इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें? (सबसे आसान तरीक़ा)

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के पासवर्ड को कितनी भी बार बदल सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें की हर बार नया पासवर्ड मजबूत और सुरक्षित होना चाहिए। और आप अपने पिछले पासवर्ड को ही नया पासवर्ड नहीं बना सकते, आपको कोई यूनिक पासवर्ड बनाना होगा जिसको आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले ना रखा हो।

इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करने के लिए, अपने अकाउंट में लॉगिन करें और Settings में जाकर Change Password ऑप्शन का इस्तेमाल करें। नीचे बताये हुए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड बदल सकते हैं।

इंस्टाग्राम ऐप से इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

1: इसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करें और फिर नीचे दाएं तरफ प्रोफाइल आइकन के ऊपर क्लिक करें।

2: इसके बाद ऊपर तीन लाइंस के ऊपर क्लिक करें। अब पॉप अप स्क्रीन में Settings and privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

3: अब Accounts Center ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर इसके बाद Password and security ऑप्शंस को सेलेक्ट करें।

4: इसके बाद Change password ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सेलेक्ट करें।

5: अब यहां पर सबसे पहले अपना पुराना इंस्टाग्राम पासवर्ड एंटर करें और फिर नीचे के दो इनपुट फील्ड में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए नया पासवर्ड सेट करें।

6: इसके बाद Log Out of Other Devices को सेलेक्ट करके चेंज पासवर्ड बटन पर क्लिक करें।

नोट: यदि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल चुके हो, तो इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो। या फिर Forgot Password ऑप्शन क्लिक करके पासवर्ड रिसेट भी कर सकते हो।

7: अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक्ड ईमेल आईडी के ऊपर एक रिसेट लिंक भेजा जाएगा।

8: इसके लिए अपने मोबाइल में जीमेल एप्लीकेशन ओपन करके इंस्टाग्राम के द्वारा आई गई ईमेल ओपन करें। अब आप रिसेट पासवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।

9: अब आप इंस्टाग्राम के पासवर्ड रीसेट पेज पर डायरेक्ट हो जाएंगे। इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए नया पासवर्ड सेट करें और फिर Reset Password ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।

इस तरह आप मोबाइल एप्लीकेशन से इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। अगर आप लैपटॉप में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हो तो भी प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

यह भी पढ़ें: जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

कंप्यूटर/लैपटॉप पर इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

1: इसके लिए सबसे पहले Instagram.com पर जाएं और फिर अपने मोबाइल नंबर या यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन कर ले।

2: इसके बाद लेफ्ट साइड में प्रोफाइल आइकॉन के ऊपर क्लिक करें और फिर सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें।

3: अब पॉप स्क्रीन में Settings and privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फिर अकाउंट सेंटर ऑप्शन पर क्लिक करें।

4: अब अकाउंट सेटिंग में Password and security ऑप्शन पर क्लिक करके Change password ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सेलेक्ट करें।

5: अब अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। सबसे पहली इनपुट फील्ड में अपने अकाउंट का वर्तमान पासवर्ड एंटर करें और फिर नीचे के इनपुट फील्ड में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए नया पासवर्ड सेट करें।

6: अब Log Out ऑप्शन को सेलेक्ट करके Change Password ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो चुका है। इस तरह कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कैसे करें?

एक मज़बूत पासवर्ड बनाने के लिए कुछ टिप्स

जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल ही रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें की एक मज़बूत पासवर्ड बनाये ताकि आपका अकाउंट सिक्योर एवं सेफ रहे। इन बातों का ध्यान रखें;

  • कम से कम 8 करैक्टर (अक्षर) का पासवर्ड बनाये।
  • अपने पासवर्ड में नंबर, करैक्टर, स्पेशल करैक्टर सभी का कॉम्बिनेशन बनाये।
  • अपना नाम, जन्म तिथि या मोबाइल नंबर जैसा आसान पासवर्ड कभी ना बनाये।
  • आसान पासवर्ड का उदाहरण: Aman, 123456, Hello123
  • मज़बूत पासवर्ड का उदाहरण: AhjdU*56##f, Njud98&&t

अपने पासवर्ड को याद रखने के लिए आप उसको कहीं पर लिख कर रख सकते हैं या फिर पासवर्ड मैनेजर जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलने से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

बिना पुराने पासवर्ड के इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदलें?

यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल चुके हैं तो आप Forgot Password? ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। इसके लिए इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में लॉगिन स्क्रीन पर जाएं और Forgot Password? पर ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अपनी ईमेल, फोन नंबर या यूजरनेम का इस्तेमाल करके एक पासवर्ड रिसेट लिंक/कोड प्राप्त करें, जिसे फॉलो करके आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

क्या Instagram का पासवर्ड बदलने से आईडी लॉगआउट हो जाएगी?

जी हाँ, इंस्टाग्राम अकाउंट पासवर्ड बदलने के बाद दूसरे मोबाइल्स से आईडी लॉग आउट हो जाएगी। आपका अकाउंट केवल उस डिवाइस पर लॉगइन रहेगा जिस पर आपने पासवर्ड बदला है। अन्य सभी डिवाइस से आपका अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा और आपको इसे दोबारा से लॉगइन करना पड़ेगा।

नवीनतम लेख

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here