अब ऑनलाइन मोबाइल से ही कर सकते हैं ट्रेन में खाना ऑर्डर! जानें क्या है प्रक्रिया

जब भी आप Train में सफर करते हैं तो लम्बे सफ़र में भूख काफी ज्यादा लग जाती है। ऐसे में जिन लोगों को ट्रेन में खाना ऑर्डर करना नहीं आता है वह बेचारे भूखे ही रहते हैं।

अगर आप भी उन्हीं में से हैं और इसी के बारे में जानने के लिए इस लेख पर आए हैं! तो इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप समझिंगे की ट्रेन में बैठे बैठे आप अपने फ़ोन से ही ऑनलाइन खाना कैसे ऑर्डर कर सकते हो?

ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के लिए आप ecatering.irctc.co.in वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके साथ ही आप RailRestro, ZoopIndia जैसे ऐप की मदद से भी ट्रेन में खाना ऑर्डर कर पाओगे। इसके इलावा 8102888222 इस व्हाट्सएप नंबर पर मेसेज या कॉल करके भी आप ट्रेन में फ़ूड ऑर्डर कर सकते हो।

IRCTC वेबसाइट से ट्रेन में खाना कैसे ऑर्डर करें?

1. सबसे पहले ecatering.irctc.co.in नामक वेबसाइट पर जाएं।

2. अब यहां पहले आपको अकाउंट बनाना होगा उसके लिए Account पर क्लिक करें। फिर उसके बाद Login पर क्लिक करें।

3. अब अगर आपका पहले से इसपर अकाउंट है तो अपना ईमेल और फोन नंबर डालकर Login करें। अगर नहीं है तो Sign UP पर क्लिक करें।

4. अब यहां पर अपना Name, नंबर तथा Email डालें ओर Create Account पर क्लिक करें।

5. अब आपका अकाउंट बनकर रेडी है। अब ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के लिए Enter PNR to Order में अपना PNR नंबर डालें और फिर submit पर क्लिक करें।

6. आप सर्च करके भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं जिसके लिए Search Box पर क्लिक करें। फिर यहां पर अपनी Train के नेम या स्टेशन के बारे में सर्च करें।

7. अब इसके बाद Boarding Date तथा Boarding Station (जिस तारीख़ और स्टेशन से आपने अपना सफ़र शुरू किया है) उसे सेलेक्ट करें। फिर Find Food पर क्लिक करें।

8. अब जिस स्टेशन पर आपको खाना मंगाना है उसको यहां से सेलेक्ट करें। फिर जिस भी रेस्टोरेंट या आउटलेट से मंगवाना है उसपर क्लिक करें।

9. अब यहां से आपको जो जो मंगाना है जैसे Thali, Delux Thali इत्यादि उसको अपने हिसाब से ऐड करने के लिए Add पर क्लिक करें। फिर अपना PNR नंबर डालें।

10. अब इसके बाद Schedule पर क्लिक करें। फिर पेमेंट मैथड में Cash On Delivery सेलेक्ट करें।

11. इसके बाद आपका खाना ऑर्डर हो चुका है। अब जैसे ही आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी आपको खाना डिलीवर हो जाएगा।

अगर आप इस वेबसाइट से खाना ऑर्डर करने में कोई भी परेशानी आये तो आप Zoop का इस्तेमाल भी कर सकते हो।

Zoop App से ट्रेन में खाना ऑर्डर कैसे करें? (दूसरा तरीका)

1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Zoop एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन कर लें।

2. अब एलाऊ पर क्लिक करके इस ऐप को सभी जरूरी Permission एलाऊ करें। अब ऐप के डैशबोर्ड में आने के बाद Profile पर क्लिक करें।

3. यहां Mobile नंबर एंटर करें फिर Get OTP पर क्लिक करें। ओटीपी से वेरीफाई होने के बाद अपना Full Name, अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस डालकर Save पर क्लिक करके अपनी Profile क्रिएट करें।

4. अब आपको Search By PNR में PNR नंबर डालना है और फिर Submit पर क्लिक करें।

Enter pnr

अगर आपके पास किसी भी कारणवश PNR नंबर नहीं है तो ऐसे में आप Search By Train पर क्लिक करें। फिर यहां अपनी Train Name/Number डालकर Submit पर क्लिक करें।

5. अब इसके बाद आपको उस Train में Food डिलीवर करने वाले कुछ रेस्टोरेंट दिखाई देंगे। आपको जिसकी भी थाली पसंद आती है उसके आगे Order Now पर क्लिक करें। इसके बाद अगर आप कुछ और अपनी थाली के साथ ऐड करना चाहते हैं तो +Add पर क्लिक करें।

6. अब PNR वाले बॉक्स में अपना PNR नंबर एंटर करें। इसके बाद Order पर क्लिक करें और फिर उसके बाद GPay से ऑनलाइन पेमेंट या फिर COD ऑप्शन चुनें और Place Order पर क्लिक करें।

अब आपके चुने हुए स्टेशन पर खाना डिलीवर कर दिया जाएगा।

इस तरह से आप आसानी से अपने फ़ोन से ही ट्रेन में बैठे बैठे खाना ऑर्डर कर सकते हो।

संबंधित प्रश्न

क्या हम जनरल कंपार्टमेंट में खाना ऑर्डर कर सकते हैं?

जी हां, आप आसानी से जनरल कंपार्टमेंट में खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आप Zoop जैसी ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

क्या Train में Zomato से खाना ऑर्डर कर सकते हैं?

जी हां, आप आसानी से Zomato के माध्यम से ट्रेन में खाना ऑर्डर कर पाओगे। लेकिन आप ध्यान रखना है की जिस स्टेशन पर आप खाना ऑर्डर कर रहे हैं वह जोमेटो डिलीवरी उपलब्ध होनी चाहिए।

नवीनतम लेख

मोबाइल पर ऑनलाइन अखबार कैसे पढ़े? फ्री में E Newspaper पढ़ें

आजकल स्मार्टफोन का प्रयोग हर डिजिटल कार्य के लिए हो रहा है। यहां तक की अगर आपके पास इंटरनेट और स्मार्टफोन है तो अब...

गूगल मैप पर पेट्रोल पंप कैसे खोजें? CNG, डीजल या पेट्रोल कोई भी

गूगल मैप अब काफी ज्यादा Advanced हो चुका है! आप आसानी से गूगल मैप के माध्यम से पेट्रोल पंप तथा गैस स्टेशन इत्यादि खोज...

2024 के टॉप 10 बेस्ट AI Tools जो बना देंगे आपके काम को और भी आसान

साल 2023 AI के लिए काफी अच्छा साबित रहा है। क्योंकि इस साल ChatGPT तथा गूगल का AI टूल Gemini भी काफी ज्यादा पॉपुलर...

संबंधित लेख

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here