते हैं! तब आपको अपना Default Dialing ऐप चुनने के लिए स्मार्टफोन द्वारा यह कहा जाता है। इसका सीधा अर्थ है कि आपके स्मार्टफोन में डायलिंग के लिए आपके द्वारा मल्टीपल ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अगर आप भी अपने Phone में Telegram या अन्य कोई Phone Dialling ऐप इंस्टॉल कर चुके हैं तो आपको यही समस्या देखने को मिलेगी। सेट फोन एज डिफॉल्ट आसान शब्दों में यही है।

Set Phone as Default कैसे ठीक करें या कैसे हटाये?

नोट: अगर आपने Phone के Default Dial Pad के अलावा किसी अन्य ऐप को इंस्टॉल किया है तो उसे तुरंत Uninstall करें। उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाएं।

2. अब “Default Phone App” सर्च करें। उसके बाद क्लिक करके इस सेटिंग में जाएं।

3. अब यहां पर कोई अन्य ऐप Default सेट होगी तो उसको रिमूव करें। फिर Phone (System Default) को सेलेक्ट करें।Go to phone default app

4. अब इसके बाद उस दूसरी थर्ड पार्टी ऐप को Uninstall करें।

5. अब अपना ऑफिशियल डायलिंग ऐप ओपन करें तथा आप देखोगे की आपकी यह समस्या अब खत्म हो चुकी है।

इस प्रकार आप आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही अगर इसके बाद भी समस्या न सुलझे तो फोन को Restart अवश्य करें।

नवीनतम लेख

गूगल मैप पर पेट्रोल पंप कैसे खोजें? CNG, डीजल या पेट्रोल कोई भी

गूगल मैप अब काफी ज्यादा Advanced हो चुका है! आप आसानी से गूगल मैप के माध्यम से पेट्रोल पंप तथा गैस स्टेशन इत्यादि खोज...

2024 के टॉप 10 बेस्ट AI Tools जो बना देंगे आपके काम को और भी आसान

साल 2023 AI के लिए काफी अच्छा साबित रहा है। क्योंकि इस साल ChatGPT तथा गूगल का AI टूल Gemini भी काफी ज्यादा पॉपुलर...

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here